बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. दोनों अपनी फोटोज़ और वीडियोज़ के ज़रिए फैन्स को अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट्स देते रहते हैं. आज शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा अपने बेटे का बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास अवसर पर उन्होंने अपने लाड़ले वियान को खास सरप्राइज़ दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
दरअसल, उनके बेटे वियान 21 मई यानी आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. शिल्पा और राज के लाड़ले उनसे एक पेट की डिमांड कर रहे थे, जिस पर कपल ने उनसे वादा किया था कि जब वो दस साल के हो जाएंगे तब मम्मी-पापा उन्हें पेट लाकर देंगे. शिल्पा और राज ने अपने बेटे से किया हुआ वादा पूरा किया, लेकिन उन्होंने बेटे के नौवें जन्मदिन पर ही एक प्यारा सा पेट लाकर उन्हें सरप्राइज़ दिया है. शिल्पा ने इस सरप्राइज़ से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो तेज़ी से वायरल हो रहा है.
शिल्पा ने जो वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, उसमें वो अपनी गोद में ब्लैक कलर के फरी डॉग को लिए नज़र आ रही हैं और उनके साथ उनके पति राज कुंद्रा भी मौजूद हैं. दोनों चुपके से वियान के कमरे में आते हैं और अपने बेटे से आंखें बंद करने को कहते हैं. जैसे ही वियान अपनी आंखें बंद करते हैं, शिल्पा फरी डॉग को उनकी गोद में रख देती हैं, जिसे देख वियान बेहद खुश हो जाते हैं. बर्थडे सरप्राइज़ देने के बाद शिल्पा अपने बेटे पर प्यार लुटाती दिख रही हैं.
इस वीडियो के साथ शिल्पा ने कैप्शन लिखा है- ‘मिलिए हमारे परिवार के नए सदस्य ट्रफल से. वियान मुझसे एक पेट लाने की डिमांड कर रहा था और मैंने उससे प्रॉमिस किया था कि जब उनका 10वां बर्थडे आएगा तब मैं उसे पेट लाकर दूंगी, लेकिन वो अब अपने पेट ट्रफल की देखभाल भी कर सकता है. उसकी डिमांड एक साल पहले ही पूरी हो गई है, वह कितना अच्छा बेटा है. हैप्पी बर्थडे मेरी जान.’
इसके अलावा शिल्पा ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसके साथ एक्ट्रेस ने लंबे-चौड़े कैप्शन में लिखा है- ‘यहां कहने के लिए बहुत कुछ है, बहुत काम करना है… आप बहुत तेज़ी से बड़े हो रहे हैं, अभी तुम्हें गले लगाकर भी नहीं हुआ है. यह वीडियो तब का है जब आप 4 साल के थे. हम जानते हैं कि आपका जन्मदिन आपके लिए कितना मायने रखता है और आप इसके लिए कैसे तत्पर होंगे. मुझे संवेदनशील, दयालु और प्यार करने वाले लड़के पर इतना गर्व है कि आप बड़े हो रहे हैं.’
‘आपने कोविड-19 से इतनी बहादुरी से लड़ाई लड़ी, आप अपनी वर्चुअल क्लासेस को लेकर उतने ही उत्साहित नज़र आए, जितना आप स्कूल जाने को लेकर थे. आप समझ गए हैं कि हमेशा मास्क पहनना और बाहरी लोगों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना कितना ज़रूरी है. आपने बिना किसी शिकायत या नखरे के न केवल नए सामान्य के तालमेल बिठाया है, बल्कि इतनी खूबसूरती से एक बड़े भाई की भूमिका भी निभाई है. तारीफ करनी होगी कि आपने इसे अपने सेंस ऑफ ह्यूमर और परिपक्वता के साथ कितनी खूबसूरती से किया है. इस लॉकडाउन ने आपको इतनी जल्दी ज़िम्मेदार बना दिया है. कहना होगा, मैं एक प्राउड मदर हूं. 9वां जन्मदिन मुबारक हो, मेरे प्यार बच्चे वियान राज.’
वहीं राज कुंद्रा ने भी अपने बेटे के जन्मदिन पर फोटोज़ का एक वीडियो शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- ‘हैप्पी बर्थडे बेटा, मेरे रॉकस्टार और मेरे दिल की धड़कन.’
गौरतलब है कि कुछ समय पहले शिल्पा शेट्टी और उनकी फैमिली कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गई थी, जिसकी जानकारी खुद शिल्पा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए फैन्स को दी थी. बता दें कि शिल्पा शेट्टी ने बिजनेसमैन राज कुंद्रा संग साल 2009 में शादी की थी. कपल के दो बच्चे हैं वियान और समीशा. कपल अक्सर अपने दोनों बच्चों की झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.
‘मेट्रो इन दिनों’ में सारा अली खान पहली बार आदित्य रॉय कपूर के साथ स्क्रीन…
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) जल्दी ही पैरेंट्स बनने वाले हैं.…
'अर्थ', 'कर्ज' आणि 'बसेरा' यांसारख्या दिग्गज चित्रपटांचा नायक राज किरण गेल्या अनेक वर्षांपासून बेपत्ता आहे.…
सई ताम्हणकरने अनेक हिंदी आणि मराठी चित्रपटांमध्ये काम केलं आहे. सध्या सई ताम्हणकर आगामी नवीन…
पीच जिसे आडू कहते हैं, सेहत के लिए बेहद फ़ायदेमंद है. इसमें फाइबर, मिनरल्स व…
बॉलीवूडचा भाईजान सलमान खानची गेल्या काही दिवसांपासून तब्येत ठीक नसून त्याच्यावर शस्त्रक्रिया करण्यात आली आहे.…