टीवी की फेवरेट बहू से लेकर केंद्रीय मंत्री तक का कामयाब सफर तय करनेवाली स्मृति ईरानी भले ही अब एक्टिंग से दूर पॉलिटिक्स में बिजी हो गई हैं, लेकिन उनके फैन्स के लिए आज भी स्मृति उनकी फेवरेट बहू तुलसी ही हैं और वो उनसे आज भी वही कनेक्शन फील करते हैं. इसीलिए तो सोशल मीडिया पर उन पर जमकर प्यार लुटाते हैं. स्मृति ईरानी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक सेल्फी शेयर की है, जिसमें उनका ट्रांसफॉर्मेशन देखकर उनके फैन्स ही नहीं, एकता कपूर भी उन पर फिदा हो गई हैं.
आजकल स्मृति अपनी बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की वजह से चर्चा में हैं. उनकी लेटेस्ट फोटोज में उनके ज़बरदस्त वेट लॉस ने सबको हैरान कर दिया है. और अब खुद स्मृति ने एक सेल्फी शेयर की है, जिसे देखकर साफ लग रहा है कि उन्होंने काफी वजन कम किया है. इस सेल्फी में स्मृति ईरानी ऑफ व्हाइट और ग्रीन ड्रेस में नजर आ रही हैं. नो-मेकअप लुक वाली इस सेल्फी में स्मृति ने अपने बालों को खुला रखा है. ये सेल्फी शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा है ‘बीन ए व्हाइल.’ लम्बे अर्से बाद उनके इस फिट लुक को देखकर फैन्स उन्हें खूब कॉम्पलिमेंट दे रहे हैं.
स्मृति ईरानी की इस सेल्फी पर सेलेब्स ने भी रिएक्शन दिया है. साथ ही स्मृति के फैंस भी उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. प्रोड्यूसर एकता कपूर ने स्मृति ईरानी की इस सेल्फी को लाइक करते हुए लिखा है ‘थिन’. इसके साथ ही उन्होंने एक फायर इमोजी भी शेयर की है. स्मृति ने हार्ट वाला इमोजी शेयर कर एकता कपूर के कमेंट पर रिएक्शन दिया है.
स्मृति के फैंस भी उनकी इस सेल्फी पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, ‘पुरानी तुलसी वापस मिल रही हैं’ जबकि दूसरे ने लिखा, ‘तुलसी वापस आ गई है जैसे कि समय उलट गया है’. तो कुछ फैन्स अंदाज़ा लगा रहे हैं कि स्मृति इंडस्ट्री में कमबैक करने वाली हैं शायद.’
बता दें कि बीते दिनों स्मृति ईरानी का ये फैट टू फिट लुक तक सुर्खियों में आया जब एक्टर मनीष पॉल ने उनके साथ कुछ फोटोज शेयर कीं. मनीष पॉल स्मृति ईरानी से मिलने उनके घर गए थे. इस मुलाकात के बाद ही मनीष ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर कई फोटोज शेयर किए. इन फ़ोटोज़ में स्मृति ईरानी के नए लुक को देखकर यूजर्स हैरान रह गए. इन फोटोज़ में स्मृति पहले से बेहद स्लिम नजर आ रही थीं.
बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान स्मृति ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन पर फोकस किया और उनका लेटेस्ट ट्रांसफॉर्मेशन उनकी इसी कोशिश का रिजल्ट है.
बता दें कि एक्ट्रेस से केंद्रीय मंत्री बनने की जर्नी के दौरान स्मृति ईरानी ने काफी वेट गेन कर लिया था. वो अक्सर ही सोशल मीडिया पर खुद ही अपने बढ़े हुए वजन का मज़ाक उड़ा चुकी हैं. अपने ही बढ़े हुए वेट का इस तरह मजाक बनाना उनके फैंस को खूब पसंद आता था. लेकिन अब लेटेस्ट फोटोज़ में स्मृति बेहद फिट नजर आ रही हैं. और उनका स्लिम और फिट लुक उनके फैंस को बहुत पसंद आ रहा है.
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…