टीवी स्टार्स श्वेता तिवारी और उनके पूर्व पति अभिनव कोहली के बीच उनके बच्चे की कस्टडी के लिए चल रहे विवाद के बाद अब नेशनल कमीशन फॉर वीमेन ने एंट्री कर ली है. राष्ट्रीय महिला आयोग ने महाराष्ट्र के डीजीपी को इस मामले में हस्तक्षेप करने के लिए कहा है. राष्ट्रीय महिला आयोग के पोस्ट को अभिनव कोहली ने अपने सोशल अकॉउंट पर भी शेयर किया है.
नेशनल कमीशन फॉर वीमेन ने सोशल मीडिया पर लिखा है,’कमीशन इस कथित घटना से हैरान है.और अब इस मामले का संज्ञान लिया है. चेयरपर्सन शर्मा रेखा ने महाराष्ट्र के डीजीपी को लेटर लिखकर इस मामले में तुरंत कानून के तहत उचित कार्यवाई करने के लिए कहा है.राष्ट्रीय महिला आयोग के इस पोस्ट को शेयर करते हुए अभिनव ने भी लिखा है,’आदरणीय अध्यक्ष जी मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है..मैं आपसे अनुरोध करता हूँ..कि कृपया मेरे बेटे को खोजने और उसे मुझे सौपने के लिए डीजीपी महाराष्ट्र से अनुरोध करें.’
आपको बता दें की कुछ दिन पहले अभिनव कोहली ने श्वेता तिवारी पर आरोप लगाया था कि श्वेता उन्हें उनके बच्चे से मिलने नहीं दे रही हैं और उसे कहीं और छुपा कर रखा है. जिसके जवाब में श्वेता तिवारी ने अपने बिल्डिंग का सीसीटीवी वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि सच ये है की अभिनव बच्चे को जबरदस्ती छीनने की कोशिश कर रहे हैं. श्वेता का ये वीडियो काफी वायरल हुआ था.इसके कुछ देर बाद हालाँकि श्वेता ने ये वीडियो डिलीट कर दिया था लेकिन उनके वीडियो के जवाब ने अभिनव कोहली ने इसकी सफाई देते हुए एक लम्बा वीडियो शेयर किया जिसमे उन्होंने भी अपना पक्ष रखते हुआ कई बातों का खुलासा किया.
सोशल मीडिया पर दोनों के बीच बच्चे के लिए चल रही इस लड़ाई को देखते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने कड़ा कदम उठाने का फैसला कर लिया है.एक तरफ श्वेता तिवारी का दावा है कि उनका बेटा उनके पास रहना चाहता है लेकिन अभिनव कोहली उसे जबरदस्ती डराकर अपने पास रखना चाहते हैं. तो वहीँ अभिनव कोहली ने कुछ वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि श्वेता तिवारी उनके बच्चे से उन्हें मिलने नहीं देना चाहती हैं और किसी होटल में बच्चे को छुपाकर रखे हुए हैं. अभिनव ने पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया के जरिए श्वेता पर यह भी आरोप लगाया वे अपने महिला होने का फायदा उठा रही हैं और सोशल मीडिया पर गलत चीज़ें पोस्ट कर उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं.
आपको बता दें कि पहले पति राजा चौधरी से तलाक लेने के बाद श्वेता तिवारी ने साल 2013 में अभिनव कोहली से शादी की थी,इससे पहले दोनों 3 साल तक रिलेशनशिप में भी थे. कुछ सालों तक सब ठीक था. श्वेता तिवारी ने साल 2016 में बेटे रेयांश को जन्म दिया लेकिन इसके बाद अभिनव और श्वेता के बीच रिश्ते ख़राब होने लगे. अगस्त 2019 में श्वेता तिवारी ने पति अभिनव कोहली पर घरेलू हिंसा का आरोप लगते हुए उनके खिलाफ केस दर्ज करा दिया. दोनों के बीच रिश्ते काफी बिगड़ चुके थे,इसी के चलते दोनो ने तलाक ले लिया.
तलाक के बाद बेटे रेयांश की कस्टडी श्वेता तिवारी को मिली है और बेटे से मिलने की परमिशन भी अभिनव कोहली को मिली है लेकिन अभिनव का आरोप है की श्वेता उन्हें अपने बेटे से मिलने नहीं देती हैं. फ़िलहाल श्वेता तिवारी खतरों के खिलाड़ी शो में भाग लेने के लिए केप टाउन गयी है जिसके बाद से अभिनव ने सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ कई वीडियो अपलोड किए हैं और श्वेता भी वहां से ही सही पर इस मामले में सारे जवाब दे रही हैं श्वेता तिवारी के उस वीडियो के बाद अब नेशनल कमिशन फॉर वीमेन हरकत में आया है और जल्द ही इस मामले में उचित कार्यवाई हो सकती है.
जगातील आघाडीचा ऑडिओ स्ट्रिमिंग प्लॅटफॉर्म स्टोरीटेल भारतात येऊन ६ वर्षे पूर्ण झाली. मोबाईलच्या माध्यमातून पुस्तकांशी…
श्री रामजन्मभूमी अयोध्या येथील काम आता अंतिम टप्प्यात आले आहे. लवकरच या मंदिराच्या प्राण प्रतिष्ठापनेचा…
रुबीना दिलैक की प्रेग्नेंसी का नौवां महीना चला रहा है और जल्द ही रुबीना और…
मुलांच्या चांगल्या संगोपनासोबतच त्यांच्या राशींचाही त्यांच्या स्वभावावर खोलवर परिणाम होत असतो. राशीनुसार ग्रहांची हालचाल सतत…
The latest food scare of a leading instant noodle brand has left consumers speculating about…
बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के फेमस कपल हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) और आसिम…