FILM

जब स्क्रीन पर इंटीमेट सीन करने से इन सितारों ने किया इनकार, हाथ से फिसल गईं फिल्में (When These Celebs Refused to do Intimate Scenes on Screen, Films Slipped out of Hand)

दर्शकों को सिनेमा हॉल तक खींचने के लिए बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्मों में हीरो-हीरोइन के बीच इंटीमेट और रोमांटिक सीन्स फिल्माए जाते हैं. एक तरफ जहां कई सितारे बेझिझक इंटीमेट सीन्स देते हैं तो वहीं दूसरी तरफ कई सितारे इंटीमेट सीन्स देने से परहेज करते हैं. कई बार इंटीमेट सीन्स से इनकार करने की वजह से सितारों को फिल्मों से हाथ भी धोना पड़ जाता है. आज हम आपको बॉलीवुड के ऐसे ही सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें इंटीमेट सीन्स को करने से इनकार करने की वजह से फिल्मों से हाथ धोना पड़ गया.

कंगना रनौत

बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस और कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत को विद्या बालन से पहले फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ ऑफर की गई थी, लेकिन उसमें बोल्ड सीन्स देने थे, इसलिए एक्ट्रेस ने इस फिल्म को करने से इनकार कर दिया. कंगना के इनकार के बाद यह फिल्म विद्या बालन के हिस्से में आ गई. यह भी पढ़ें: कॉलेज में हुई रैगिंग ने बदल दी चित्रांगदा सिंह की ज़िंदगी, जानिए कैसे रखा एक्टिंग की दुनिया में कदम (Ragging in college changed Chitrangada Singh’s Life, Know How She Entered Glamour World)

ऐश्वर्या राय बच्चन

कहा जाता है कि मधुर भंडारकर की फिल्म ‘कॉर्पोरेट’ के लिए पहली पसंद ऐश्वर्या राय बच्चन थीं, लेकिन ऐश ने फिल्म में इंटीमेट सीन करने से इनकार कर दिया, जिसके चलते मेकर्स उनके साथ फिल्म के लिए आगे नहीं बढ़े और ऐश ने भी फिल्म को बाय-बाय कर दिया.

सलमान खान

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान वैसे तो अपनी फिल्मों में इंटीमेट सीन्स या लिपलॉक से परहेज़ ही करना पसंद करते हैं. उनकी इस पॉलिसी की वजह से उन्हें कई फिल्मों से हाथ धोना पड़ा है. ऐसी कई फिल्में सलमान खान के हाथ से निकल गई, जिनमें उन्होंने इंटीमेट सीन करने से इनकार कर दिया.

करीना कपूर

करीना कपूर खान ने वैसे तो फिल्मों में बोल्ड सीन्स किए हैं, लेकिन जब उन्हें फिल्म ‘बदतमीज दिल’ का ऑफर मिला तो उन्होंने इमरान हाशमी के साथ लिपलॉक करने से इनकार कर दिया. इंटीमेट सीन होने की वजह से खुद करीना ने ही फिल्म को करने से मना कर दिया.

सनी लियोनी

बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली सनी लियोनी ने तो वैसे कई फिल्मों में बोल्ड और इंटीमेट सीन्स दिए हैं, लेकिन जब उन्हें फिल्म ‘बेइमान लव’ ऑफर हुई तो उन्होंने इंटीमेट सीन करने से इनकार कर दिया. सनी के इनकार के बाद यह फिल्म उनके हाथ से निकल गई.

चित्रांगदा सिंह

बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन वो भी इंटीमेट सीन्स देने से परहेज करती हैं. ऐसे में जब उन्हें फिल्म ‘बाबूमोशाई बंदूकबाज’ में काम करने का मौका मिला तो उन्होंने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ किसिंग सीन देने से इनकार कर दिया.

जॉन अब्राहम

जॉन अब्राहम भी बॉलीवुड के उन एक्टर्स में शुमार है जो इंटीमेट सीन्स करने से परहेज करते हैं. बताया जाता है कि फिल्म ‘वेलकम बैक’ के दौरान जॉन अब्राहम ने अपनी हीरोइन को किस करने से इनकार कर दिया था. यह भी पढ़ें: रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा की शादी में पंडित ने की थी ऐसी हरकत, ठहाके लगाकर हंसने लगे थे सब (Pandit did such a Thing at Wedding of Rani Mukherjee and Aditya Chopra, Everyone Started Laughing Loudly)

सोनाक्षी सिन्हा

दबंग एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने भी यह ऐलान किया हुआ है कि वो स्क्रीन पर अपने को-स्टार्स के साथ इंटीमेट या किसिंग सीन करने में कंफर्टेबल नहीं हैं, इसी के चलते उनके हाथ से कई फिल्में निकल गईं. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

काव्य- कल रात भर… (Poetry- Kal Raat Bhar…)

पिघलता रहाकतरा-कतरा आसमानअधजगी आंखों मेंकल रात भर… नींद नहीं आईबदलता रहा करवटेंबिस्तर किसी की याद…

September 14, 2024

कहानी- जीने की राह (Short Story- Jeene Ki Raah)

उन्हें यह एहसास हो गया था कि इंसान जीना चाहे, तो राहें हज़ार हैं. दूध उबलकर गिरने…

September 14, 2024

जुई गडकरीने कानाच्या दुखापतीवर मात करून ‘ठरलं तर मग’ चे शूटिंग केले (Actress Juiee Gadkari Participated In the Shooting Of “Tharle Tar Mug” Series Despite Of Ear Injury)

इच्छा तिथे मार्ग... या म्हणीचा अनुभव नुकताच घेतलाय ठरलं तर मग मालिकेतील सर्वांची लाडकी सायली…

September 14, 2024
© Merisaheli