पति की मृत्यु के महीने भर बाद शकुन ने सासू मां और अपने दोनों बच्चों के भविष्य को देखते हुए जैसे-तैसे ख़ुद को संभाला और पुनः ऑफिस जाने के लिए ख़ुद को तैयार किया.
बाल गूंथने के लिए ज्यों ही आईने के सामने खड़ी हुई, बिंदी विहीन माथा, सूना गला और सफ़ेद साड़ी में ख़ुद को देख आंसू फिर बह निकले. कितना शौक था शशांक को उसे सजा-संवरा देखने का. चुन-चुन कर कपड़ों के खिले-खिले रंग और प्रिंट लाता था और उन्हीं की मैचिंग के कड़े, चूड़ियां, बिंदियां. पिछले अठारह वर्षों के रंग एकाएक धुल गए. रंगहीन हो गया था जीवन अनायास.
यह भी पढ़ें: लेडी लक के बहाने महिलाओं को निशाना बनाना कितना सही? (Targeting Women In Name Of Lady Luck… )
तभी किसी काम से सासू मां अंदर आईं तो शकुन को देखकर उनकी भी आंखें भर आईं. उन्होंने तुरंत शकुन की आलमारी खोली और एक सुंदर सी, शशांक की पसन्द की साड़ी निकाली और शकुन को देते हुए बोलीं, “मेरा बेटा तो चला गया, पर जब-जब मैं तुम्हारा रंगहीन रूप देखती हूं तो मुझे अपने बेटे के न रहने का एहसास ज़्यादा होता है. इसलिए तू जैसे सजकर इस घर में आई थी, हमेशा वैसे ही सजी रह. तुझे पहले की तरह सजा-संवरा, हंसता-खेलता देखूंगी तो मुझे लगेगा मेरा बेटा अब भी तेरे साथ ही है. और तुझे भी उसकी नजदीकी का एहसास बना रहेगा.”
ड्रेसिंग टेबल से एक बिंदी लेकर उन्होंने उसके माथे पर लगा दी.
साड़ी को अपने सीने में भींचे आंखों मे आंसू होने के बाद भी दिल मे एक तसल्ली का भाव तैर गया, शशांक के साथ होने का एहसास भर गया. रंगविहीन नहीं है उसका जीवन, शशांक की यादों का रंग हमेशा उसके अस्तित्व में खिला रहेगा.
यह भी पढ़ें: आज़ाद भारत की आधी आबादी का सच(Women’s Place In Indian Society Today)
वह सासू मां के गले लग गई. बहुत कम उम्र से ही सफ़ेद रंग में क़ैद सासू मां रहीं, लेकिन शकुन के जीवन को रंगहीन नहीं होने दिया.
अधिक कहानियां/शॉर्ट स्टोरीज़ के लिए यहां क्लिक करें – SHORT STORIES
अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का गिफ्ट वाउचर.
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…