Short Stories

लघुकथा- थीम  (Short Story- Theme)

“… हम बाहरी दिखावा और अपने आनन्द के लिए ऐसे-ऐसे चलन प्रचलित कर देते हैं, जो आगे चलकर समाज के लिए अच्छे नहीं होते. हम पुरानी कई बेकार की परम्पराओं और रूढ़ियों का विरोध तो करते हैं, पर हम आने वाली पीढ़ियों के लिए किस तरह का समाज निर्मित कर रहे हैं? किस तरह के चलन को बढ़ावा दे रहे हैं हम यह कभी नहीं सोचते.”

सरला जी! जब आज किटी की कलर थीम से अलग येलो की जगह ब्लू कलर की वही साड़ी पहन कर आईं, जो वो पहले भी कई बार पहन चुकी थीं, तो शोभा जी ने उन्हें टोक दिया, “आज तो येलो कलर थीम है न! तो फिर आप ये ब्लू कलर में?’
“क्यों! अगर थीम से अलग रहूँगी तो किटी से बेदख़ल कर दी जाऊँगी क्या? हो सकता मेरे पास येलो कलर के कोई पहनने लायक कपड़े न हों तो?” सरला जी ने सहज भाव से कहा.
“अरे! नहीं.. नहीं… आप कैसी बात कर रहीं हैं, आपके बिना कभी किटी हुई है जो अब होगी, आप जो मर्जी पहनकर आएं, मैं! तो बस यूँ ही पूछ रही थी.”


सरला जी को छोड़कर सभी ने पीला रंग पहना हुआ था. किटी पार्टी शुरू हुई और तभी एक-दूसरे के ड्रेस सेंस और कलर थीम को लेकर बातें चल पड़ी.
सरला जी बहुत देर तक सबकी बातें सुनती रहीं और फिर बाद में उन्होंने कहा, “मैं आज आप सबसे एक बात कहना चाहती हूँ- आज मेरी मेड सुनीता बहुत परेशान थी. सालों से मैंने उसकी मेहनत देखी है उसने एक-एक पैसा जोड़कर अपने बच्च्चों की परवरिश की है.”

यह भी पढ़े: अटेंशन पाने की चाहत आपको बना सकती है बीमार! (10 Signs Of Attention Seekers: How To Deal With Them)


सब सरला जी कि बात सुनकर चुप तो हो गए, पर आचनक से सरला जी का किसी कामवाली के बारे में यूँ बात करना, किसी के गले नहीं उतरा. सरला जी उन सबमें सबसे ज़्यादा बुज़ुर्ग थीं, इसलिए सब शांत होकर उन्हें सुनने लगीं.
वे आगे बोलीं, “कुछ दिनों में सुनीता की बेटी की शादी है, वह पहले ही अपने समर्थ से कहीं ज़्यादा शादी में पैसे ख़र्च कर रही है, उस पर उसकी बेटी को अपने मन के अलग कार्यक्रम रखने हैं जैसे कि हल्दी. वो आजकल होता है न सभी पीला रंग पहनते हैं, चश्मा लगाते हैं, पीले रंगों के फूलों से सजावट करते हैं, वो सब उसकी बेटी को भी चाहिए.”
तभी शोभा जी बीच में बोलीं, “देखो! ज़रा इन कामवालियों के बच्चों के नखरे घर में नहीं है आटा पर जूता पहनेगें बाटा.”
शोभा जी की बात पर सभी महिलाएँ हंस पड़ी, तो सरला जी कुछ गम्भीर सी हो गईं और वे फिर बोलीं, “आप सब किस पर हंस रही हैं? सुनीता पर या फिर उसके बच्चों पर या फिर इस दिखावी समाज के चलन पर जो हम बना रहे हैं.
हम बाहरी दिखावा और अपने आनन्द के लिए ऐसे-ऐसे चलन प्रचलित कर देते हैं, जो आगे चलकर समाज के लिए अच्छे नहीं होते. हम पुरानी कई बेकार की परम्पराओं और रूढ़ियों का विरोध तो करते हैं, पर हम आने वाली पीढ़ियों के लिए किस तरह का समाज निर्मित कर रहे हैं? किस तरह के चलन को बढ़ावा दे रहे हैं हम यह कभी नहीं सोचते.”

यह भी पढ़े: जीवन में ऐसे भरें ख़ुशियों के रंग (Fill Your Life With Happiness In The Best Way)


दो पल को सभी महिलाओं में चुप्पी सी छा गई और फिर मिसेज़ शर्मा जो किटी के लिए सब तय करती थीं वह बोलीं, “सरला जी! आपने हमारी आँखें खोल दीं. हम भूल गए की हम पैसे वाले हैं तो क्या! हमारा पूरा समाज तो हर तरह के वर्ग से बनता है. हमें ऐसी बातों को बढ़ावा नहीं देना चाहिए, जो समाज के हर वर्ग के लिए हितकारी न हों.


सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का 12 अंक (फिज़िकल कॉपी) सिर्फ़ 999 में (840+159 रजिस्टर्ड पोस्ट/कुरियर व अन्य शुल्क) और पाएं 1000 का गिफ्ट कूपन और 12 डिजिटल अंक बिल्कुल फ्री


अब से किटी में कलर थीम नहीं होगी और किटी में ही क्या अब से हमारी पूरी सोसाइटी में पहले की तरह होली-दिवाली आदि में भी ड्रेसकोड या कलर थीम लागू नहीं होगी. आप लोगों के पास जो भी उपलब्ध हो आप पहनकर आ सकती हैं.” फिर क्या वहाँ उपस्थित सभी महिलाएँ जोरदार तालियों से मिसेज़ शर्मा और सरला जी के विचारों का समर्थन करने लगीं.

पूर्ति वैभव खरे

Photo Courtesy: Freepik

अधिक कहानियां/शॉर्ट स्टोरीज़ के लिए यहां क्लिक करें – SHORT STORIES


Usha Gupta

Recent Posts

रणबीरची पत्नी म्हणून करिश्मा कपूरला पसंत होती ‘ही’ अभिनेत्री (karishma kapoor wants sonam kapoor to be wife of ranbir kapoor actress share her opinion in coffee with karan show)

सध्या बॉलिवूड अभिनेता रणबीर कपूर त्याच्या आगामी रामायण चित्रपटामुळे बऱ्यापैकी चर्चेत आहे. आपल्या अभिनयाने तो…

April 19, 2024

आई कुठे काय करते मालिका सेट कुठे माहितीये? अनिरुद्धनेच सांगून टाकलं ( Where Is Aai Kuthe Kay Karte Serial Set, Anirudhha Gives Ans)

आई कुठे काय करते मालिकेतील मिलिंद गवळी यांनी काही दिवसांपूर्वी शेअर केलेल्या पोस्टमधून त्यांच्या मालिकेची…

April 19, 2024

अजय देवगण आणि काजोलची लेक नीसा झाली २१ वर्षांची , अभिनेत्रीने शेअर केली भावूक पोस्ट  (Kajol Shares Adorable Post Ahead Of Daughter Nysa Birthday)

अजय देवगण आणि काजोलची मुलगी नीसा देवगणचा उद्या २१ वा वाढदिवस आहे. पण नीसाची आई…

April 19, 2024

जुन्या जमान्यातील अतिशय गाजलेल्या संगीत नाटकावर बनवलेल्या ‘संगीत मानापमान’ चित्रपटाचे पोस्टर प्रदर्शित (Poster Released Of Musical Film “Sangeet Manapman” : Film Based On Old Classic Marathi Play)

जिओ स्टुडिओज आणि सुबोध भावे यांचा बहुप्रतिक्षित संगीतमय चित्रपट "संगीत मानापमान"चे पहिले पोस्टर अलिकडेच प्रदर्शित…

April 19, 2024
© Merisaheli