पौराणिक कथा- दुर्योधन का विश्वास… (Short Story- Duryodhana Ka Vishwas…)

सहदेव के सामने आने पर दुर्योधन ने विनय पूर्वक कहा, “युद्ध तो अब निश्चित हो चुका है. तुम तो त्रिकालदर्शी हो, अतः मैं तुमसे युद्ध शुरू करने का मुहूर्त पूछने आया हूं.”
यह सुन कर कर्ण और दुशासन क्रोध से भर उठे. उन्होंने दुर्योधन को रोकने का प्रयास करते हुए कहा, “भाई तुम किस तरह विश्वास कर सकते हो कि हमारा दुश्मन होने के नाते सहदेव हमें ग़लत मुहूर्त नहीं बताएगा?”

जब दुर्योधन युद्ध शुरु करने का मुहूर्त निकलवाने सहदेव के पास गए...

कौरव और पांडव के बीच युद्ध होना निश्चित हो चुका था. कुरुक्षेत्र के मैदान में शिविर लग चुके थे कि दुर्योधन, पांडव शिविर की ओर जाते दिखाई दिए. कर्ण और दुशासन ने दुर्योधन को अकेले पांडव शिविर की ओर बढ़ते देखा, तो वह भी अपने-अपने अस्त्र उठा कर उसके पीछे चल पड़े.
उधर दुर्योधन को आता देख अर्जुन और भीम भी चौकन्ने हो गए और अपने-अपने शस्त्रों की ओर बढ़े. पर युधिष्ठिर ने उन्हें शांत चित रह कर प्रतीक्षा करने को कहा.


यह भी पढ़ें: चेहरे पर न बांधें अहंकार की पट्टी (Signs Of An Arrogant Person)

दुर्योधन ने वहां पहुंच कर बताया कि वह सहदेव से परामर्श लेने आए हैं.
सहदेव के सामने आने पर दुर्योधन ने विनय पूर्वक कहा, “युद्ध तो अब निश्चित हो चुका है. तुम तो त्रिकालदर्शी हो, अतः मैं तुमसे युद्ध शुरू करने का मुहूर्त पूछने आया हूं.”
यह सुन कर कर्ण और दुशासन क्रोध से भर उठे. उन्होंने दुर्योधन को रोकने का प्रयास करते हुए कहा, “भाई तुम किस तरह विश्वास कर सकते हो कि हमारा दुश्मन होने के नाते सहदेव हमें ग़लत मुहूर्त नहीं बताएगा?”


यह भी पढ़ें: ग़ुस्सा कम करने और मन शांत करने के आसान उपाय (Anger Management: How To Deal With Anger)

परन्तु दुर्योधन को पूरा विश्वास था कि सहदेव छल नहीं करेगा.
हुआ भी ऐसा ही.
सहदेव चाहता तो अपने पक्ष के हित में होने वाला मुहूर्त बता सकता था, परन्तु उसने ऐसा नहीं किया. सहदेव ने मुहूर्त ऐसा बताया जब ग्रह और नक्षत्र न पांडवों के लिए फलदाई थे, न कौरवों के.
ताकि युद्ध का जो निर्णय हो, वह उनके अपने बाहुबल पर ही हो.
सहदेव के बताए मुहूर्त के अनुसार ही युद्ध शुरू किया गया था.

– उषा वधवा

अधिक कहानियां/शॉर्ट स्टोरीज़ के लिए यहां क्लिक करें – SHORT STORIES

Photo Courtesy: Freepik

डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारे सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट.

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

जान्हवी कपूरने शेअर केले राधिका मर्चंटच्या ब्रायडल शॉवरचे फोटो, पज्जामा पार्टींत मजा करताना दिसली तरुणाई (Janhvi Kapoor Shares Photos From Radhika Merchant Bridal Shower Party)

सोशल मीडियावर खूप सक्रिय असलेल्या जान्हवी कपूरने पुन्हा एकदा तिच्या चाहत्यांना सोमवारची सकाळची ट्रीट दिली…

April 15, 2024

A Strange Connection

The loneliness does not stop.It begins with the first splash of cold water on my…

April 15, 2024

‘गुलाबी साडी’च्या भरघोस प्रतिसादानंतर संजू राठोडच्या ‘Bride नवरी तुझी’ गाण्याचीही क्रेझ ( Sanju Rathod New Song Bride Tuzi Navari Release )

सध्या सर्वत्र लगीनघाई सुरू असलेली पाहायला मिळत आहे. सर्वत्र लग्नाचे वारे वाहत असतानाच हळदी समारंभात…

April 15, 2024

कहानी- वेल डन नमिता…‌(Short Story- Well Done Namita…)

“कोई अपना हाथ-पैर दान करता है भला, फिर अपना बच्चा अपने जिगर का टुकड़ा. नमिता…

April 15, 2024

इतके पैसेवाला असूनही सलमान अजूनही गॅलेक्सी अपार्टमेंटमध्येच का राहतो? ( Why Salman Khan Lives In Galaxy Apartment In Bandra Though He Has Lots Of Money)

सलमान खानच्या नुसत्या नावावरच सिनेमे कोटींची कमाई करतात. शिवाय इतर माध्यमांतूनही सलमान बक्कळ पैसे कमावतो.…

April 15, 2024
© Merisaheli