दिवाली के मौक़े पर हर कोई सेलिब्रेशन के मूड में है, ख़ासतौर से बॉलीवुड में तो दिवाली पार्टीज़ का दौर काफ़ी ज़ोर-शोर से चलता है, लेकिन दिवाली पार्टीज़ से दूर शहनाज़ गिल इन दिनों पहाड़ों की सैर कर रही हैं. नेचर के क़रीब वो अपनी हॉलिडेज़ एंजॉय कर रही हैं.
इसी बीच सना दिवाली के अगले ही दिन भक्ति रस ने डूबी दिखीं. शहनाज़ ने बद्रीनाथ धाम पहुंचकर माथा टेका. सना ने ख़ुद सोशल मीडिया पर मंदिर परिसर से पिक्चर्स शेयर की हैं.
इन तस्वीरों में शहनाज़ ने ब्लू कलर का जैकेट, मफ़लर और मंकी कैप में दिख रही हैं, जिससे ये साफ़ ज़ाहिर है कि वहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है.
फैन्स इन पिक्चर्स पर काफ़ी कमेंट कर रहे हैं सना को शाइनिंग स्टार, क्वीन कहकर बुला रहे हैं, लेकिन इस बीच सना को काफ़ी ट्रोल भी किया जा रहा है क्योंकि जबसे वो उत्तराखंड के ट्रिप पर गई हैं सबको यही लग रहा है कि वो राघव के साथ हैं और सिद्धार्थ शुक्ला को भुला कर सच में मूवऑन कर चुकी हैं.
हालांकि शहनाज़ की फैन फॉलोइंग काफ़ी अच्छी है और लोग उनको बहुत प्यार करते हैं लेकिन कुछ फैन्स ज़्यादा इमोशनल होकर यह उम्मीद करते हैं कि शहनाज़ ज़िंदगी भर सिद्धार्थ की यादों में रहे और आगे ना बढ़े. जबकि ये शहनाज़ की लाइफ है और उनको बेहतर पता है कि उन्हें क्या करना है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो शहनाज़ थैंक यू फॉर कमिंग में नज़र आई थीं और उन्होंने एक सोप ऐड भी एंडोर्स किया है. शहनाज़ ने सलमान खान की फ़िल्म किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड डेब्यू किया था एयर सलमान खान ने ही उनको लाइफ में आगे बढ़ने की सलाह दी थी.
सर्दी-खोकला पळवाथंडी बाधते त्याचे सार्वत्रिक लक्षण दिसून येते, ते म्हणजे सर्दी आणि खोकला. नाक वाहू…
दाक्षिणात्य आणि बॉलिवूड चित्रपट अभिनेत्री तमन्ना भाटिया आजकाल तिच्या व्यावसायिक आयुष्यासोबतच तिच्या लव्ह लाईफमुळे सतत…
मी इन्स्पेक्टर राणे. कांचननगर पोलीस चौकीत मिस्टर रत्नकांत कीर्तीकर यांना पकडलंय… म्हणजे लॉकअपमध्ये आहेत ते,…
Ditch deeper lip shades such as wine and chocolate for vibrant and softer ones that…
प्रिन्स नरुला आणि युविका चौधरी नुकतेच पालक झाले आहेत. या जोडप्याने 19 ऑक्टोबर रोजी बाळाचे…
एक ज़माना था जब लड़का हो या लड़की, कम उम्र में यानी 18-20 साल में…