“और ये मैं पिछली बार के जूट मेले से लेकर आई थी.. और ये लोकरंग से, छत्तीसगढ़ के आदिवासियों का बनाया हुआ है.”
देर तक सुमन बड़े चाव से अपनी लाई हुई वस्तुएं नेहा और अनुभा को दिखाती रही. उसका कौतुक और उत्साह देखते बन रहा था.
जब वह चाय बनाने गई, तो नेहा व्यंग्य से मुस्कुराकर बोली, “घर तो देखो इसका. घर नहीं शो-पीस की दुकान लग रही है पूरी. और बातें भी उनके ही बारे में जैसे और कुछ है ही नहीं इसके पास.”
“तो सच में ही उसके पास है क्या. पति व्यवसाय में महीने के आधे दिन बाहर रहता है. बच्चे है नहीं. तो घर को सजाकर इन वस्तुओं से ही वह घर का और मन का खालीपन भर लेती है.” अनुभा ने सहजता से जवाब दिया.
यह भी पढ़ें: जीवन में ऐसे भरें ख़ुशियों के रंग (Fill Your Life With Happiness In The Best Way)
नेहा अवाक-सी सुनती रही. सुमन के मन के इस दर्द के बारे में तो उसने कभी भी सोचा ही नहीं था. वह तो हमेशा ही उसकी बातों का मज़ाक ही उड़ाती आई है.
“इन उधार के चावों से ही वह थोड़ा ख़ुश हो लेती है. अपना जीवन भर लेती है. इनके बारे में बात करके ही ख़ुद को इस एहसास में बांधे रखती है कि हां उसका भी कोई है, जिसके बारे में वो बात कर सकती है. वरना हमारे बच्चों के बारे में वह कब तक सुनती रहेगी.” अनुभा ने एक गहरी सांस ली.
यह भी पढ़ें: प्रेरक प्रसंग- बात जो दिल को छू गई… (Inspirational Story- Baat Jo Dil Ko Chhoo Gayi…)
तभी सुमन चाय लेकर आई. चाय पीते हुए सुमन फिर बड़े उत्साह से अपने शो-पीसेज़ के बारे में बताने लगी.
लेकिन इस बार नेहा बहुत चाव और उत्साह से उसकी बातों में हिस्सा ले रही थी.
अधिक कहानियां/शॉर्ट स्टोरीज़ के लिए यहां क्लिक करें – SHORT STORIES
Photo Courtesy: Freepik
डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारे सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट.
घर के अंदर आते ही प्राची निया का गुलाबी स्वेटर देखकर आश्चर्य से भर गई,…
ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) अपनी पर्सनल को लेकर…
मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन (Raveena Tandon) 90 के दशक की उन पॉपुलर एक्ट्रेस में शुमार…
ऐश्वर्या रायने लेक आराध्याच्या तेराव्या वाढदिवसानिमित्त सोशल मीडियावर काही फोटो पोस्ट केले आहेत. परंतु या…
अहो, मी आता 75 वर्षांची झाले, कित्ती मोठ्ठा इव्हेन्ट आहे हा, शिवाय85 वर्षांचे तुम्ही… माझ्या…
To look and be at your best on your wedding day requires intensive and organized…