Categories: FILMTVEntertainment

वायरल हुआ शिल्पा शेट्टी का यूनिक हेयरकट, नहीं देखा होगा पहले ऐसा (Shilpa Shetty’s Unique Haircut Went Viral, Would Not Have Seen This Before)

सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) कितनी फिटनेस फ्रीक हैं, ये तो हम सभी जानते हैं, लेकिन कुछ नया करने के लिए किसी तरह का रिस्क लेने वाली बात हो तो भी वो पीछे नहीं हटती हैं. आज तक तो आप शिल्पा के वर्कआउट के वीडियोज देखते रहे हैं, लेकिन अब जो उनका वीडियो वायरल हो रहा है, वो तो सबसे हट के और काफी ज्यादा दिलचस्प है, जिसकी वजह से कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उनकी तारीफ करने में लगे हैं, तो बुराई करने वालों की भी कोई कमी नहीं है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

इन दिनों शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें वो जिम में वर्कआउट करती नज़र आ रही हैं. वीडियो के शुरुआत में वो बैकसाइड से अपने बालों को बांधती दिख रही हैं, दरअसल वो इसके ज़रिये अपने नए और यूनिक हेयरस्टाइल को दिखा रही हैं, जो वाकई में काफी यूनिक है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शिल्पा ने अपने बाल के पीछे से नीचे वाले पार्ट को पूरी तरह से निकाल दिया है. देखें एक्ट्रेस का वो वायरल वीडियो –

ये भी पढ़ें: OMG: तो क्या राज कुंद्रा को डिवॉर्स देंगी शिल्पा शेट्टी? जानें क्या है पूरा मामला (OMG: So Will Shilpa Shetty Give Divorce To Raj Kundra? Know What Is The Whole Matter)

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का ये यूनिक हेयरस्टाइल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख फैंस की हैरानी का ठिकाना नहीं है. एक्ट्रेस ने अपने इस नए हेयरकट को नाम दिया है अंडरकट बज. शिल्पा का कहना है कि इस हेयरकट की वजह से वो जीवंत महसूस कर रही हैं.

ये भी पढ़ें: करोड़ों की अंगूठी और बुर्ज खलीफा में अपार्टमेंट, शिल्पा शेट्टी को राज ने दिए कई कीमती तोहफे (Ring Of Crores And Apartment In Burj Khalifa, Raj Gave Many Valuable Gifts To Shilpa Shetty)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

वीडियो में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) काफी ज्यादा खुश नज़र आ रही हैं और काफी ज्यादा एनरजेटिक भी. इस वीडियो के वायरल होने पर कुछ सोशल मीडिया यूज़र एक्ट्रेस के गट्स की तारीफ कर रहे हैं, तो कई ऐसे हैं जो उन्हें अपने ट्रोलिंग का शिकार बना रहे हैं. लोग एक्ट्रेस के इस नए अंदाज़ का मज़ाक बनाने में लगे हैं.

ये भी पढ़ें: दिलचस्प है शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की लव स्टोरी, सुनें खुद शिल्पा की जुबानी (Interesting Love Story Of Shilpa Shetty And Raj Kundra, Listen To Shilpa Herself)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के इस वीडियो पर एक यूज़र ने कमेंट किया है, “यह अच्छा नहीं लग रहा है” तो वहीं किसी ने लिखा है, “लगता है सदमा लग गया है” इनके अलावा कुछ ऐसे भी हैं, जो राज कुंद्रा को लेकर शिल्पा से सवाल कर रहे हैं. वैसे बॉलीवुड के सेलेब्स को भी शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का ये यूनिक हेयरस्टाइल काफी अच्छा लग रहा है. वैसे आपका शिल्पा के इस नए हेयर स्टाइल को लेकर क्या ख्याल है, हमें कमेंट कर जरूर बताएं.

Khushbu Singh

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः द डिप्लोमैट- भारतीय डिप्लोमैसी को सलाम… (Movie Review- The Diplomat)

“कूटनीति एक ऐसा मैदान है, जहां शब्दों की ताक़त हथियारों से ज़्यादा होती है...” वाक़ई…

March 15, 2025

आमिर खानने कसं लपवलं त्याचं तिसरं अफेअर, स्वत:च केला खुलासा (How Aamir Khan Hidden New Love Story With Gauri Spratt)

बॉलिवूडचा मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खानने नुकताच त्याचा ६० वा वाढदिवस साजरा केला, त्यानिमित्त त्याने तिसऱ्यांदा…

March 15, 2025

पहला अफेयर- रेत के आंसू (Love Story- Ret Ke Aansu)

“तुम सूखे पत्तों की तरह हो शिल्पी और मैं एक बेजान ठूंठ की तरह! नहीं…

March 15, 2025

ये रे ये रे पैसा ३ ची घोषणा, महाराष्ट्राची हास्यजत्रामधली दिसणार स्टारकास्ट (Yeh Re Yeh Re Paisa 3 announced, Maharashtrachi Hasyajatra star cast will be seen in Movie)

ये रे ये रे पैसा ३ अखेर येत आहे. दोन ब्लॉकबस्टर चित्रपटांनंतर, हिट मराठी कॉमेडी…

March 15, 2025

कहानी- मार्केटिंग (Short Story- Marketing)

“मार्केटिंग! यानी जो दिखता है, वही बिकता है. मैं क्या कोई प्रोडक्ट हूं?” रजतजी ग़ुस्सा…

March 15, 2025
© Merisaheli