आख़िरी लाइन बोलते-बोलते मेरी आवाज़ रुंध गई थी. इन्होंने बात हल्के से लेकर मेरा कंधा थपथपा दिया और बड़ी ननद को फोन मिला दिया, “ये देखो जीजी, मीनू रो रही है, कह रही गुजिया नहीं भेज पा रही है इस बार…”
मैं बाज़ार में सजी दुकानों को बड़ी हसरत से देख रही थी.. पिचकारी की दुकानों पर मचलते बच्चों को देखकर अपने बेटे दीपक का बचपन याद आ गया, चेहरे पर मुस्कान फैली ही थी कि सामने लगे बैनर को देखकर गायब हो गई.
‘यहां शुद्ध खोया मिलता है’ को पढ़कर मेरा मन अजीब सा हो गया. हर साल अपनी दोनों ननदों को गुजिया भेजती आई, लेकिन इस बार बेटे का बोर्ड एग्ज़ाम मुझे सांस लेने की फ़ुर्सत भी नहीं दे रहा था.
“तुम्हारी गुजिया बन गई? इस बार तुमने हमसे मदद नहीं मांगी.”
घर में घुसी ही थी कि पति ने भी वही बात छेड़ दी. मेरी आंखें भर आई थीं, “दीपक का पेपर हैं. रातभर पढ़ता है, मैं भी बैठी रहती हूं… दिन में भी आंखें भारी रहती हैं, कुछ हो ही नहीं पाया इस साल! दीदी लोगों को भी नहीं भेज पाऊंगी.”
आख़िरी लाइन बोलते-बोलते मेरी आवाज़ रुंध गई थी. इन्होंने बात हल्के से लेकर मेरा कंधा थपथपा दिया और बड़ी ननद को फोन मिला दिया, “ये देखो जीजी, मीनू रो रही है, कह रही गुजिया नहीं भेज पा रही है इस बार…”
जो बात मेरे लिए इतनी गंभीर थी, उस पर इनका हंसना मुझे भा नहीं रहा था, मैंने फोन छीन लिया,
“रो नहीं रही हूं दीदी, बस यही कह रही थी कि इस बार दीपक के बोर्ड एग्ज़ाम हैं, तो कुछ बनाया ही नहीं. ना घर के लिए ना ही…” मेरी बात पूरी होते ही दीदी ने मुझे डपट दिया.
“हां तो? तुम नहीं बनाओगी, तो गुजिया नहीं खाई जाएगी होली पर? मैं और छोटी पहले ही प्लान कर चुके थे. हमें पता था इस बार तुमको टाइम नहीं मिलेगा. इस बार गुजिया उधर से नहीं आएगी, इधर से जाएगी,समझी?
यह भी पढ़ें: रिश्तों की बीमारियां, रिश्तों के टॉनिक (Relationship Toxins And Tonics We Must Know)
कल ही कुरियर कर रहे हैं… आलू के पापड़ और चिप्स भी भेज रहे हैं. कोई अचार चाहिए? बोलो मीनू… हैलो…”
दीदी पूछती जा रही थीं, मैं कुछ नहीं बोल पा रही थी… जब गले में आंसू भरे हों, तब आवाज़ कहां निकलती है?..
अधिक कहानी/शॉर्ट स्टोरीज़ के लिए यहां पर क्लिक करें – SHORT STORIES
विवादों से घिरी 'द केरला स्टोरी' को कई राज्यों में बैन किया गया, लेकिन उसके…
गुम है किसी के प्यार में पाखी के किरदार से फ़ेमस हुई ऐश्वर्या शर्मा इन…
"... हम बाहरी दिखावा और अपने आनन्द के लिए ऐसे-ऐसे चलन प्रचलित कर देते हैं,…
परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आप नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने 13 मई को…
जब भी बॉलीवुड इंडस्ट्री के प्रतिभाशाली एक्टर्स की बात आती है तो उनमें वर्सेटाइल एक्टर…
मौसम तो आते-जाते रहते हैं लेकिन आपके स्टाइल का मौसम हमेशा बरकरार और ऑन पॉईंट रहना चाहिए. फ़िलहाल समर सीज़न हैऔर आप दिखना चाहेंगी एकदम कूल, तो समर में फ़ैशनेबल लगना है तो फ़ॉलो करें इन समर ट्रेंड्स को… इस समर शीयर और सी थ्रू ड्रेसेज़ इन रहेंगी. ये काफ़ी लाइट और ब्रीदेबल होती हैं और आपको स्टाइलिश लुक भी देती हैं. वाइट समर का बेस्ट कलर माना जाता है और इस सीज़न वाइट टैंक टॉप ट्रेंड में रहेंगे. स्लिप टॉप्स भी ट्रेंड में रहेंगे. इसके अलावा ट्यूब टॉप्स भी इन होंगे. लॉन्ग जींस, स्लिट डेनिम स्कर्ट, स्लिट-फ़्लेयर्ड़ जींस इस सीज़न के हॉट फेवरेट रहेंगे. इसके अलावा बिना स्लिट के भी फ़्लेयर्डजींस भी समर में कूल लुक देंगी. इन्हें आप टैंक टॉप या शिफ़ॉन टॉप के साथ पेयर कर सकती हैं. मिनी ड्रेसेज़ इस सीज़न के लिए न सिर्फ़ कम्फ़र्टेबल रहती हैं बल्कि वो ट्रेंड में भी रहेंगी. हॉट पैंट्स, शॉर्ट्स और प्ले सूट भी आपको कूल लुक देंगे. बॉडी सूट इस सीज़न में काफ़ी हिट रहेंगे. शर्ट ड्रेसेज़ भी ट्रेंड में रहनेवाली हैं. शोल्डर कट, वन शोल्डर, ऑफ शोल्डरवाली शॉर्ट ड्रेसेज़ भी ट्राई करें. कार्गो पैंट्स और क्रॉप टॉप इस सीज़न का ट्रेंड है. प्लीटेड स्कर्ट भी इन रहनेवाली हैं. आउटफ़िट्स में ढेर सारी पॉकेट्स- ये स्टाइल लेटेस्ट ट्रेंड है इस समर. सुपर वाइड पैंट्स और जींस ट्रेंड में रहेंगी.…