TV

टीवी की सबसे महंगी एक्ट्रेसेस में शुमार हैं श्रद्धा आर्या, जानें ‘कुंडली भाग्य’ के एक एपिसोड के लिए लेती हैं कितनी फीस (Shraddha Arya is one of Highest Paid TV Actresses, Know How Much She Charges for an Episode of ‘Kundali Bhagya’)

छोटे पर्दे पर कई एक्ट्रेसेस सालों से अपना जलवा बनाए हुए हैं और उन्हीं टॉप रेटेड अभिनेत्रियों में से एक हैं श्रद्धा आर्या. जी हां, ‘कुंडली भाग्य’ की प्रीता घर-घर में फेमस हैं और दर्शकों के बीच उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. खूबसूरत और टैलेंटेड श्रद्धा आर्या ने अपनी दमदार अदायगी के दम पर न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता है, बल्कि उनके दिलों में भी अपने लिए खास जगह बनाई है. श्रद्धा न सिर्फ टीवी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस हैं, बल्कि वो सबसे महंगी अभिनेत्रियों में से भी एक मानी जाती हैं. कुंडली भाग्य के एक एपिसोड के लिए एक्ट्रेस की फीस जानकर आप भी दंग रह जाएंगे.

टीवी की क्वीन एकता कपूर द्वारा निर्मित ‘कुंडली भाग्य’ शो की शुरुआत साल 2017 में हुई थी, जो छोटे पर्दे पर सबसे लंबे समय तक चलने वाले डेली सोप्स में से एक है. श्रद्धा शुरुआत से ही इस शो का हिस्सा रही हैं और इसी शो में प्रीता के किरदार की बदौलत उन्हें घर-घर में पॉपुलैरिटी मिली है. शो में अपने किरदार को शिद्दत ने निभाने वाली श्रद्धा इसके लिए मोटी फीस भी चार्ज करती हैं. यह भी पढ़ें: कुंडली भाग्य की ‘प्रीता’ श्रद्धा आर्या हुई बुरी तरह घायल, पति ने लेटर लिखकर बढ़ाया हौसला, ‘जल्द ठीक हो जाओ माय बेबी गर्ल. स्ट्रॉन्ग रहो, तुम सोल्जर की पत्नी हो…’ (Kundali Bhagya Fame Shraddha Arya Suffers Fracture, Actress Gets Sweet Note From Husband- ‘Get Well Soon My Baby Girl & Stay Strong. You Are A Soldier’s Wife.’)

‘कुंडली भाग्य’ शो जितना पॉपुलर है, उसके सभी कलाकार भी घर-घर में उतने ही मशहूर हैं. बताया जाता है कि श्रद्धा अपने शो के एक एपिसोड के लिए अच्छी खासी फीस वसूलती हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, श्रद्धा इस शो के एक एपिसोड के लिए करीब 1 लाख रुपए फीस के तौर पर चार्ज करती हैं. उनकी फीस को जानकर यह कहना गलत नहीं होगा कि वो टीवी इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेसेस में से एक हैं.

सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ की बात करें तो इसकी शुरुआत 12 जुलाई 2017 से हुई थी और इसने कुछ ही दिनों में दर्शकों का दिल जीत लिया. कुछ महीने पहले ही इस शो में जनरेशन लीप लिया गया था, जिसके बाद इस शो से पारस कलनावत, बसीर अली और सना सैय्यद जैसे सितारे जुड़े थे. शो में श्रद्धा प्रीता की भूमिका निभा रही हैं और शक्ति अरोड़ा करण के किरदार में नज़र आ रहे हैं.

बहरहाल, श्रद्धा के करियर की बात करें तो उन्होंने ‘इंडियाज लीडिंग सिनेस्टार की खोज’ में एक कंटेस्टेंट के तौर पर अपनी जर्नी की शुरुआत की थी. यह शो साल 2007 में टेलीकास्ट हुआ था. इसके बाद श्रद्धा को पहली बार ‘मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की’ में मुख्य भूमिका में देखा गया था, फिर उन्होंने ‘तुम्हारी पाखी’, ‘ड्रीम गर्ल- एक लड़की दीवानी सी’ जैसे कई सीरियल्स में काम किया. यह भी पढ़ें: इस वजह से टूट गई थी ‘कुंडली भाग्य’ फेम श्रद्धा आर्या की सगाई, जानकर आप भी रह जाएंगे दंग (Because of This Kundali Bhagya Fame Shraddha Arya had Broken Her Engagement, You Will Be Shocked to Know)

गौरतलब है कि छोटे पर्दे के अलावा श्रद्धा आर्या बड़े पर्दे पर भी अपना जलवा बिखेर चुकी हैं. एक्ट्रेस को राम गोपाल वर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘निशब्द’ में देखा जा चुका है, जबकि हाल ही में टीवी की यह प्रीता फिल्म मेकर करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नज़र आई थीं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

आगळ्या नवरा-नवरीची वेगळी लव्हस्टोरी, लवकरच उलगडणार गुपित, हॅशटॅग तदेव लग्नम् ची रिलीज डेट जाहिर (Hashtag Tadaiv Lagnam Release Date Disclose)

शुभम फिल्म प्रोडक्शन प्रस्तुत 'हॅशटॅग तदेव लग्नम्' हा सिनेमा येत्या २० डिसेंबरला प्रेक्षकांच्या भेटीला येणार…

September 19, 2024

अनुपम खेर- मां के लिए उसके बेटे से बढ़कर कोई स्टार नहीं होता… (Anupam Kher- Maa Ke Liye Uske Bete Se Badkar Koi Star Nahi Hota…)

'मेट्रो इन दिनों' और 'इमरजेंसी' में अनुपम खेर अभिनय की एक अलग ऊंचाई को छूते…

September 19, 2024

‘इश्क इन द एअर’ मालिकेचा ट्रेलर प्रदर्शित : दोन परस्पर विरोधी शहरांमधील प्रेमिकांचा प्रणयरम्य प्रवास घडविणारी मालिका (Trailer Of ‘Ishq In The Air’ Released : Series Is A Romantic Journey Of A Young Couple Having Different Careers)

अॅमेझॉन एमएक्स प्लेयर या अॅमेझॉनच्या विनामूल्य व्हीडिओ स्ट्रीमिंग सेवेने आज आगामी प्रेम-नाट्य मालिकेसाठी अधिकृत ट्रेलरचे…

September 19, 2024

कहानी- यादगार हनीमून..  (Short Story- Yadgar Honeymoon)

कमरे में केसरिया किरणों के शुभागमन से पता चला कि रात बीत चुकी है. रातभर…

September 19, 2024

हिमेश रशेमियाच्या वडीलांचे छत्र हरपले, वयाच्या ८७ व्या वर्षी अखेरचा श्वास ( Himesh Reshammiya Father Vipin Passes Away At The Age Of 87 )

हिमेश रेशमियाचे वडील आणि प्रसिद्ध संगीत दिग्दर्शक विपिन रेशमिया यांचे निधन झाले आहे. ते 87…

September 19, 2024
© Merisaheli