बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस यामी गौतम ने कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया है, जिनमें मलयालम, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, पंजाबी और हिंदी शामिल है. अनेकों फिल्मों में अपने शानदार एक्टिंग से लोगों के दिलों को जीतने वाली यामी गौतम ने हिंदी फिल्म निर्देशक आदित्य धर से साल 2021 में शादी की. इस कपल ने अपने अफेयर और अपने मैरिज तक को काफी सीक्रेट रखा. क्या आपको पता है, कि यामी और आदित्य के लव स्टोरी की शुरुआत कब और कहां से हुई थी?
यामी गौतम ने 4 जून 2021 को सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीर अपलोड करके हर किसी को चौंका दिया था. बॉलीवुड निर्देशक आदित्य धर के साथ उनका अफेयर पिछले कुछ टाइम से चल रहा था, लेकिन किसी को भी इस बात की खबर कानों कान खबर नहीं थी.
जहां मीडिया की नज़रों से स्टार्स के अफेयर्स की खबरें का छुप पाना नामुमकिन सा होता है, वहीं आदित्य धर और यामी गौतम ने अपनी लव स्टोरी को इतना ज्यादा प्राइवेट रखा, कि हर किसी को उनकी शादी के बाद ही इस बात की जानकारी हो पाई थी, कि दोनों रिलेशनशिप में थे.
एक्ट्रेस ने शादी के बाद अपनी शादी की तस्वीर शेयर करत हुए लिखा, ‘Rumi’. हमेशा देखा गया है कि यामी शादी के बाद भी अपने रिश्ते पर खुलकर बात करने से बचती हैं. गौरतलब है कि आदित्य धर की सुपरहिट फिल्म ‘उरी’ में यामी गौतम ने लीड रोल प्ले किया था. इस फिल्म के लिए आदित्य को नेशनल अवॉर्ड भी दिया गया था.
फिल्म ‘उरी’ के सेट पर ही यामी गौतम की मुलाकात आदित्य धर से हुई थी. इसी फिल्म के साथ दोनों के लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी. रिपोर्ट्स की मानें तो इन्होंने अपनी लव स्टोरी को काफी ज्यादा सीक्रेट रखा. यहां तक कि फिल्म के सेट पर टीम के किसी भी सदस्य को इनके प्रेम कहानी की खबर नहीं लग पाई थी. वहीं यामी गौतम ने एक बार एक इंटरव्यू में बताया था कि, फिल्म ‘उरी’ के प्रमोशन के दौरान इनके बीच प्यार की शुरुआत हुई थी. एक्ट्रेस ने बताया था कि, ये वही वक्त था जब हमने एक-दूसरे से बात करने की शुरुआत की थी.
रिलेशनशिप को छुपाने की बात पर यामी गौतम ने कहा था कि वो काफी ज्यादा प्राइवेट हैं. उन्हें अपनी जिंदगी को प्राइवेट रखना ही पसंद है. फिलहाल यामी और आदित्य अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ को इंजॉय कर रहे हैं.
ये धड़कनें भी अजीब हैंकभी-कभी बेवजह धड़कती हैंसांस लेने के लिएदिल पूछता हैजब तुम नहीं…
राजेश मां की बातें सुन कर आश्चर्य एवं आक्रोश से कह उठा, "मां, कई वर्षो…
स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अपनी फिल्मों को लेकर कम और विवादों को लेकर ज्यादा सुर्खियों…
अभिनेत्री परिणीती चोप्राचं गेल्यावर्षी २४ सप्टेंबरला आम आदमी पक्षाचे खासदार राघव चड्ढा यांच्याबरोबर लग्न झालं.…
टेलिव्हिजनचा सर्वात लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चष्मा' हा बऱ्याच काळापासून सर्वांचा आवडता शो…
ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर' (Gadar) में सनी देओल (Sunny Deol) द्वारा निभाए गए तारा सिंह (Tara…