FILM

इन दो शख्सियतों की बायोपिक का हिस्सा बनना चाहती हैं श्रद्धा कपूर, एक्ट्रेस ने ज़ाहिर की अपनी ख्वाहिश (Shraddha Kapoor Wants to be a Part of Biopic of These Two Personalities, Actress Expressed Her Desire)

हिंदी फिल्मों के मशहूर विलेन शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं, जिन्होंने अपने अब तक के फिल्मी करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. साल 2010 में फिल्म ‘तीन पत्ती’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली श्रद्धा ने ‘आशिकी 2’ से लेकर ‘हैदर’ तक कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. श्रद्धा ने साल 2017 में अंडरवर्ल्ड डॉन और आतंकी दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर की बायोपिक में मुख्य भूमिका निभाई थी, लेकिन अब उन्होंने दो शख्सियतों की बायोपिक का हिस्सा बनने की ख्वाहिश ज़ाहिर की है.

एक रिपोर्ट की मानें तो श्रद्धा से एक इवेंट में सवाल किया गया था कि वो किस महान शख्सियत की बायोपिक में काम करना चाहेंगी. उस दौरान भीड़ में से किसी ने एक्ट्रेस के सामने पद्मिनी कोल्हापुरे का नाम लिया, जिसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि हां वो अपनी मौसी पद्मिनी कोल्हापुरे के किरदार को पर्दे पर निभाना चाहेंगी. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर की बायोपिक में भी काम करने की ख्वाहिश ज़ाहिर की. यह भी पढ़ें: ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के राइटर राहुल मोदी को डेट कर रही हैं श्रद्धा कपूर? पोस्ट डिनर डेट की फोटोज हुई वायरल (Shraddha Kapoor Dating Tu Jhoothi Main Makkaar Writer Rahul Mody? Post-Dinner Date Photos Go Viral)

बायोपिक में काम करने के सवाल को लेकर श्रद्धा ने कहा पद्मिनी कोल्हापुरे नाम का सुझाव बहुत अच्छा है. पद्मिनी कोल्हापुरे मेरी मौसी हैं, उनकी बायोपिक पर काम करना ज़रूर चाहूंगी. इसके साथ ही मैं स्वर कोकिला लता मंगेशकर भी कहना चाहूंगी. उन्होंने कहा कि मेरी मौसी और लता मंगेशकर जी की बायोपिक में काम करने का मौका मिलना मेरे लिए किसी बड़े लक्ष्य को पाने से कम नहीं होगा.

आपको बता दें कि बॉलीवुड की दिवंगत स्वर कोकिला लता मंगेशकर और श्रद्धा कपूर का आपस में गहरा रिश्ता है. दरअसल, श्रद्धा की मां शिवांगी लता मंगेशकर की भतीजी हैं और इस रिश्ते के नाते श्रद्धा लता जी की नातिन लगती हैं. यही वजह है कि वो अपनी ज़िंदगी की इन दो महान शख्सियतों की बायोपिक में काम करना चाहती हैं.

बहरहाल, श्रद्धा के वर्कफ्रंट की बात करें तो चार साल पहले श्रद्धा बैटमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल की बायोपिक में नज़र आने वाली थीं और इसके लिए बकायदा उन्होंने बैडमिंटन खेलना सीखा भी था, लेकिन फिर यह फिल्म परिणीति चोपड़ा की झोली में चली गई. यह भी पढ़ें: अच्छे नंबर पाने के लिए श्रद्धा कपूर ने एग्ज़ाम में की थी नकल, टीचर के सामने ऐसे पकड़ी गई एक्ट्रेस की चोरी (When Shraddha Kapoor Cheated to Get Good Marks in Exam, Actress Caught by Teacher)

गौरतलब है कि इन दिनों श्रद्धा अपनी अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. यह फिल्म साल 2018 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘स्त्री’ का सीक्वल है. फिल्म के सीक्वल में राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना, पंकज त्रिपाठी और अभिषेक बनर्जी जैसे कलाकार नज़र आएंगे, जिसका फैन्स भी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.

(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli