लघुकथा- साथ… (Short Story- Sath…)

“आप मेरे पति नहीं होते, तो मेरा भी एक प्यारा-सा परिवार होता. हम कभी साथ फिल्म देखने जाते, कभी सब्ज़ी ख़रीदने, तो कभी घर का सामान लाने, कभी यूं ही पार्क में जाकर बैठे रहते. हर काम साथ रहकर करते…”

सुमन ने बैग पैक करके रखा था. एयरपोर्ट निकलने में अभी पंद्रह मिनट थे. संजय चाय लेकर सुमन के पास बैठ गया. अपने बिज़ेनस के कारण वह हर समय दौड़ता ही रहता है. कभी शहर में तो कभी देश-विदेश.
“सच में सुमन तुम मेरी पत्नी नहीं होती, तो मैं कभी जीवन में इतनी ऊंचाई पर नहीं पहुंच पाता. तुम्हारे सामंजस्य की वजह से ही मैं पूरा समय अपनी महत्वाकांक्षाओं को दे पाता हूं.” हर बार की तरह उसने आज फिर सुमन की प्रशंसा की और करे भी क्यों नहीं. व्यस्तता के चलते वह विवाह के बाद के छह सालों में भी अपना परिवार आगे नहीं बढ़ा पाए, तब भी सुमन ने कभी शिकायत नहीं की.
संजय की बात सुन हर बार की तरह आज भी सुमन हौले से मुस्कुराई.

यह भी पढ़ें: हैप्पी रिश्तों के लिए बनें इमोशनली इंटेलिजेंट कपल, अपनाएं ये 7 आदतें (7 Habits Of Emotionally Intelligent Couple Which Will Make You Happy Couple)

“अच्छा सुमन, मैंने तो अपने दिल की बात बहुत बार कही है. आज तुम भी अपने दिल की बात बताओ न. अगर मैं तुम्हारा पति नहीं होता तो?” आज संजय का मन किया सुमन से अपनी प्रशंसा सुनने का. वह उत्सुक होकर सुमन का चेहरा ताकने लगा.
कुछ देर सुमन सोचती रही फिर सहजता से बोली, “आप मेरे पति नहीं होते, तो मेरा भी एक प्यारा-सा परिवार होता. हम कभी साथ फिल्म देखने जाते, कभी सब्ज़ी ख़रीदने, तो कभी घर का सामान लाने, कभी यूं ही पार्क में जाकर बैठे रहते. हर काम साथ रहकर करते.
आप मेरे पति नहीं होते, तो भले ही मेरे पास पैसा कम होता, लेकिन छोटी-छोटी हज़ारों ख़ुशियां होती. सिरदर्द में कोई प्यार से सिर सहला देता, बुखार में पास बैठकर दवाई देता.”
संजय स्तब्ध रह कर सुनता रह गया.
“मैं भी अपने बच्चों का टिफिन बनाकर उन्हें स्कूल भेजती. आप मेरे पति नहीं होते, तो मैं भले ही थोड़े छोटे घर में रहती, लेकिन खाली दीवारों की बजाय जीते-जागते इंसान मेरा परिवार होते.” सुमन के चेहरे पर कोई उलाहना नहीं था, लेकिन इस सपने के प्रति अजीब-सी ललक और ख़्वाहिश का रोमांच था, जो उसके चेहरे पर चौड़ी मुस्कुराहट में झलक रहा था.

यह भी पढ़ें: 10 उम्मीदें जो रिश्तों में कपल्स को एक- दूसरे से होती हैं, जो उन्हें बनाती हैं परफेक्ट कपल (10 Things Couples Expect In Relationship Which Make Them Perfect Couple)

संजय सन्न-सा उसे देखता रह गया था. हाथ में पकड़े कप में चाय ठंडी हो चुकी थी और फ्लाइट का समय बीत चुका था.

डॉ. विनीता राहुरीकर

अधिक कहानियां/शॉर्ट स्टोरीज़ के लिए यहां क्लिक करें – SHORT STORIES

Photo Courtesy: Freepik

डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारे सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट.

Usha Gupta

Recent Posts

रणबीरची पत्नी म्हणून करिश्मा कपूरला पसंत होती ‘ही’ अभिनेत्री (karishma kapoor wants sonam kapoor to be wife of ranbir kapoor actress share her opinion in coffee with karan show)

सध्या बॉलिवूड अभिनेता रणबीर कपूर त्याच्या आगामी रामायण चित्रपटामुळे बऱ्यापैकी चर्चेत आहे. आपल्या अभिनयाने तो…

April 19, 2024

आई कुठे काय करते मालिका सेट कुठे माहितीये? अनिरुद्धनेच सांगून टाकलं ( Where Is Aai Kuthe Kay Karte Serial Set, Anirudhha Gives Ans)

आई कुठे काय करते मालिकेतील मिलिंद गवळी यांनी काही दिवसांपूर्वी शेअर केलेल्या पोस्टमधून त्यांच्या मालिकेची…

April 19, 2024

अजय देवगण आणि काजोलची लेक नीसा झाली २१ वर्षांची , अभिनेत्रीने शेअर केली भावूक पोस्ट  (Kajol Shares Adorable Post Ahead Of Daughter Nysa Birthday)

अजय देवगण आणि काजोलची मुलगी नीसा देवगणचा उद्या २१ वा वाढदिवस आहे. पण नीसाची आई…

April 19, 2024

जुन्या जमान्यातील अतिशय गाजलेल्या संगीत नाटकावर बनवलेल्या ‘संगीत मानापमान’ चित्रपटाचे पोस्टर प्रदर्शित (Poster Released Of Musical Film “Sangeet Manapman” : Film Based On Old Classic Marathi Play)

जिओ स्टुडिओज आणि सुबोध भावे यांचा बहुप्रतिक्षित संगीतमय चित्रपट "संगीत मानापमान"चे पहिले पोस्टर अलिकडेच प्रदर्शित…

April 19, 2024
© Merisaheli