Categories: FILMTVEntertainment

#Sushant Singh Rajput BIRTH Anniversary: बहन श्वेता सिंह ने शेयर की UNSEEN फोटो, साथ में लिखा दिवंगत एक्टर के लिए भावुक कर देनेवाला नोट (Sister Shweta Singh Posts UNSEEN Picture And Pens An Emotional Note For The Late Actor)

आज दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बर्थ एनिवर्सरी है. एक्टर की बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर उनके फैंस उन्हें याद कर सोशल मीडिया पर श्रंद्धाजलि दे रहे हैं. सुशांत के चाहने वालों के अलावा उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया पर अपने भाई “सुशांत डे’ के तौर पर याद किया. श्वेता सिंह ने अपने दिवंगत भाई को उनकी बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर याद करते हुए एक अनसीन फोटो पोस्ट की है, साथ ही दिवंगत के लिए दिल को छू लेने वाला नोट लिखा है.

14 जून 2020 को बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत के अचानक निधन से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई. छिछोरे, एम. एस धोनी, केदारनाथ और काई पो चो जैसी शानदार फिल्मों में अपनी एक्टिंग से ऑडियंस का दिल जीतने वाले सुशांत सिंह का शव उनके मुंबई स्थित बांद्रा घर पर मिला. एक्टर की रहस्यमयी मौ  का मामला सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन CBI) को सौंप दिया गया, लेकिन अभी तक एक्टर का परिवार और उनके प्रशंसक न्याय का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.

आज यानी 21 जनवरी को सुशांत सिंह राजपूत की बर्थ एनिवर्सरी है. दिवंगत एक्टर की बर्थ एनिवर्सरी के अवसर पर उनके फैंस और करीबी दोस्त उन्हें सोशल मीडिया पर याद कर रहे हैं.

सुशांत सिंह की बहन श्वेता सिंह कीर्ति अक्सर सोशल मीडिया पर अपने भाई को याद करती रहती हैं. आज भी सुशांत सिंह की बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर श्वेता सिंह ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने भाई को याद करते हुए उन्हें श्रंद्धाजलि दी है. श्वेता सिंह ने इंस्टाग्राम पर सुशांत सिंह की कॉलेज की पुरानी फोटो शेयर की है. इस फोटो में सुशांत सिंह के साथ उनके भांजा और भांजी हैं.

इस प्यारी सी फोटो के साथ श्वेता सिंह दिल को भावुक कर देने वाला नोट भी लिखा है. श्वेता ने लिखा- हैप्पी बर्थ डे मेरा क्यूट सा स्वीट सा भाई.. आप जहां  भी हो वहां खुश रहना… मुझे ऐसा लगता है कि आप शिव जी के साथ कैलाश पर घूम रहे होंगे… हम आपको बहुत प्यार करते हैं. आपको  कभी-कभी इस धरती पर भी देखना चाहिए कि आपने कितना जादू किया है. आपने इतने सारे सुशांत को जन्म दिया है, जिनका हार्ट गोल्ड की प्योर है. मुझे तुम पर बहुत गर्व है और हमेशा रहेगा… माय बेबी.. #sushantday #sushantmoon,”

श्वेता सिघ के इस इमोशनल मैसेज पर सोशल मीडिया यूजर्स ने खूब प्यार लुटाया है. साथ ही कमेंट बॉक्स में खूब कमेंट किये हैं. किसी ने हैप्पी बर्थडे मल्टी टैलेंटेडमैन लिखा तो किसी ने सुशांत सिंह को जन्मदिन की बधाई देतेहुए उन्हें प्योरेस्ट और स्ट्रॉन्गेस्ट सोल कहा है.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli