परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आप नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने 13 मई को सगाई कर (Parineeti Chopra-Raghav Chadha engagement) ली, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज अब तक सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. उनकी सगाई को एक हफ्ते बीत चुके हैं और अब ट्वीटर पर लोगों को याद आई है निक जोनस और राघव चड्ढा की रिश्तेदारी और ट्विटर इस रिश्तेदारी को लेकर फनी मीम्स (Memes on Raghav Chaddha-Nick Jonas) से भर गया है.
दरअसल परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने जब से प्राइवेट सेरेमनी में सगाई की है तभी से दोनों लगातार न्यूज़ में बने हुए हैं. दोनों सगाई के दिन एक साथ इतने क्यूट लग रहे थे कि दोनों लोगों के दिलोदिमाग में छाए हुए हैं. इस सगाई में शामिल होने के लिए परिणीति की बहन प्रियंका चोपडा खासतौर से अमेरिका से दिल्ली पहुंची थीं और उन पर भी नेटीजन्स ने खूब सारा प्यार बरसाया कि और परिणीति-राघव चड्ढा को भी जमकर बधाइयां दी थीं.
और अब ट्विटर यूजर को अचानक एहसास हुआ है कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई ने एक नई रिश्तेदारी जोड़ दी है. राघव चड्ढा और निक जोनस अब साढू भाई बन गए हैं. आपको ट्विटर यूजर्स को इस बात के लिए थैंक यू कहना चाहिए कि उन्होंने रिश्तेदारी मैप बनाया और एक परफेक्ट ऑन्टी का रोल प्ले करके रिश्तेदारी जोड़ दी.
जैसे ही रिश्तेदारी का कनेक्शन जुड़ा, ट्विटर पर ट्वीट्स और फनी मीम्स की बाढ़ आ गई. कुछ लोग दोनों को लेकर ये कहने लगे कि किसी देसी फंक्शन में दोनों साढू भाई किस तरह टिपिकल दामादों की तरह खाने और बाकी अरेंजमेंट में मीनमेख निकालते नज़र आ जाएंगे.
निक जोनस और राघव चड्ढा को लेकर किए गए कुछ फनी मीम्स और ट्वीट्स पर नज़र डालते हैं.
एक्शन, इमोशन, देशभक्ति और मारधाड़ से भरपूर शाहरुख खान की 'जवान' हर किसी को ख़ूब…
सोशल मीडिया पर शहनाज गिल ने एक्टर विजय वर्मा संग अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की…
HOW WISE ARE YOUR INVESTMENT PLANS? do tHEY BRING you THE REWARDS YOU’RE PROMISED OR…
गौतम रोडे आणि पंखुरी अवस्थी आई-बाबा झाल्यापासून त्यांचा आनंद गगनाला भिडला आहे. 25 जुलै रोजी…
अंजलि अरोड़ा पिछले दिनों जन्माष्टमी के अवसर पर राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर पहुंचीं. एक्ट्रेस…
अभिनेत्री श्रद्धा कपूर बॉलिवूडमध्ये बऱ्यापैकी सक्रिय आहे. श्रद्धा कायम तिच्या सौंदर्यामुळे आणि अभिनयामुळे चाहत्यांमध्ये चर्चेत…