सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) कितनी फिटनेस फ्रीक हैं, ये तो हम सभी जानते हैं, लेकिन कुछ नया करने के लिए किसी तरह का रिस्क लेने वाली बात हो तो भी वो पीछे नहीं हटती हैं. आज तक तो आप शिल्पा के वर्कआउट के वीडियोज देखते रहे हैं, लेकिन अब जो उनका वीडियो वायरल हो रहा है, वो तो सबसे हट के और काफी ज्यादा दिलचस्प है, जिसकी वजह से कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उनकी तारीफ करने में लगे हैं, तो बुराई करने वालों की भी कोई कमी नहीं है.
इन दिनों शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें वो जिम में वर्कआउट करती नज़र आ रही हैं. वीडियो के शुरुआत में वो बैकसाइड से अपने बालों को बांधती दिख रही हैं, दरअसल वो इसके ज़रिये अपने नए और यूनिक हेयरस्टाइल को दिखा रही हैं, जो वाकई में काफी यूनिक है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शिल्पा ने अपने बाल के पीछे से नीचे वाले पार्ट को पूरी तरह से निकाल दिया है. देखें एक्ट्रेस का वो वायरल वीडियो –
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का ये यूनिक हेयरस्टाइल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख फैंस की हैरानी का ठिकाना नहीं है. एक्ट्रेस ने अपने इस नए हेयरकट को नाम दिया है अंडरकट बज. शिल्पा का कहना है कि इस हेयरकट की वजह से वो जीवंत महसूस कर रही हैं.
वीडियो में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) काफी ज्यादा खुश नज़र आ रही हैं और काफी ज्यादा एनरजेटिक भी. इस वीडियो के वायरल होने पर कुछ सोशल मीडिया यूज़र एक्ट्रेस के गट्स की तारीफ कर रहे हैं, तो कई ऐसे हैं जो उन्हें अपने ट्रोलिंग का शिकार बना रहे हैं. लोग एक्ट्रेस के इस नए अंदाज़ का मज़ाक बनाने में लगे हैं.
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के इस वीडियो पर एक यूज़र ने कमेंट किया है, “यह अच्छा नहीं लग रहा है” तो वहीं किसी ने लिखा है, “लगता है सदमा लग गया है” इनके अलावा कुछ ऐसे भी हैं, जो राज कुंद्रा को लेकर शिल्पा से सवाल कर रहे हैं. वैसे बॉलीवुड के सेलेब्स को भी शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का ये यूनिक हेयरस्टाइल काफी अच्छा लग रहा है. वैसे आपका शिल्पा के इस नए हेयर स्टाइल को लेकर क्या ख्याल है, हमें कमेंट कर जरूर बताएं.
कमरे में केसरिया किरणों के शुभागमन से पता चला कि रात बीत चुकी है. रातभर…
हिमेश रेशमियाचे वडील आणि प्रसिद्ध संगीत दिग्दर्शक विपिन रेशमिया यांचे निधन झाले आहे. ते 87…
कॉमेडीचा बादशाह कपिल शर्मा त्याच्या विनोदबुद्धीने आणि कॉमिक टायमिंगने लोकांना हसवतो. आता लवकरच कपिल शर्मा…
वहिनीमामी सर्वांचे लाडकोड पुरवायची. वाढदिवस अगत्याने साजरे करायची. जितक्या आस्थेने आपल्या नातेवाईकांची देखभाल करायची तितक्याच…
आई झाल्यापासून दीपिका पदुकोण आनंदी झाली आहे. या महिन्याच्या सुरुवातीला अभिनेत्रीने एका मुलीला जन्म दिला…
बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेस पर दूसरों का घर तोड़कर अपना घर बसाने का आरोप लग…