माघ का महीना पूजा-पाठ और धार्मिक कार्यो के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है. माघ माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मौनी अमावस्या या माघी अमावस्या भी कहा जाता है. हिंदू धर्म में इस दिन का ख़ास महत्व है. शास्त्रों के अनुसार माघ महीने की अमावस्या को विशेष पुण्यदायी या फलदायी माना जाता है.
साल 2023 में मौनी अमावस्या 21 जनवरी को है. हिंदु धर्मावलंबियों के लिए मौनी अमावस्या आस्था, व्रत, दान-पुण्य और धर्म के काम करने का दिन होता है.
यह भी पढ़ें: क्या है दीपक जलाने के नियम? (What Are The Rules For Lighting A Diya?)
मान्यता है कि मौनी अमावस्या के दिन व्यक्ति को सुबह की पहली किरण के साथ गंगा, यमुना या अन्य पवित्र नदी या सरोवर में स्नान करना चाहिए. पवित्र नदी में स्नान करते वक़्त मन में ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नम:’ तथा ‘ॐ नम: शिवाय’ मंत्र का जाप भी करते रहना चाहिए. स्नान के बाद अर्घ्य देने से पापों का नाश एवं पुण्य की प्राप्ति होती है.
पौराणिक ग्रन्थों के अनुसार इस दिन व्यक्ति अपनी इंद्रियों पर विजय प्राप्त करने के लिए प्रयास करता है और पूरे दिन या कम या अधिक समय के लिए मौन व्रत धारण करते हैं. इस बारे में शास्त्रों में बताया गया है कि मुंह से जाप करने से कई अधिक पुण्य मौन रहकर जाप करने से मिलता है. मौनी अमावस्या पर पूरे दिन मौन धारण करने का महत्व माना गया है. कुछ विद्वान पंडितों का मत है कि यदि इस दिन व्यक्ति पूरे नियम से मौन व्रत का पालन करते हुए भगवान शिव और विष्णु की आराधना करता है, तो उसके सभी पापों का अंत हो जाता है.
यह भी पढ़ें: क्या आपकी जन्मकुंडली में प्रॉपर्टी के योग हैं? (Yog For Property In Janam Kundali)
सनातन परंपरा में अमावस्या के दिन पितरों के लिए पूजा करने का भी बहुत ज़्यादा महत्व है. ऐसे में अमावस्या के दिन पितरों का आशीर्वाद पाने और उनकी मुक्ति के लिए विशेष रूप से पूजा, तर्पण आदि करना चाहिए.
– रिंकी श्रीवास्तव
Photo Courtesy: Freepik
नीतू कपूरने ऋषी कपूर यांच्या चरित्र 'खुल्लम खुल्ला: ऋषी कपूर अनसेन्सर्ड'मध्ये मुलगी रिद्धिमा कपूरच्या अभिनय…
कार्तिक आर्यन इन दिनों ‘भूल भुलैया 3’ को लेकर चर्चा में हैं. इस हॉरर कॉमेडी…
स्टार प्रवाहवरील मी होणार सुपरस्टार छोटे उस्तादच्या तिसऱ्या पर्वाला प्रेक्षकांचा भरभरुन प्रतिसाद मिळत आहे. छोट्या…
बॉलिवूड अभिनेता कार्तिक आर्यन सध्या दिवाळीच्या मुहूर्तावर प्रदर्शित झालेल्या त्याच्या 'भूल भुलैया 3' या चित्रपटासाठी…
दिवाळीच्या मंगलमय वातावरणात, मराठी चित्रपटसृष्टीतील एका अत्यंत महत्त्वाकांक्षी चित्रपटाने विलक्षण कुतूहल निर्माण केले आहे. समीर…
टीवी के पॉपुलर शो 'अनुपमा' (Anupamaa) से घर-घर में पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली रुपाली गांगुली…