टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 13 मोस्ट लवेबल जोड़ी सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी अक्सर ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती है. दोनों के फैंस हमेशा इन्हें साथ देखना चाहते हैं. लेकिन बीते कुछ दिनों से इस क्यूट कपल के बीच दरार आने की खबरें आ रही थीं.
सुनने में आ रहा था कि सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के बीच पहले जैसा कुछ भी नहीं रहा है. दोनों के बीच दूरियां आ चुकी हैं और कुछ बातों को लेकर दोनों के बीच काफी लड़ाई भी हुई है, जिसके बाद से दोनों ने एक दूसरे से बात तक करनी बंद कर दी है. कहा जा रहा था कि सिडनाज का रिश्ता सिड के गुस्से की भेंट चढ़ गया है. खैर उनकी ब्रेकअप की खबरों से उनके फैन्स काफी मायूस लग रहे थे, लेकिन अब इन खबरों पर सिद्धार्थ शुक्ला ने चुप्पी तोड़ी है.
सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने ब्रेकअप की खबरों पर एक ट्वीट के जरिए कमेंट किया है. सिद्धार्थ शुक्ला ने बिना अपना और शहनाज का नाम लिए लिखा, ‘कुछ न्यूज आर्टिकल्स पढ़ रहा हूं. जो पढ़े वो काफी हिलेरियस हैं. भई लोगों को चौकानेवाला ही कुछ लिखना है, तो कुछ पॉजिटीव लिख लो. इतनी नेगेटिविटी कहां से लाते हो… मेरे बारे में मुझसे ज्यादा आपको कैसे पता होता है यार… मैं सिर्फ इतना ही कह सकता हूं…. भगवान आप लोगों को सदबुद्धि दे.’
बता दें कि रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की पहली मुलाकात हुई थी. धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती हुई और ये दोस्ती वक्त के साथ-साथ गहराती भी चली गई. फैंस को इनकी जोड़ी इतनी पसंद आती थी कि उन्होंने तो इन्हें सिडनाज का नाम दे दिया था. नेशनल टेलीविजन पर ही शहनाज गिल ने कई दफा अपने दिल की बात कही. कुछ समय पहले एक लाइव चैट के दौरान शहनाज गिल की मांग में सिंदूर देखकर दोनों की शादी की अफवाहें भी उड़ने लगी थी. लेकिन पिछले कुछ दिनों से सुनने में आ रहा है कि सिडनाज का रिश्ता बुरे दौर से गुजर रहा है और दोनों का ब्रेकअप हो चुका है.
- ‘सिकंदर’ में मेरे साथ रश्मिका मंदाना हीरोइन है, तो हमारी उम्र के फासले को…
टेलिव्हिजनची लोकप्रिय मालिका क्योंकी सास भी कभी बहू थी आता पुन्हा एकदा प्रेक्षकांचे मनोरंजन करण्यासाठी…
माना ज़माना तेज़ रफ़्तार से आगे बढ़ रहा है, लेकिन उससे भी कहीं ज़्यादा तेज़ी…
बॉलिवूड अभिनेत्री कंगना राणौतने नुकतीच हिमाचल प्रदेशातील मंडी येथे एका राजकीय कार्यक्रमात हजेरी लावली. जिथे…
आंबा हे फळ भारतातच नव्हे, तर जगभरातही इतर फळांपेक्षा आवडतं फळ आहे, असं म्हटल्यास वावगं…
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘केसरी: चैप्टर 2’ (Kesari 2) को…