Short Stories

लघुकथा- तीन नंबर बकरी की खोज (Short Story- Teen Number Bakri Ki Khoj)

चौकीदार उनकी खोज में लग गया. उसे १, २ और ४ नम्बर की बकरियां तो मिल गई,‌ परंतु ३ नंबर वाली बकरी कहीं दिखाई न दी.
शिक्षक, अन्य कर्मचारी, छात्र-छात्राएं, जो भी स्कूल पहुंचता तीन नंबर वाली बकरी की खोज में लग जाता. पर बहुत खोज करने पर भी तीन नंबर वाली बकरी कहीं नहीं मिली.

एक सन्यासी ने तीन बकरियां लेकर उन पर रंग से १, २ और ४ के अंक बनाए और रात के अंधेरे में उन्हें ले जाकर एक स्कूल की चारदीवारी के भीतर छोड़ दिया.
सुबह जब स्कूल खुला, तो सब ने जगह-जगह बकरियों के अपशिष्ट बिखरे पाए. यह तो स्पष्ट हो गया कि एक या अधिक बकरियां मैदान में घुस आई है.
चौकीदार उनकी खोज में लग गया. उसे १, २ और ४ नम्बर की बकरियां तो मिल गई,‌ परंतु ३ नंबर वाली बकरी कहीं दिखाई न दी.


यह भी पढ़े: प्रेरक प्रसंग- बात जो दिल को छू गई… (Inspirational Story- Baat Jo Dil Ko Chhoo Gayi…)

शिक्षक, अन्य कर्मचारी, छात्र-छात्राएं, जो भी स्कूल पहुंचता तीन नंबर वाली बकरी की खोज में लग जाता. पर बहुत खोज करने पर भी तीन नंबर वाली बकरी कहीं नहीं मिली.
बहुत समय बरबाद हुआ.


परन्तु जिसका अस्तित्व ही न हो वह मिलता भी कैसे?
हम सब यही तो करते हैं. अच्छे भले जीवन के बावजूद, अनेक नेमतों के बावजूद हमें सिर्फ़ वही चाहिए, जो हमारे पास नहीं है. उसी की कामना करते हैं जिसका अस्तित्व ही नहीं है. एक अच्छे भले जीवन का आनंद लेने की बजाय ध्यान उसी तरफ़ लगा रहता है, जो हमारे पास नहीं होता.

यह भी पढ़े: जीवन में ऐसे भरें ख़ुशियों के रंग (Fill Your Life With Happiness In The Best Way)

उस ग़ैर मौजूद की खोज में समय व्यर्थ करने की बजाय क्या यह बेहतर नहीं है कि यही समय हम अपनी ज़िंदगी को आनंद पूर्वक जीने में लगाएं?


उषा वधवा

अधिक कहानियां/शॉर्ट स्टोरीज़ के लिए यहां क्लिक करें – SHORT STORIES

Photo Courtesy: Freepik


अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का कलरएसेंस कॉस्मेटिक्स का गिफ्ट वाउचर.

Usha Gupta

Recent Posts

काव्य- वसुधैव कुटुंबकम… (Poetry- Vasudhaiva Kutumbakam)

वैश्विक धरातल परभारत की उपस्थितिवसुधैव कुटुंबकम की स्वीकृतिधरा के संरक्षण की संस्तुतिसांस्कृतिक विरासत कीअद्भुत सुवासयह…

September 11, 2023

कहानी- तुम्हारा साथ (Short Story- Tumhara Sath)

“जब हम दोनों ने एक-दूसरे के प्रति पूर्ण समर्पण कर दिया, तो फिर हमारा वजूद…

September 11, 2023

मला पूर्वी पुरस्कार सोहळ्यात नाकारलं जायचं, पण अनुपमाने मला सर्व दिलं… अभिनेत्री रुपाली गांगुली मिळालेल्या यशावर व्यक्त  (‘I Used To Be Ignored At Award Functions, Anupamaa Changed My Whole Life…’ Says Rupali Ganguly)

अनुपमा ही मालिका सुरू झाल्यापासून सातत्याने प्रेक्षकांची मने जिंकत आहे. टीआरपीमध्ये नेहमीच पुढे असणारा ही…

September 11, 2023
© Merisaheli