कुंडली भाग्य (kundali bhagya) की संस्कारी बहू प्रीता यानी श्रद्धा आर्या (shraddha arya) इन दिनों पति राहुल नागल संग मालदीव (Maldives) में छुट्टियां (vacation) मना रही हैं. काफ़ी अरसे से वो वेकेशन पर जाना चाह रही थीं और अब उनको ये मौक़ा मिल गया है तो वो पूरी तरह एंजॉय कर रही हैं.
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा पेज पर वेकेशन की लेटेस्ट पिक्चर्स शेयर की हैं, जिनमें उन्होंने वाइट बाथरोब पहना हुआ है और वो स्विमिंग पूल के किनारे पर बैठकर सनबाथ ले रही हैं. श्रद्धा ने जमकर पोज़ भी दिए. कभी बैठकर तो कभी लेटकर. एक्ट्रेस की ये पिक्चर्स तेज़ी से वायरल हो रही हैं और फैंस भी इनको खूब पसंद कर रहे हैं.
एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है- इस ब्रेक और वेकेशन थेरेपीं की बेहद ज़रूरत थी. फैंस इन पिक्चर्स को खूब पसंद कर रहे हैं. यूज़र्स हार्ट और फायर ईमोजी पोस्ट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि आप ये वेकेशन डिज़र्व करती हो. एक यूज़र ने लिखा- टू हॉट… अन्य ने लिखा आप बहुत गॉर्जियस हो…
फैंस उनकी हर अदा पर फ़िदा हैं और उनकी इन पिक्चर्स पर प्यार बरसा रहे हैं. बात कुंडली भाग्य की करें तो शो अब बीस साल का लीप ले चुका है. श्रद्धा को इस शो से काफ़ी पॉप्युलैरिटी मिली है और लोगों का प्यार भी.
एक्ट्रेस ने साल 2021 में राहुल नागल से शादी की थी. राहुल एक नेवी ऑफ़िसर हैं और एक्ट्रेस के साथ उनकी जोड़ी खूब जमती है.
आपके अपनों की ज़िंदगी आपके लिए बहुत ख़ास है, इसलिए उनकी सेहत का ध्यान रखना…
कल के उज्वल भविष्य की बात कौन करें, आज वर्तमान भूखा-प्यासा, निरीह है. नींद में…
टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की पर्सनल लाइफ बहुत अच्छी नहीं…
किरण रावच्या 'लापता लेडीज' या चित्रपटाबाबत एक मोठी बातमी समोर येत आहे. 'लापता लेडीज' या…
प्रसिद्ध टीव्ही अभिनेत्री दलजीत कौरच्या वैयक्तिक आयुष्यात गेल्या अनेक महिन्यांपासून खूप गोंधळ सुरू आहे. तिचा…
किरण राव (Kiran Rao) की फिल्म 'लापता लेडीज' (Laapataa Ladies) को लेकर एक बड़ी न्यूज…