Entertainment

ख़तरों के खिलाड़ी 13: स्टंट के दौरान बुरी तरह घायल हुईं ऐश्वर्या शर्मा, एक्ट्रेस की ख़तरनाक चोट की तस्वीरें देख फैंस को लगा सदमा, दोस्त कर रहे हैं अपनी पाखी के लिए दुआ… (Khatron Ke Khiladi 13: Aishwarya Sharma Gets Badly Injured While Performing A Stunt, Shares Picture)

गुम है किसी के प्यार में पाखी के किरदार से फ़ेमस हुई ऐश्वर्या शर्मा इन दिनों रोहित शेट्टी के शो ख़तरों के खिलाड़ी में वाक़ई ख़तरों से खेल रही हैं. इस रिएलिटी शो के लिए ऐश्वर्या ने रातों रात गुम है किसी के प्यार में को अलविदा कह दिया था. तब सभी हैरान हुए थे लेकिन अब जब एक्ट्रेस साउथ अफ़्रीका से मौज-मस्ती व अपने को कंटेस्टेंट्स और दोस्तों के साथ रिल्स बनाकर पोस्ट करती हैं तो सभी बेहद खुश हो जाते हैं. लेकिन इसी बीच ऐश्वर्या ने एक ऐसी तस्वीर पोस्ट की जिसे देख कोई भी खुश नहीं.

दरअसल शो में स्टंट के दौरान एक्ट्रेस घायल हो गई हैं जिसकी तस्वीर उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर डाली है, लेकिन उनकी चोट को देख फ़ैन्स को बेहद सदमा लग गया क्योंकि उन्हें काफ़ी ज़्यादा चोट लागी है जिसकी वजह से उनकी बांह पर काफ़ी बड़ी व गहरी नील पड़ गई है.

उनके फ़ैन्स जहां उनके लिए दुखी हैं वहीं वो और उनके दोस्त ऐश्वर्या के लिए दुआ कर रहे हैं. ऐश्वर्या की दोस्त आशना ने एक संदेश भी भेजा है जिसे ऐक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी में ही पोस्ट किया है. आशना ने लिखा है- पहले से ही इतना सब झेल रही हो, काश तुम्हें आराम महसूस कराने के लिए मैं वहां होती. बस इतना कहना चाहती हूं कि तुम स्ट्रांगेस्ट हो और मुझे तुम पर नाज़ है. लव यू बच्चा.

ऐश्वर्या ने जवाब में लिखा है- मुझे पता है आप हमेशा मेरे दिल में हैं… मेरी जी जी

Geeta Sharma

Recent Posts

ठिपक्यांची रांगोळी फेम अतुल तोडणकर यांना झालेला ब्रेन हॅमरेज, बाप्पाच्या कृपने सर्व काही निभवलं ( Thipkyanchi Rangoli Fame Atul Todankar was diagnosed with brain haemorrhage)

बरेचदा आपल्या आजारपणाची योग्य आणि उत्तम ट्रीटमेंट कुठे मिळेल हे माहित नसतं आणि एकदा का…

September 15, 2024

काव्य- कल रात भर… (Poetry- Kal Raat Bhar…)

पिघलता रहाकतरा-कतरा आसमानअधजगी आंखों मेंकल रात भर… नींद नहीं आईबदलता रहा करवटेंबिस्तर किसी की याद…

September 14, 2024

कहानी- जीने की राह (Short Story- Jeene Ki Raah)

उन्हें यह एहसास हो गया था कि इंसान जीना चाहे, तो राहें हज़ार हैं. दूध उबलकर गिरने…

September 14, 2024

जुई गडकरीने कानाच्या दुखापतीवर मात करून ‘ठरलं तर मग’ चे शूटिंग केले (Actress Juiee Gadkari Participated In the Shooting Of “Tharle Tar Mug” Series Despite Of Ear Injury)

इच्छा तिथे मार्ग... या म्हणीचा अनुभव नुकताच घेतलाय ठरलं तर मग मालिकेतील सर्वांची लाडकी सायली…

September 14, 2024
© Merisaheli