Categories: TVEntertainment

Sana Sayyad Wedding Album: ‘दिव्या दृष्टि’ फेम सना सैयद ने किया अपने बॉयफ्रेंड इमाद शम्सी संग निकाह, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं शादी की तस्वीरें और वीडियोज़ (‘Divya Drishti’ Fame Sana Sayyad Ties The Knot With Imaad Shamsi, See Viral Photos On Social Media)

'लॉक डाउन की लव स्टोरी' और 'दिव्या दृष्टि' एक्ट्रेस सना सैयद ने अपने लॉन्गटर्म बॉयफ्रेंड इमाद शम्सी संग 25 जून को शादी कर ली हैं.…

‘लॉक डाउन की लव स्टोरी’ और ‘दिव्या दृष्टि’ एक्ट्रेस सना सैयद ने अपने लॉन्गटर्म बॉयफ्रेंड इमाद शम्सी संग 25 जून को शादी कर ली हैं. गुरुवार को उनकी मेहंदी सेरेमनी थी और शुक्रवार को उनका निकाह था. पिछले कुछ दिनों से कपल के हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं और अब उनके निकाह की तस्वीरें और वीडियोज़ भी इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं. आइए हम भी देखते है उनके निकाह की तस्वीरें और वीडियोज़-

टीवी स्टार सना सैयद ने इमाद शम्सी संग बीते शुक्रवार को शादी रचा ली है. अपनी शादी की तस्वीरों को दिव्या दृष्टि फेम सना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में शामिल किया है. चलिए देखते  हैं सना-इमाद के निकाह की  तस्वीरें और वीडियोज़ 

इस शादी में सना और इमाद के परिवार के खास लोग और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए.

दुल्हन बनी सना बेहद खूबसूरत लग रही थीं 

सना सैय्यद ने अपनी शादी के लिए ऑफ व्हाइट कलर का लहंगा को सिलेक्ट किया. साथ में  हैवी ज्वैलरी  कैरी की.

जबकि इमाद शम्सी ने सफेद रंग की शेरवानी पहनी है. इस ट्रेडिशनल लुक में इमाद काफी हैंडसम लग रहे हैं

इन तस्वीरों में सना सैय्यद और इमाद शम्सी पोज देते हुए नजर आए.

शादी की इन तस्वीरों में इमाद शम्सी और सना सैय्यद  काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. उनके चेहरे की ख़ुशी साफ़ बता रही है कि बड़ी बेसब्री से इस पल का इंतजार कर रहे थे

सना के को स्टार अध्विक महाजन की पत्नी  नेहा ने भी सना सैयद के निकाह की तस्वीरें और वीडियोज़ इंस्टाग्राम पर शेयर की  हैं.

फोटो और वीडियो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

और भी पढ़ें:मेहंदी सेरेमनी में ग्रीन कलर का लहंगा पहने हुए बेहद खूबसूरत लग रही हैं ‘दिव्या दृष्टि’ फेम सना सैयद, देखें वायरल तस्वीरें और वीडियो (‘Divya Drishti’ Fame Sana Sayyad Looks Gorgeous In Green Colour Lehenga At Her Mehendi Ceremony, See Viral Photos-Videos)

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

डायबिटीज़ के लिए अचूक घरेलू नुस्ख़े (13 Effective Home Remedies For Diabetes)

आंवले को सुखाकर उसका चूर्ण बनाकर हर रोज़ सुबह गर्म पानी के साथ लें. आंवले…

कहानी- आगमन एक बसंत का (Short Story- Aagman Ek Basant Ka)

उसने तत्काल निर्णय लिया कि अपने परिवार की डूबती नैया को वह ख़ुद पार लगाएगी.…

परिणीति चोपड़ा और ‘आप’ नेता राघव चड्ढा की जल्द हो सकती है रोका सेरेमनी? (Parineeti Chopra And ‘AAP’ Leader Raghav Chadha’s Roka Ceremony To Take Place Soon?)

जिस दिन से 'आप' नेता एमपी राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को एक रेस्टोरेंट में…

पहला अफेयर: मीठी-सी छुअन (Pahla Affair… Love Story: Meethi Si Chhuan)

मीति और मधुर बचपन से एक ही स्कूल में पढते थे, लेकिन मधुर के पिता का अचानक निधन हो गया और उसे मीति का स्कूल छोड़ सरकारी स्कूल में दाख़िला लेना पड़ा. लेकिन आते-जाते अक्सर दोनों के रास्ते मिल ही जाते थे और उनकी नज़रें मिल जातीं, तो दोनों केचेहरे  पर अनायास मुस्कुराहट आ जाती. स्कूल ख़त्म हुआ तो दोनों ने कॉलेज में एडमिशन ले लिया था. दोनों उम्र की उस दहलीज़ पर खड़े थे जहां आंखों में हसीन सपने पलने लगते हैं. मधुर भी एक बेहद आकर्षक व्यक्तित्व में ढल चुका थाऔर उसके व्यक्तित्व के आकर्षण में मीति खोती जा रही थी. कई बार मधुर ने उसे आगाह भी किया था कि मीति तुम एक रईस पिता की बेटी हो, मैं तो बिल्कुल साधारण परिवार से हूं, जहां मुश्किल से गुज़र-बसर होती है, लेकिन मीति तो मधुर के प्यार में डूब चुकी थी. वहकब मधुर के ख्यालों में भी बस गई थी वह यह जान ही नहीं पाया. मीति कभी नोट्स, तो कभी असाइनमेंट के बहाने उसके पास आ जाती, फिर कभी कॉफी, तो कभी  आइसक्रीम, ये सब तो उसका मधुरके साथ नज़दीकियां बढ़ाने का बहाना था.   अब मीति और मधुर क़ा इश्क कॉलेज में भी किसी से छिपा नहीं रह गया था. करोड़पति परिवार की इकलौती लाडली मीति कोपूरा विश्वास था कि मध्यवर्गीय परिवार के मधुर के कैंपस सेलेक्शन के बाद वह पापा को अपने प्यार से मिलवायेगी. मल्टीनेशनल कंपनी के ऊंचे पैकेज का मेल मिलते ही मधुर ने मीति को अपनी आगोश में ले लिया ऒर वह भावुक हो उठा, ”मीति, तुम तो मेरे जीवन मेंकी चांदनी हो, जो शीतलता भी देती है और चारों ओर रोशनी की जगमगाहट भी फैला देती है. जब हंसती हो तो मेरे दिल में न जानेकितनी कलियां खिल उठती हैं. बस अब मेरी जिंदगी में आकर मेरे सपनों में रंग भर दो.” मीति मधुर के प्यार भरे शब्दों में खो गई और लजाते हुए उसने अपनी पलकें झुका लीं और मधुर ने झट से उसकी पलकों को चूम  लिया था. इस मीठी-सी छुअन से उसका पोर-पोर खिल उठा. वह छुई मुई सी अपने में सिमट गई. लेकिन इसी बीच मीति के पापा ने उसकी ख्वाहिश को एक पल में नकार दिया और मधुर को इससे दूर रहने का फरमान सुना दिया. मधुर उदास पराजित-सा होकर दूर चला गया. दोनों के सतरंगी सपनों का रंग बदरंग कर दिया गया था. मधुर ने अपना फ़ोन नंबर भी बदल दिया था और अपनी परिस्थिति को समझतेहुए मीति से सारे संबंध तोड़ लिये थे.  मीति के करोड़पति पापा ने धूमधाम और बाजे-गाजे के साथ उसे मिसेज़ मेहुल पोद्दार बना दिया. उसका अप्रतिम सौंदर्य पति मेहुल केलिए गर्व  का विषय था. समय के साथ वह जुड़वां बच्चों की स्मार्ट मां बन गई थी. पोद्दार परिवार की बहू बड़ी-बड़ी गाड़ियों में घूमतीऔर अपने चेहरे पर खिलखिलाहट व मुस्कान का मुखौटा लगाए हुए अपने होने के एहसास और वजूद को हर क्षण तलाशती-सी रहती. उसे किसी भी रिश्ते में उस मीठी-सी छुअन का एहसास न हो पाता और वह तड़प उठती. सब कुछ होने के बाद भी वह खोई-खोई-सी…

© Merisaheli