Categories: FILMTVEntertainment

वायरल हुआ शिल्पा शेट्टी का यूनिक हेयरकट, नहीं देखा होगा पहले ऐसा (Shilpa Shetty’s Unique Haircut Went Viral, Would Not Have Seen This Before)

सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) कितनी फिटनेस फ्रीक हैं, ये तो हम सभी जानते हैं, लेकिन कुछ नया करने के लिए किसी तरह का रिस्क लेने वाली बात हो तो भी वो पीछे नहीं हटती हैं. आज तक तो आप शिल्पा के वर्कआउट के वीडियोज देखते रहे हैं, लेकिन अब जो उनका वीडियो वायरल हो रहा है, वो तो सबसे हट के और काफी ज्यादा दिलचस्प है, जिसकी वजह से कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उनकी तारीफ करने में लगे हैं, तो बुराई करने वालों की भी कोई कमी नहीं है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

इन दिनों शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें वो जिम में वर्कआउट करती नज़र आ रही हैं. वीडियो के शुरुआत में वो बैकसाइड से अपने बालों को बांधती दिख रही हैं, दरअसल वो इसके ज़रिये अपने नए और यूनिक हेयरस्टाइल को दिखा रही हैं, जो वाकई में काफी यूनिक है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शिल्पा ने अपने बाल के पीछे से नीचे वाले पार्ट को पूरी तरह से निकाल दिया है. देखें एक्ट्रेस का वो वायरल वीडियो –

ये भी पढ़ें: OMG: तो क्या राज कुंद्रा को डिवॉर्स देंगी शिल्पा शेट्टी? जानें क्या है पूरा मामला (OMG: So Will Shilpa Shetty Give Divorce To Raj Kundra? Know What Is The Whole Matter)

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का ये यूनिक हेयरस्टाइल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख फैंस की हैरानी का ठिकाना नहीं है. एक्ट्रेस ने अपने इस नए हेयरकट को नाम दिया है अंडरकट बज. शिल्पा का कहना है कि इस हेयरकट की वजह से वो जीवंत महसूस कर रही हैं.

ये भी पढ़ें: करोड़ों की अंगूठी और बुर्ज खलीफा में अपार्टमेंट, शिल्पा शेट्टी को राज ने दिए कई कीमती तोहफे (Ring Of Crores And Apartment In Burj Khalifa, Raj Gave Many Valuable Gifts To Shilpa Shetty)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

वीडियो में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) काफी ज्यादा खुश नज़र आ रही हैं और काफी ज्यादा एनरजेटिक भी. इस वीडियो के वायरल होने पर कुछ सोशल मीडिया यूज़र एक्ट्रेस के गट्स की तारीफ कर रहे हैं, तो कई ऐसे हैं जो उन्हें अपने ट्रोलिंग का शिकार बना रहे हैं. लोग एक्ट्रेस के इस नए अंदाज़ का मज़ाक बनाने में लगे हैं.

ये भी पढ़ें: दिलचस्प है शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की लव स्टोरी, सुनें खुद शिल्पा की जुबानी (Interesting Love Story Of Shilpa Shetty And Raj Kundra, Listen To Shilpa Herself)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के इस वीडियो पर एक यूज़र ने कमेंट किया है, “यह अच्छा नहीं लग रहा है” तो वहीं किसी ने लिखा है, “लगता है सदमा लग गया है” इनके अलावा कुछ ऐसे भी हैं, जो राज कुंद्रा को लेकर शिल्पा से सवाल कर रहे हैं. वैसे बॉलीवुड के सेलेब्स को भी शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का ये यूनिक हेयरस्टाइल काफी अच्छा लग रहा है. वैसे आपका शिल्पा के इस नए हेयर स्टाइल को लेकर क्या ख्याल है, हमें कमेंट कर जरूर बताएं.

Khushbu Singh

Recent Posts

कहानी- यादगार हनीमून..  (Short Story- Yadgar Honeymoon)

कमरे में केसरिया किरणों के शुभागमन से पता चला कि रात बीत चुकी है. रातभर…

September 19, 2024

हिमेश रशेमियाच्या वडीलांचे छत्र हरपले, वयाच्या ८७ व्या वर्षी अखेरचा श्वास ( Himesh Reshammiya Father Vipin Passes Away At The Age Of 87 )

हिमेश रेशमियाचे वडील आणि प्रसिद्ध संगीत दिग्दर्शक विपिन रेशमिया यांचे निधन झाले आहे. ते 87…

September 19, 2024

रणबीरच्या आयुष्यातील दुसऱ्या स्त्रीला पाहिल्यानंतर आलियाला बसला धक्का (The Great Indian Kapil Show New Promo Alia Bhatt Meets Ranbir Kapoor Ex-Girlfriend On Show)

कॉमेडीचा बादशाह कपिल शर्मा त्याच्या विनोदबुद्धीने आणि कॉमिक टायमिंगने लोकांना हसवतो. आता लवकरच कपिल शर्मा…

September 19, 2024

आरंभाचा अंत (Short Story: Arambhacha Anta)

वहिनीमामी सर्वांचे लाडकोड पुरवायची. वाढदिवस अगत्याने साजरे करायची. जितक्या आस्थेने आपल्या नातेवाईकांची देखभाल करायची तितक्याच…

September 19, 2024

आई होताच दीपिकाने सासरच्या घराशेजारी खरेदी केले नवे घर, किंमत माहितीये?(Deepika Padukone Buys New Luxurious Flat Which is Close To Sasural Just After Welcoming Baby Girl)

आई झाल्यापासून दीपिका पदुकोण आनंदी झाली आहे. या महिन्याच्या सुरुवातीला अभिनेत्रीने एका मुलीला जन्म दिला…

September 19, 2024
© Merisaheli