Entertainment

तो निक जोनस और राघव चड्ढा अब बन गए हैं साढू भाई, इस नई ‘रिश्तेदारी’ पर देसी ट्विटर पर आई मीम्स की बाढ़ (So Raghav Chadha and Nick Jonas are ‘saadu bhai’ now! Desi Twitter’s sudden realisation prompts meme fest on this new ‘Rishtedari’)

परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आप नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने 13 मई को सगाई कर (Parineeti Chopra-Raghav Chadha engagement) ली, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज अब तक सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. उनकी सगाई को एक हफ्ते बीत चुके हैं और अब ट्वीटर पर लोगों को याद आई है निक जोनस और राघव चड्ढा की रिश्तेदारी और ट्विटर इस रिश्तेदारी को लेकर फनी मीम्स (Memes on Raghav Chaddha-Nick Jonas) से भर गया है.

दरअसल परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने जब से प्राइवेट सेरेमनी में सगाई की है तभी से दोनों लगातार न्यूज़ में बने हुए हैं. दोनों सगाई के दिन एक साथ इतने क्यूट लग रहे थे कि दोनों लोगों के दिलोदिमाग में छाए हुए हैं. इस सगाई में शामिल होने के लिए परिणीति की बहन प्रियंका चोपडा खासतौर से अमेरिका से दिल्ली पहुंची थीं और उन पर भी नेटीजन्स ने खूब सारा प्यार बरसाया कि और परिणीति-राघव चड्ढा को भी जमकर बधाइयां दी थीं.

और अब ट्विटर यूजर को अचानक एहसास हुआ है कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई ने एक नई रिश्तेदारी जोड़ दी है. राघव चड्ढा और निक जोनस अब साढू भाई बन गए हैं. आपको ट्विटर यूजर्स को इस बात के लिए थैंक यू कहना चाहिए कि उन्होंने रिश्तेदारी मैप बनाया और एक परफेक्ट ऑन्टी का रोल प्ले करके रिश्तेदारी जोड़ दी.

जैसे ही रिश्तेदारी का कनेक्शन जुड़ा, ट्विटर पर ट्वीट्स और फनी मीम्स की बाढ़ आ गई. कुछ लोग दोनों को लेकर ये कहने लगे कि किसी देसी फंक्शन में दोनों साढू भाई किस तरह टिपिकल दामादों की तरह खाने और बाकी अरेंजमेंट में मीनमेख निकालते नज़र आ जाएंगे.

निक जोनस और राघव चड्ढा को लेकर किए गए कुछ फनी मीम्स और ट्वीट्स पर नज़र डालते हैं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli