Short Stories

कहानी- ईश्वर पर विश्वास (Short Story- Ishwar Par Vishwas)

द्वीपवासियों में से एक ने बड़े आत्मविश्वास के साथ कहा, “हम आपके पास जल्द से जल्द पहुंचना चाहते थे, सो हमने ईश्वर से विनती करके मदद मांगी. हमने कहा- ‘हे ईश्वर! दौड़ तो हम लेगें, बस आप हमें गिरने मत देना!’ और हम दौड़ कर आ गए.”

बात उस समय की है जब हवाई जहाज इतने प्रचलित नहीं थे और विदेश जाने के लिए समुद्री जहाज से जाना होता था, जिसमें लंबा समय तो लगता ही था, रास्ते में अनेक प्रकार की कठिनाइयां भी आती थीं.
उसी काल के एक विद्वान पंडित समुद्री जहाज द्वारा कहीं दूर देश जा रहे थे. उन्हें अपने ज्ञान और विद्वता पर बहुत नाज़ था. सफ़र लंबा था और एक रात ज़ोर का तूफ़ान आया, जिससे जहाज़ में कुछ ख़राबी आ गई. कप्तान ने जहाज़ को एक द्वीप के पास लंगर डाल खड़ा कर दिया.
पता चला कि तूफ़ान के कारण जहाज़ में कुछ अधिक ही ख़राबी आ गई है, जिसे ठीक होने में समय लगेगा.


यह भी पढ़ें: गणेशजी से जुड़े रोचक तथ्य (19 Surprising Things You Didn’t Know About Lord Ganesha)

पंडित जी ने सोचा क्यों ना इस समय का उचित उपयोग किया जाए और द्वीप के वासियों को धर्म की शिक्षा दी जाए. उन्हें ईश्वरीय ज्ञान देकर उस तक पहुंचाने का मार्ग बताया जाए, ताकि वह अपना परलोक सुधार सकें.
पंडित जी जहाज के कैप्टन से इज़ाज़त ले कर एक छोटी नाव द्वारा द्वीप तक जा पहुंचे. वहां उनकी मुलाक़ात तीन द्वीपवासियों से हुई. वह अनेक वर्षों से उस सूने द्वीप पर रह रहे थे. अच्छी बात यह थी कि वह भी उसी भाषा में बोलते थे, जो पंडित जी स्वयं बोलते थे.
अतः उनसे बातचीत करना सरल हो गया.
पंडित जी ने उनसे ईश्वर और उनकी आराधना पर चर्चा शुरू की. उन्होंने द्वीपवासियों से पूछा, “क्या आप ईश्वर को मानते हैं?”
वे सब बोले, “हां…“
पंडित जी ने आगे पूछा, “आप ईश्वर की आराधना कैसे करते हैं?”
उन्होंने बताया कि हम अपने दोनो हाथ ऊपर करके कहते हैं कि हे ईश्वर हम आपकी संतान हैं, आपको याद करते हैं, अतः आप भी हमारा ध्यान रखना.”
पंडित जी ने कहा, “यह प्रार्थना तो ठीक नहीं है.”
इस पर उनमें से एक ने कहा, “तो आप हमें सही प्रार्थना सिखा दीजिए.”
पंडित जी ने उन्हें सही तरीक़े से कुछ मंत्र बोलने सिखाए.
तब तक जहाज बन गया और पंडित जी अपने सफ़र पर आगे बढ़ गए.
तीन दिन बाद पंडित जी जहाज के डेक पर घूम रहे थे कि उन्होंने देखा वह तीनों द्वीपवासी जहाज के पीछे पानी पर दौड़ते हुए आ रहे हैं और उन्हें रुकने का इशारा कर रहे है.
पंडितजी ने हैरान होकर जहाज रुकवाया और अपने शिष्यों को जहाज पर चढ़वाया.
ऊपर आ जाने पर पंडित जी ने उनसे आने का कारण पूछा. तब वे बोले, “बाक़ी सब तो हमें याद है, परन्तु आपके द्वारा सिखाया वह मंत्र हम अगले दिन ही भूल गए, इसलिए आपके पास उसे दुबारा सीखने आए हैं. मेहरबानी करके हमारी मदद कीजिए. हम वादा करते हैं अब हम उसे नहीं भूलेंगे.”
पंडित जी ने कहा, “ठीक है, पर यह तो बताओ कि तुम लोग पानी पर दौड़ कर कैसे आए हो?”
द्वीपवासियों में से एक ने बड़े आत्मविश्वास के साथ कहा, “हम आपके पास जल्द से जल्द पहुंचना चाहते थे, सो हमने ईश्वर से विनती करके मदद मांगी. हमने कहा- ‘हे ईश्वर! दौड़ तो हम लेगें, बस आप हमें गिरने मत देना!’ और हम दौड़ कर आ गए.”

यह भी पढ़ें: काव्य- ईश्वर की खोज जारी है… (Kavya- Ishwar Ki Khoj Jari Hai…)

अब पंडित जी सोच में पड़ गए.. उन्होंने कहा, “आप लोग और आपका ईश्वर पर विश्वास धन्य है. आपको अन्य किसी प्रार्थना की, किसी ज्ञान की आवश्यकता नहीं. आप पहले कि तरह ही प्रार्थना करते रहें.”
सच है- ईश्वर पर सच्चा विश्वास, ईश्वर की आराधना प्रणाली से अधिक महत्वपूर्ण है!
– उषा वधवा

अधिक कहानियां/शॉर्ट स्टोरीज़ के लिए यहां क्लिक करें – SHORT STORIES


अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का कलरएसेंस कॉस्मेटिक्स का गिफ्ट वाउचर.

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

ईदच्या मुहूर्तावर सलमान खानची चाहत्यांना खुशखबर, नव्या सिनेमाची घोषणा ( Salman Khan Announce His New Movie Name Sikandar )

सलमान खान आणि ईद हे समीकरण गेली बरीच वर्ष बॉलिवूडमध्ये पाहायला मिळतं. पण यंदाची ईद…

April 11, 2024

अभिनेत्री भाग्यश्री मोटेचा साखरपुडा मोडला, सोशल मीडियावर पोस्ट करत दिली माहिती (Marathi Actress Bhagyashree Mote Broke Engagement With Vijay Palande Shared Post)

मराठमोळी अभिनेत्री भाग्यश्री मोटे सध्या तिच्या खासगी आयुष्यामुळे चर्चेत आली आहे. भाग्यश्री हिने सोशल मीडियावर…

April 11, 2024

उकाडा कमी करणारा थंडावा कसा मिळवाल? (How To Get A Coolness That Reduces Heat?)

वाढता असह्य उन्हाळा, घामाच्या धारा नि थकलेलं शरीर ह्यामुळे जीव अगदी नको नकोसा होतो. परंतु…

April 11, 2024

जान्हवी आणि शिखर पहाडियाच्या नात्याला शिक्कामोर्तब, मैदानच्या स्क्रिनिंगला घातला प्रियकराच्या नावाचा नेकलेस (Janhvi Kapoor Confirms Dating Shikhar Pahariya, Wears Necklace with His Name )

गेल्या काही दिवसांपासून जान्हवी कपूर आणि शिखर पहाडिया यांच्या डेटिंगच्या बातम्या सोशल मीडियावर चर्चेत होत्या.…

April 11, 2024

Are you overdoing the sexual act ?

Ever thought that someday you might need medical treatment for having sex? Hypersexuality issomething very…

April 11, 2024
© Merisaheli