श्वेता तिवारी की बात हो और उनके हुस्न के चर्चे न हों ऐसा तो हो नहीं सकता. आज भी 40 की उम्र में वो अपनी बेटी पलक पर भारी पड़ती हैं. लोग अक्सर उनको देखकर यही कहते हैं कि ये पलक की मां नहीं बहन लगती हैं. वहीं फ़ैन्स ये भी जानने को बेताब रहते हैं कि वो कैसे इतनी यंग दिखती है.
श्वेता ने अपने सोशल मीडिया कर लेटेस्ट पिक्चर्स पोस्ट की हैं जिनमें वो ब्लू कलर के आउटफिट में नज़र आ रही हैं. श्वेता का ये इलेक्ट्रिक ब्लू कलर का ड्रेस ऑफ शोल्डर है और कमर पर एक ब्राउन ब्रॉड बेल्ट है. एक्ट्रेस के बाल खुले हैं और उनकी स्माइल कमाल की है.
पहली फोटो में वो कैमरे की तरफ़ स्माइल करते हुए पोज़ कर रही हैं तो बाक़ी की पिक्चर्स में वो अपने मोबाइल में झांकती दिख रही हैं. वो इन लेटेस्ट पिक्चर्स में एकदम फ्रेश और कूल लग रही हैं. फ़ैन्स हमेशा की तरह उनके गुड लुक्स के कायल हो गाए हैं और कमेंट कर रहे हैं.
इससे पहले श्वेता ने साड़ी में कुछ पिक्चर्स पोस्ट की थीं जिनमें वो ग़ज़ब ढाती दिखीं. चाहे सिंपल सूट हो या कोई भी ग्लैमरस आउटफिट श्वेता हर लुक में कमाल लगती हैं. फ़ैन्स यही कहते हैं कि उम्र कम होती जा रही है आपकी.
श्वेता सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहती हैं और पिछले दिनों वो गोवा भी गई थीं जहां उनको एक मिस्ट्री बॉय के साथ देखा गया था. तब सभी ने यही कहा कि क्या वो तीसरी शादी करने जा रही हैं. सभी ने श्वेता की काफ़ी ट्रोल किया था लेकिन जब श्वेता ने सच बताया तो सबकी बोलती बंद हो गई.
एक्ट्रेस ने बताया कि ये लड़का उनका बेटा यानी बेटे जैसा है. श्वेता ने कैप्शन में भी मदर एंड सन लिखा था लेकिन लोग बिना सच जाने सवाल करने लगते हैं. ये लड़का एक्टर है जिसका नाम वरुण कस्तुरिया है.
अक्सर ऐसा होता है कि श्वेता अपनी पर्सनल लाइफ की लेकर सुर्ख़ियां बटोरती हैं. दो नाकाम शादी के बाद अब वो सिंगल मदर के तौर पर अपने बच्चों के साथ एंजॉय कर रही हैं.
* डेंगू में खून में प्लेटलेट्स बहुत कम हो जाता है, बॉडी में प्लेटलेट्स को…
"… मैं नहीं कहती कि शोभा या रंजिता भाभी घर से बाहर मौज-मस्ती करने जाती…
बॉलीवूडमधील बेस्ट कपल रणवीर सिंह आणि दीपिका पादुकोण नेहमीच सोशल मीडियावर चर्चेत असतात. त्यांच्या कामाचे…
बॉलिवूडचा बादशाह शाहरुख खानला मिळालेले स्टारडम आणि प्रेम हे प्रत्येक अभिनेत्याचे स्वप्न असते. किंग खानचे…
एके काळच्या सर्वोत्कृष्ट अभिनेत्री झीनत अमान यांचा जन्म १९ नोव्हेंबर १९५१ रोजी मुंबईत झाला. अभिनेत्रीच्या…
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को करीब 10 बार प्यार…