टीवी के पॉपलुर शो ‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) में प्रीता का किरदार निभाने वाली श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. अपने किरदार की बदौलत घर-घर में पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली श्रद्धा आर्या अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियां बटोरती रहती हैं. इन दिनों श्रद्धा अपनी प्रेग्नेंसी फेज को एन्जॉय कर रही हैं और हाल ही में वो टीवी की क्वीन एकता कपूर के यहां गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंची, जहां वो साड़ी के पल्लू से अपने बेबी बंप को छुपाती हुई नजर आईं. गणपति सेलिब्रेशन से उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी अदा को देख फैन्स उनपर फिदा हो गए.
गणपति फेस्टिवल को सेलिब्रेट करने के लिए श्रद्धा आर्या पिंक साड़ी पहनकर एकता के यहां पहुंचीं. इस साड़ी में 37 साल की श्रद्धा बला की खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने अपने लुक को झुमके और नोज रिंग से कंप्लीट किया. इसके साथ ही खुले बालों में उनका अंदाज देखते ही बन रहा था. यह भी पढ़ें: ‘कुंडली भाग्य’ की प्रीता श्रद्धा आर्या बनने वाली हैं मां, शादी के तीन साल बाद देंगी गुड न्यूज (Kundali Bhagya fame Shraddha Arya is pregnant, The Actress will welcome first baby after three years of marriage)
दरअसल, अगस्त में एक न्यूज चैनल ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि श्रद्धा आर्या प्रेग्नेंट हैं और वो जल्द ही अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं. टीवी की प्रीता ने राहुल नागल से शादी की है. कपल ने 16 नवंबर 2021 को एक-दूसरे संग सात फेरे लिए थे, राहुल नागल पेशे से इंडियन नेवी ऑफिसर हैं.
एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं वो अक्सर अपने पति के साथ रोमांटिक तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. अब शादी के तीन साल बाद एक्ट्रेस अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाली हैं और वो अपनी प्रेग्नेंसी फेज को एन्जॉय कर रही हैं.
बता दें कि राहुल नागल से शादी करने से पहले साल 2015 में श्रद्धा ने NRI जयंत राठी से सगाई की थी, लेकिन कुछ समय बाद दोनों के रिश्ते में खटास आ गई और शादी से पहले ही दोनों का रिश्ता टूट गया. इसके बाद उनका नाम आलम सिंह मक्कर के साथ जुड़ा. दोनों ने 2019 में ‘नच बलिए’ में हिस्सा लिया था, लेकिन शो के खत्म होने बाद दोनों का रिश्ता भी खत्म हो गया. यह भी पढ़ें: कुंडली भाग्य फेम श्रद्धा आर्या ने मैरेज एनिवर्सरी पर शेयर की शादी की अनसीन तस्वीरें, टीवी की फेवरेट प्रीता आज मना रही हैं सेकंड वेडिंग एनिवर्सरी (Kundali Bhagya fame Shraddha Arya shares candid pics of wedding, Actress is celebrating second wedding anniversary today)
बहरहाल, वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रद्धा आर्या पिछले 7 साल से ‘कुंडली भाग्य’ सीरियल में काम कर रही हैं. एक्ट्रेस ने तमिल फिल्म Kalvanin Kadhali से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था, उन्हें हिंदी फिल्म ‘निशब्द’ में भी देखा जा चुका है. हालांकि उन्हें दर्शकों के बीच सही पहचान सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ से मिली. उन्हें ‘मैं लक्ष्मी तुम्हारे आंगन की’, ‘तुम्हारी पाखी’, ‘ड्रीम गर्ल’ जैसे सीरियल्स में भी देखा जा चुका है. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)
शुभम फिल्म प्रोडक्शन प्रस्तुत 'हॅशटॅग तदेव लग्नम्' हा सिनेमा येत्या २० डिसेंबरला प्रेक्षकांच्या भेटीला येणार…
'मेट्रो इन दिनों' और 'इमरजेंसी' में अनुपम खेर अभिनय की एक अलग ऊंचाई को छूते…
दो दिन पहले ही कुंडली भाग्य (kundali bhagya) की प्रीता श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) ने…
कमरे में केसरिया किरणों के शुभागमन से पता चला कि रात बीत चुकी है. रातभर…
हिमेश रेशमियाचे वडील आणि प्रसिद्ध संगीत दिग्दर्शक विपिन रेशमिया यांचे निधन झाले आहे. ते 87…
इसमें कोई दो राय नहीं है कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन हिंदी सिनेमा के…