Short Stories

कहानी- इंद्रधनुष… (Short Story- Indradhanush…)

सुरभि को सहसा अपने कानों पर विश्वास नहीं हुआ. क्या दुनिया में ऐसा सुलझा हुआ इंसान भी है कोई.
मन में संशय के बादल गहराने लगे. ज़रूर लड़के में कुछ… और सुरभि ने सिर उठाकर देखा सामने एक स्वस्थ गोरा सुंदर नौजवान बैठा उसकी ओर देख कर मुस्कुरा रहा था.

बहुत बेमन से एक साधारण सा सूट पहनकर सुरभि शाम के आयोजन के लिए तैयार हुई. आयोजन क्या था फिर वही लड़के वाले देखने आ रहे थे. अब तक पचासों लड़के उसके पक्के रंग की वजह से उसे नकार चुके थे. उसके आंतरिक गुणों, संस्कारों व शिक्षा का उनकी नज़रों में कोई मूल्य नहीं था. ढेर सारे सवाल और घर जाने के बाद एक सपाट ना.
लड़के वालों के आने पर मां ने उसे बाहर आने को कहा. वह सिर नीचे किए आकर चुपचाप बैठ गई. किसी को नमस्ते कहने तक का मन नहीं किया उसका. क्यों करें वह औपचारिकता जबकि कल या परसों उसे यही सुनना है कि लड़की का रंग काला है हमें तो साफ़ रंग वाली लड़की चाहिए. और सुरभि के मन पर गहरे बादल छा गए.

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर एक्टिव लड़कियों को बहू बनाने से क्यों कतराते हैं लोग? (How Social Media Affects Girls Marriage)

“हमारे बेटे की पक्की ज़िद थी कि लड़की देखने जाऊंगा तो मना नहीं करूंगा. फिर चाहे जैसी हो उसी से शादी करूंगा. आख़िर उनकी भी भावनाएं होती हैं. नकारे जाने पर उनके मन को भी गहरी ठेस लगती है, इसलिए हमने सब ओर पूछताछ की तो आपकी बेटी के संस्कार और गुणों की इतनी प्रशंसा सुनी कि हमारे बेटे ने उसी को अपना जीवनसाथी बनाने का फ़ैसला कर लिया है. हमारी तरफ़ से तो यह रिश्ता पक्का है. अब आप अपनी बेटी से पूछ लीजिए कि उसे हमारा बेटा पसंद है कि नहीं.”
सुरभि को सहसा अपने कानों पर विश्वास नहीं हुआ. क्या दुनिया में ऐसा सुलझा हुआ इंसान भी है कोई.
मन में संशय के बादल गहराने लगे. ज़रूर लड़के में कुछ… और सुरभि ने सिर उठाकर देखा सामने एक स्वस्थ गोरा सुंदर नौजवान बैठा उसकी ओर देख कर मुस्कुरा रहा था. उसके चेहरे पर उच्च शिक्षा, संस्कारों और परिपक्वता का अनोखा तेज चमक रहा था. सुरभि भी हौले से मुस्कुरा दी.

यह भी पढ़ें: गोरी लड़कियां आज भी हैं शादी के बाज़ार की पहली पसंद… (Why Indians Want Fair Skin Bride?)

संशय के बादल छंट रहे थे और सुनहरे भविष्य का इंद्रधनुष दोनों के बीच लहरा रहा था.
– नीतू

अधिक कहानियां/शॉर्ट स्टोरीज़ के लिए यहां क्लिक करें – SHORT STORIES


Photo Courtesy: Freepik

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का गिफ्ट वाउचर.

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः द डिप्लोमैट- भारतीय डिप्लोमैसी को सलाम… (Movie Review- The Diplomat)

“कूटनीति एक ऐसा मैदान है, जहां शब्दों की ताक़त हथियारों से ज़्यादा होती है...” वाक़ई…

March 15, 2025

आमिर खानने कसं लपवलं त्याचं तिसरं अफेअर, स्वत:च केला खुलासा (How Aamir Khan Hidden New Love Story With Gauri Spratt)

बॉलिवूडचा मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खानने नुकताच त्याचा ६० वा वाढदिवस साजरा केला, त्यानिमित्त त्याने तिसऱ्यांदा…

March 15, 2025

पहला अफेयर- रेत के आंसू (Love Story- Ret Ke Aansu)

“तुम सूखे पत्तों की तरह हो शिल्पी और मैं एक बेजान ठूंठ की तरह! नहीं…

March 15, 2025

ये रे ये रे पैसा ३ ची घोषणा, महाराष्ट्राची हास्यजत्रामधली दिसणार स्टारकास्ट (Yeh Re Yeh Re Paisa 3 announced, Maharashtrachi Hasyajatra star cast will be seen in Movie)

ये रे ये रे पैसा ३ अखेर येत आहे. दोन ब्लॉकबस्टर चित्रपटांनंतर, हिट मराठी कॉमेडी…

March 15, 2025

कहानी- मार्केटिंग (Short Story- Marketing)

“मार्केटिंग! यानी जो दिखता है, वही बिकता है. मैं क्या कोई प्रोडक्ट हूं?” रजतजी ग़ुस्सा…

March 15, 2025
© Merisaheli