Others

शॉर्ट हाइट वाले ना करें ये  फैशन मिस्टेक्स (Short Height People Should Not Make These Fashion Mistakes)

अगर आपकी हाइट कम है और आप शॉपिंग करते समय अक्सर कंफ्यूज़ हो जाती हैं कि क्या यह मुझ पर अच्छा लगेगा या नहीं. बस इसी कशमकश के चलते आप कुछ ऐसे मिस्टेक कर देती हैं, जो फैशन डिजास्टर बन जाती है.

हम बात करने वाले हैं उन फैशन ट्रेंड्स के बारे में, जो कम हाइट वाली लड़कियों पर सूट नहीं करते हैं, बल्कि कुछ ऐसे फैशन ट्रेंड्स हैं, जिन्हें फॉलो करके आपकी हाइट और भी शॉर्ट लग सकती है, इसलिए इन फैशन ट्रेंड्स को फॉलो करने से बचना चाहिए.

ब्रॉड प्रिंट्स और पोल्का डॉट्स अवॉयड करें
बड़े प्रिंट और पोल्का डॉट्स हमेशा ही फैशन में रहते हैं. बड़े प्रिंट में फ्लावरी प्रिंट समर में ख़ूब चलता है, लेकिन अगर आपकी हाइट कम है, तो आप इन्हें ना पहनें. फिर ये प्रिंट चाहे साड़ी में हों, सूट में या फिर वेस्टर्न ड्रेस में हों. वजह यह है कि ये प्रिंट इतने बड़े और आई कैची होते हैं कि आपकी हाइट को और भी ज़्यादा दबा देते हैं, क्योंकि पूरा फोकस इन प्रिंट्स पर हो जाता है.

मल्टीपल लेयर्स को अवॉयड करें
बहुत ज़्यादा लेयर्स वाले कपड़े बहुत हैवी हो जाते हैं और हाइट को कम दिखाते हैं. मल्टीपल फ्रिल वाले कपड़े भी हाइट को कम दिखाते हैं. अगर आपको लेयरिंग पसंद है, तो आप मोनोक्रोम लुक ट्राई कर सकते हैं. यह हाइट को थोड़ा लंबा दिखाता है.

बूट्स भी सोच-समझकर पहनें
ड्रेस चाहे कोई भी पहनें, लेकिन उसके साथ थाई हाई या नी लेंथ बूट्स सही चॉइस नहीं हैं, क्योंकि ये आपकी हाइट को और भी छोटा दिखाएंगे. इनकी जगह आपके लिए एंकल लेंथ बूट्स परफेक्ट ऑप्शन्स हैं. यह हर ड्रेस पर अच्छे लगते हैं.


यह भी पढ़ें: फेस्टिवल फैशन ट्रेंड्स: स्टाइल में रहने का… (Festival Fashion Trends: Be Stylish)

स्ट्राइप पैटर्न वाले ड्रेस न पहनें
स्ट्राइप पैटर्न वाले टॉप में बने डिज़ाइन को स्टाइल करके आप छोटी नज़र आएंगी. इसमें आप न ही बड़ा पैटर्न ट्राई करें और न ही छोटा. इसकी जगह बिना स्ट्राइप वाली ड्रेस पहनें. ये आपके लुक को परफेक्ट बनाएगा और आप शॉर्ट भी नहीं दिखेंगी.

को-ऑर्ड सेट्स आपके लिए नहीं हैं
आजकल फैशन में को-ऑर्ड सेट्स बहुत पहने जा रहे हैं. कोई पार्टी हो, ऑफिस वेयर हो या फिर यूं ही आउटिंग पर जाना हो, हर जगह को-ऑर्ड सेट्स पहने जा रहे हैं, लेकिन अगर हाइट कम है, तो ये ठीक नहीं रहेंगे. इससे हाइट और भी कम लगेगी.

चूड़ीदार बेस्ट ऑप्शन रहेगा
कुर्ते के साथ हम अक्सर सलवार, पटियाला, पलाजो या धोती पहन लेते हैं. ये देखने में अच्छे तो बहुत लगते हैं, लेकिन इनमें हम शॉर्ट लगते हैं. इसलिए ध्यान रखें जब भी कुर्ता पहनें, तो कोशिश करें उसके साथ चूड़ीदार पहनें. इससे आप लंबी दिखेंगी.

लो वेस्ट जींस ना पहनें
लो वेस्ट जींस में पैर और भी छोटे दिखते हैं. इसकी बजाय आप हाई वेस्ट की जींस पहनें, इससे आपके पैर और कद लंबा नज़र आएगा. इन्हें आप क्रॉप टॉप या फॉर्मल शर्ट के साथ पहन सकती हैं. साथ ही आप ओवरसाइज़ जींस पहनने से भी बचें.


यह भी पढ़ें: मॉनसून फ़ैशन गाइड: भीगे मौसम में भी ऐसे दिखें स्टाइलिश… (Monsoon Fashion Trends: Smart Tips To Look Stylish This Monsoon)

मिडी लेंथ स्कर्ट
लॉन्ग मिडी पहनने से पैर और भी छोटे लगेंगे, इसलिए पहनना ही है, तो शॉर्ट लेंथ स्कर्ट पहनें. इससे आप लंबी लगेंगी और साथ ही कोई भी टॉप या फिटेड शर्ट पहनें. ये अच्छा लगेगा.

राउंड टो हील्स वाले फुटवेयर से दूर रहें
ये फुटवेयर दिखने में बहुत अच्छे लगते हैं, इसलिए हर कोई इन्हें लेना चाहता है. लेकिन राउंड टो हील्स वाले फुटवेयर पहनने से बचें. इससे आपके पैर छोटे दिखेंगे, बल्कि शॉर्ट हाइट की लड़कियों को प्वॉइंटेड टो हील्स पहननी चाहिए. ये आपको स्टाइलिश लुक भी देगी और आप लंबी भी दिखेंगी. 

ज़्यादा बड़ा बैग अच्छा नहीं लगेगा
ओवरसाइज़ बैग उन लोगों के लिए काफ़ी अच्छा माना जाता है, जो अपने साथ बहुत सारा सामान कैरी करते हैं. लेकिन अगर आपकी हाइट कम है, तो ओवरसाइज़ बैग आपके ऊपर सूट नहीं करेगा. ऐसे में ज़रूरी है कि आप छोटे या मीडियम साइज़ के बैग ही कैरी करें, जो आपके पूरे लुक और बॉडी फ्रेम को निखारेगा. 

लूज़ कपडे ना पहनें
गर्मी के कारण हम सभी को अक्सर ढीले-ढाले कपड़े पहनना अच्छा लगता है, क्योंकि इनमें गर्मी कम लगती है. लेकिन आप ऐसा ना करें, क्योंकि इसको स्टाइल करने के बाद आपकी हाइट कम लगेगी. इसलिए अपने साइज़ के हिसाब से ही टॉप को चूज करें, वही आपके ऊपर अच्छा लगेगा.

टॉल ओर स्टाइलिश दिखने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो
हेयर स्टाइल भी हो कुछ ख़ास छोटी हाइट वाली लड़कियों को लंबे बाल नहीं रखने चाहिए. आप मिड साइज़ हेयर कट लें या छोटे बाल रखें. इस तरह का हेयर कट आपके नेक लाइन को हाइलाइट करता है और आपका लुक अधिक आकर्षक लगता है.

कैसी टी-शर्ट पहनें?
टी-शर्ट में आप गहरे, वी नेक वाली शर्ट, टी-शर्ट और ड्रेस पहनें, क्योंकि इससे आपकी गर्दन लंबी नज़र आएगी. डीप नेक आप पर अच्छा लगेगा.

कलर भी कुछ ऐसे चुनें
डार्क ग्रीन, ब्लू, रेड या फिर ब्लैक कलर के ही कपड़ों का चयन करें. डार्क कलर के कपड़े आपकी हाइट को तो लंबा दिखाएंगे ही, इससे आपका लुक ओर भी ब्यूटीफुल हो जाएगा.


यह भी पढ़ें: थाई हाई स्लिट ड्रेस का है फैशन, आप भी सारा, अनन्या, कंगना, जाह्नवी और कियारा की तरह ड्रेस पहनकर फ्लॉन्ट कर सकती हैं अपने टोंड लेग्स! (Slay The Slit And Wear The Trend: B Town Divas Showing How To Slay In Thigh High Slit Dress)

स्मार्ट स्टाइलिंग ट्रिक्स

  • बैगी ड्रेसेस के साथ कुछ फिटेड ज़रूर पहनें. ज़्यादा लूज ड्रेस ना पहनें.
  • जींस या पैंट की लंबाई इतनी ज़्यादा हो कि आपके फुटवेयर कवर हो जाएं. कवर हुए फुटवेयर आपके पैरों को लंबा दिखाएंगे.
  • साड़ी के साथ वी नेक ब्लाउज़ पहनें और फुटवेयर में वेजेस कैरी करें.
  • आप पर फुल स्लीव्स वाली ड्रेस अच्छी नहीं लगेंगी. ऐसे में आप शॉर्ट स्लीव या स्लीवलेस ड्रेस पहन सकती हैं.
  • एक जैसे कलर के कपड़े पहनना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. अगर टॉप और बॉटम दोनों ही एक रंग के हों, तो हाइट लंबी नज़र आती है.
  • स़िर्फ हाई वेस्ट जींस ही नहीं हाई वेस्ट स्कर्ट्स भी पहनें. इसमें आप और अधिक लंबी और कॉन्फिडेंट नज़र आएंगी. वैसे भी लो वेस्ट में कंफर्ट लेवल कम होता है.
  • अगर आप ऐसे कपड़े पहनती हैं, जिसमें काफ़ी सारे रंग हैं, तो इससे आपकी हाइट और कम लगेगी. इसलिए कोशिश करें कि प्लेन ड्रेसेस पहनें, ताकि आपका कद लंबा नज़र आए.

– शिखा जैन

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का कलरएसेंस कॉस्मेटिक्स का गिफ्ट वाउचर.

Usha Gupta

Recent Posts

शॉपिंग को लेकर जागरूक हुई है महिलाएं (Women Have Become Aware About Shopping)

 अक्सर महिलाओं को शॉपहोलिक या शॉपिंग का दीवाना बताया जाता है. महिलाओं की बेतहाशा शॉपिंग…

October 3, 2024

आनंद दिघेंनंतर आणखी एका राजकीय नेत्यावर येतोय बायोपिक (Aniket Vishwasrao Lead Role Ganpatrao Deshmukh Biopic Karmayogi Abasaheb)

मराठी सिनेसृष्टीत सध्या बायोपिकचं पीक आलं आहे. ठाण्याचा ‘‘ढाण्या वाघ’’ आनंद दिघे यांच्या आयुष्यावर आधारित…

October 3, 2024

अभिनेते अजिंक्य देव यांच्या उपस्थितीत आंतरराष्ट्रीय ज्येष्ठ व्यक्ती दिन साजरा (On The Occasion Of World Elderly Day, Actor Ajinkya Dev Graced The Adhata’s Annual Day Celebrations)

ज्येष्ठ नागरिकांच्या मानसिक आणि सामाजिक कल्याणमध्ये सुधारणा व्हावी यासाठी कार्यरत असलेली, मुंबई-स्थित स्वयंसेवी संस्था, अधाता…

October 3, 2024

ग्रँड सेलिब्रेशनमध्ये बिग बॉसने वाढवलं अंकिता अन् डीपी दादाचं मनोधैर्य (Bigg Boss Marathi 5 Update Ankita Walavalkar And Dhananjay Powar Av Episode )

‘बिग बॉस मराठी’च्या पाचव्या सीझनमध्ये आता ग्रँड फिनालेच्या काऊंटडाऊनला सुरुवात झाली आहे. सध्या घरात एकूण…

October 3, 2024

कहानी-  मुखौटे के अंदर (Short Story- Mukhaute Ke Andar)

"अब तो हम शान से कहेंगे कि लेखिका हीरा चंद्रा को हम बहुत अच्छी तरह…

October 3, 2024
© Merisaheli