छोटी-सी नन्हीं बच्ची को गोद में लिए कमला अपनी बिटिया के साथ चली आ रही थी. यहां पूस माह की दोपहरी में धूप सेंकती कुर्सियों पर तमाम बड़े घर की महिलाएं बैठी हुई थीं जहां कमला काम करती थी. तभी उन्हीं महिलाओं में से एक ने कमला को टोका, “अरे कमला, दो दिन से काम पर क्यों नहीं आई? कहां गई थी बिना बताए? और ये पूनम को सुसराल से क्यों ले आई? अभी तो इसकी बेटी महीनेभर की भी नहीं हुई.”
यह भी पढ़ें: महिलाओं के हक़ में हुए फैसले और योजनाएं (Government decisions and policies in favor of women)
तभी कमला अपने बुंदेली अंदाज़ में बोली, “अरे दीदी, का बताएं दामाद मारत हतो और गाली-गलोच सो अलग… आप लोग तो जानती हो, अगर पति इज्ज़त न करे, तो सासरे बारे तो ठीकई आएं, जेई से रिपोर्ट करा आए सबकी और पूनम को संगे लिवा लाए. बहुत हो गओ. कहां तक सहती बिटिया… पूनम ने फोन करो कि ‘बहुत मारो आज अम्मा! दहेज के ताने दे रहे सब… सो अचानक से जावो हो और आप लोगन को बता न पाए.”
“अरे वाह कमला, ये तो बहुत अच्छा किया तूने. तुझे तो ‘सुपर मां’ का ख़िताब मिलना चाहिए.” और सारी महिलाएं ज़ोरदार तालियों के साथ कमला के इस फ़ैसले का स्वागत करने लगीं. कमला ने बेटी के दर्द को समझा. उसे न केवल ससुराल की अत्याचार व प्रताड़ना से बचाया, बल्कि साथ ले आने का कठोर फ़ैसला भी किया.
यह भी पढ़ें: महिलाएं डर को कहें नाः अपनाएं ये सेल्फ डिफेंस रूल्स (Women’s Self Defence Tips)
और वही बैठीं मिसेज़ शर्मा शर्म से लाल हो अपना मुंह नीचे की ओर झुका के बैठ गईं, जिन्होंने लोक लाज के कारण अपनी इकलौती बेटी को ससुराल के कष्ट सहने को मजबूर कर दिया था. मगर अब क्या हो सकता था? मायकेवालों से मदद की भीख मांगते-मांगते उनकी बेटी अब दुनिया को अलविदा कह चुकी थी.
– पूर्ति वैभव खरे
अधिक कहानियां/शॉर्ट स्टोरीज़ के लिए यहां क्लिक करें – SHORT STORIES
बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर…
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…