Categories: FILMEntertainment

करीना-सैफ के छोटे बेटे जेह ने इनाया संग मनाया पहला रक्षाबंधन, बुआ सोहा अली खान ने शेयर की इतनी प्यारी तस्वीर कि नज़र नहीं हटा पा रहे लोग! (Soha Ali Khan Shares Adorable Picture Of Jeh’s First Raksha Bandhan With Inaaya)

करीना कपूर और सैफ़ अली खान के छोटे बेटे हाल ही में छः महीने के हुए हैं और अभी-अभी वो मालदीव से मम्मी-पापा और भाई तैमूर संग छुट्टियाँ मनाकर लौटे हैं. ट्रिप से लौटते हुए नन्हे जेह की पहली साफ़ झलक लोगों को दिखी और फैंस उनकी क्यूटनेस पर फ़िदा हो गए. लेकिन अब और एक बेहद प्यारी तस्वीर वायरल हो गई है जिसकी क्यूटनेस के आगे सब फेल हैं… जी हां, ये पिक्चर भी है तो जेह की लेकिन उसमें उनकी बहन यानी सोहा अली खान की बेटी इनाया उनको किस्सी करती नज़र आ रही हैं.

ये तस्वीर जेह की पहली राखी की है, जिसमें बहन इनाया उन पर बेशुमार प्यार लुटाती दिख रही हैं. इस तस्वीर को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं और काफ़ी कमेंट्स भी कर रहे हैं. इस पिक्चर में सोहा ने कैप्शन दिया है पहली राखी!

लोग इस पिक्चर में जेह के प्यारे एक्सप्रेशन पर पूरी तरह फिदा हो गए.

यह भी पढ़ें: 6 महीने के हुए करीना-सैफ के क्यूटेस्ट नवाब जेह, मालदीव में मम्मी की गोद में आए नज़र, करीना ने शेयर की प्यारी तस्वीर! (Kareena Kapoor, Saif Ali Khan’s Son Jeh Turns 6 Months Old, Kareena Shares Adorable Pic From Maldives)

इससे पहले सोहा ने तैमूर और इनाया की भी राखी की पिक्चर शेयर की थी जिसमें तैमूर पापा सैफ़ की गोद में बैठे थे और इनाया अपनी मम्मी सोहा की गोद में बैठ तैमूर को राखी बांधती दिख रही थीं. इसमें सोहा ने सारा और इब्राहिम को मिस करने की बात कैप्शन में उनको टैग करके लिखी थी.

दरअसल 22 अगस्त यानी राखी के दिन ही सैफ़-करीना मालदीव ट्रिप से लौटे, जिसके बाद दोनों भाइयों यानी तैमूर और जेह ने कज़िन इनाया से राखी बंधवाई.

सोहा ने तैमूर की पिक्चर पहले ही शेयर की और अब जेह की इतनी क्यूट पिक्चर शेयर की है जिसको लोग बेहद पसंद कर रहे हैं.

बता दें कि सैफ़ परिवार संग अपना 51वां जन्मदिन मालदीव में सेलिब्रेट करने गए थे, जिसके बाद वो रविवार को लौट आए!

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: राखी सावंत का ख़ुलासा, ‘मैं हूं ना’ के ऑडिशन के लिए पर्दा लपेटकर पड़ा था जाना, क्योंकि चॉल के लोगों से ग्लैमरस कपड़ों को था छिपाना… (Rakhi Sawant Recalls Main Hoon Na Audition Story, Actress Reveals How She Hid Glam Clothes From Chawl Neighbours)

Geeta Sharma

Recent Posts

फिल्म समीक्षा: सनी देओल की ‘जाट’ ने मचाया हर तरफ़ गदर… (Movie Review: Jaat)

सनी देओल की बुलंद आवाज़ और एक्शन के दीवानों के लिए बेहतरीन तोहफ़ा है जाट…

April 11, 2025

रणवीर सिंह- आज मैं जहां भी हूं, इन सबकी वजह से हूं… (Ranveer Singh- Aaj main Jahan bhi hoon, in sabki vajah se hoon…)

- मेरी ज़िंदगी में महिलाओं की अहम् भूमिका रही है. मेरी नानी, मां-बहन, पत्नी, सास…

April 11, 2025

पाकिस्तानच्या रेव्ह पार्टीत डान्स करतानाचा करीना कपूरचा व्हिडीओ होतोय व्हायरल… (Kareena Kapoor Khan Dance At Rave Party In Karachi AI Avatar Video Viral On Social Media)

बॉलिवूड अभिनेत्री करीना कपूर खान हिचा एक व्हिडीओ सध्या सोशल मीडियावर तुफान व्हायरल होत आहे.…

April 11, 2025

सिकंदरच्या सेटवर सलमान खानने बालकलाकारांना केलं खुश, छोटी छोटी स्वप्न केली साकार(Salman Khan Fulfills Dreams Of Kids During Shoot of Sikandar, Buys Gifts For Them)

सलमान खानचा 'सिकंदर' हा चित्रपट निर्मात्यांच्या आणि स्वतः भाईजानच्या अपेक्षांवर खरा उतरला नाही. चित्रपटाचा खर्च…

April 11, 2025
© Merisaheli