छोटे पर्दे के मोस्ट पॉपुलर एक्टर शोएब इब्राहिम ( shoaib ibrahim) को बिग बॉस-18 (Big Boss-18) में जाने का ऑफर मिला था, लेकिन एक्टर ने बिग बॉस के घर में एंट्री करने से मना कर दिया. और अब शोएब ने इस कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी में न आने की वजह बताई है.
टीवी के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस के घर में कई सेलेब्स आना चाहते हैं, लेकिन कुछ स्टार्स ऐसे भी जिन्होंने बिग बॉस के घर में एंट्री करने के ऑफर को ठुकरा दिया.
टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम इन स्टार्स में से एक हैं जिन्होंने बिग बॉस 18 के ऑफर को ठुकरा दिया.
असल शोएब इब्राहिम ने अपने इंस्टाग्राम पर सवाल जवाब का एक सेशन होस्ट किया था. इस सेशन में एक्टर के फैन्स ने उनसे कई सवाल पूछे. सवाल जवाब के इस सेशन में एक फैन ने उनसे बिग बॉस18 में न आने की वजह की वजह पूछी.
टीवी शो बिग बॉस के बारे में बात करते हुए कहा- अब तो ऐसा लगता है कि जैसे इस शो में या तो किसी पर अधिक एहसान किया जाता हैं या बहुत ज्यादा अपमानित किया जाता हैं. ऐसा लगता है कि पर्सनैलिटी नहीं दिख रही. क्योंकि कंटेंट ज्यादा होगा.
फैंस की जानकारी के लिए बता दें कि शोएब की पत्नी दीपिका कक्कड़ भी बिग बॉस -12 की विनर रह चुकी हैं.
ये धड़कनें भी अजीब हैंकभी-कभी बेवजह धड़कती हैंसांस लेने के लिएदिल पूछता हैजब तुम नहीं…
राजेश मां की बातें सुन कर आश्चर्य एवं आक्रोश से कह उठा, "मां, कई वर्षो…
स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अपनी फिल्मों को लेकर कम और विवादों को लेकर ज्यादा सुर्खियों…
अभिनेत्री परिणीती चोप्राचं गेल्यावर्षी २४ सप्टेंबरला आम आदमी पक्षाचे खासदार राघव चड्ढा यांच्याबरोबर लग्न झालं.…
टेलिव्हिजनचा सर्वात लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चष्मा' हा बऱ्याच काळापासून सर्वांचा आवडता शो…
ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर' (Gadar) में सनी देओल (Sunny Deol) द्वारा निभाए गए तारा सिंह (Tara…