जी हां, इन दिनों आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के हमशक्ल (Duplicate) की तस्वीर (Photo) इंटरनेट पर छाई हुईं है. लेकिन इसके पहले आप कोई और अंदाज़ा लगाएं, हम आपको बताना चाहेंगे कि आलिया की हमशक्ल 5 साल की छोटी-सी लड़की है, जिसकी शक्ल आलिया के बचपन की तस्वीरों से मिलती जुलती है. इस लड़की का नाम अलीना अस्लम (Alina Aslam) है जो कि टीवी एक्ट्रेस श्रुति सेठ की बेटी है.. श्रुति सेठ की शादी फिल्म मेकर दानिश अस्लम से हुई है. श्रुति सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं और अक्सर नए-नए पिक्स अपलोड करती रहती हैं.
हाल ही में श्रुति ने अपनी बेटी अलीना के साथ पिक पोस्ट की, जिसने सभी का ध्यान आकर्षित कर लिया, इस पिक्चर में श्रुति और उनकी बेटी स्विमसूट में बेहद क्यूट लग रहे हैं. इस पिक्चर को देखने के बाद जहां श्रुति के टीवी इंडस्ट्री से जुड़े फ्रेंड्स अलीना की क्यूटनेस पर फिदा हैं, वहीं फैंस अलीना की तुलना आलिया भट्ट से कर रहे हैं. कई फैंस ने लिखा कि अलीना के फीचर्स आलिया से मिलते-जुलते हैं.
टीवी एक्टर करणवीर ने इस पिक्चर पर कमेंट करते हुए लिए Awww, वहीं रोशनी चोपड़ा ने कमेंट किया कि एक फ्रेम में बहुत ज़्यादा क्यूटनेस, संध्या मृदुल ने लिखा कि ओ माय गॉड, जरा इसका पोज़ तो देखो. मिनी माथुर ने लिखा कि सो क्यूट….
वहीं दूसरी तरफ़ एक फैन ने लिखा कि आपकी प्रिंसेज छोटी आलिया भट्ट की तरह दिखती है. वहीं दूसरे फैन ने लिखा, ” वो टाइनी आलिया भट्ट की तरह दिखती है. एक दूसरे यूजर ने कमेंट लिया कि यह बच्ची आलिया भट्ट के जैसी दिखती है.. एक फैन ने लिखा, ” छोटी आलिया भट्ट को तो देखो.
आपको याद दिला दें कि कुछ दिनों पहले ऐश्वर्या राय के हमशक्ल की तस्वीरें भी इंटरनेट पर आग लगा रही थीं. ऐश्वर्या राय की हमशक्ल एक ईरानी मॉडल है, जिसका नाम महलाघा जबेरी है. उनकी शक्ल ख़ासतौर पर आंखें ऐश से इतनी ज़्यादा मिलती हैं कि अभिषेक बच्चन भी धोखा जाएं. आपको बता दें कि महलाघा को विश्व की सबसे ख़ूबसूरत महिला के खिताब से भी नवाजा जा चुका है. महलाघा के सोशल मीडिया पर 23 लाख से ज़्यादा फॉलोइंग है. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वे ख़ुद को फिट रखने के लिए योग करती हैं.
ये भी पढ़ेंः फिल्म रिव्यूः दे दे प्यार दे ( Film Review Of De De Pyar De)
कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…
वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) को लेकर लगातार चर्चा…
- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…
पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…
बॉलीवुड के फाइनेस्ट एक्टर, बेहतरीन इंसान सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को लोग अब…
"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…