Close

कुंडली भाग्य की ‘प्रीता’ श्रद्धा आर्या हुई बुरी तरह घायल, पति ने लेटर लिखकर बढ़ाया हौसला, ‘जल्द ठीक हो जाओ माय बेबी गर्ल. स्ट्रॉन्ग रहो, तुम सोल्जर की पत्नी हो…’ (Kundali Bhagya Fame Shraddha Arya Suffers Fracture, Actress Gets Sweet Note From Husband- ‘Get Well Soon My Baby Girl & Stay Strong. You Are A Soldier’s Wife.’)

कुंडली भाग्य में प्रीता के किरदार से पॉपुलर हुई श्रद्धा आर्या हाल ही में मालदीव से छुट्टियां मनाकर लौटी हैं, लेकिन लौटते ही वो हो गई हादसे का शिकार. श्रद्धा के पैर में चोट लगी है और प्लास्टर चढ़े पैर की पिक्चर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की. साथ में कैप्शन दिया- मैं अपने ख़ुद के स्टंट्स करना पसंद करती हूं, जैसे अपने पैर को ट्विस्ट करना.

साफ़ पता चलता है कि एक्ट्रेस बेड पर हैं और बिस्तर पर पड़े-पड़े ही वो अपना हेल्थ अपडेट फ़ैंस को दे रही हैं. एक्ट्रेस सेट्स पर घायल हुई और उनके पैर में फ़्रैक्चर है. हड्डी टूटने के कारण उनको बेड रेस्ट की सलाह मिली है.

अपनी फ़ेवरेट एक्ट्रेस को चोटिल देख फैन्स परेशान हैं और वो इनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. वहीं श्रद्धा के को स्टार्स भी उनका हौसला बढ़ा रहे हैं. पारस कलनावत उनके लिये चॉकलेट लेकर गये, दूसरी ओर उनकी दोस्त हैप्पी फ़ीट के ज़रिये उनको इंटरटेन करने की कोशिश में दिखीं. श्रद्धा ने उसका वीडियो भी शेयर किया है और लिखा है- मेरे दोस्त हैप्पी फ़ीट के ज़रिये मुझे एंटरटेन कर रहे हैं लेकिन मेरा पैर ठीक नहीं.

लेकिन इन सबके अलावा उनके पति राहुल नागल ने भी एक प्यार भरा लेटर और बुके भिजवाकर उनका हौसला बढ़ाया. उनके पति इस वक़्त उनके साथ नहीं हैं लेकिन उनके शब्द काफ़ी होंगे एक्ट्रेस को बेहतर महसूस कराने के लिये. राहुल ने लिखा है- मेरी प्यारी पत्नी, जल्दी ठीक हो जाओ माय बेबी गर्ल और मजबूत रहो. तुम एक सैनिक की पत्नी हो. इसकी तस्वीर एक्ट्रेस ने सोश्यल मीडिया पर पोस्ट की है और हबी लिखकर हार्ट पोस्ट किया है. इस तस्वीर में पीले और लाल गुलाबों का बुके नज़र आ रहा है और साथ ही राहुल का नोट भी.

बता दें की श्रद्धा और राहुल ने साल 2021 में शादी रचाई थी. एक्ट्रेस के पति एक नेवल ऑफ़िसर हैं.

Share this article