करीना कपूर और सैफ़ अली खान के छोटे बेटे हाल ही में छः महीने के हुए हैं और अभी-अभी वो मालदीव से मम्मी-पापा और भाई तैमूर संग छुट्टियाँ मनाकर लौटे हैं. ट्रिप से लौटते हुए नन्हे जेह की पहली साफ़ झलक लोगों को दिखी और फैंस उनकी क्यूटनेस पर फ़िदा हो गए. लेकिन अब और एक बेहद प्यारी तस्वीर वायरल हो गई है जिसकी क्यूटनेस के आगे सब फेल हैं… जी हां, ये पिक्चर भी है तो जेह की लेकिन उसमें उनकी बहन यानी सोहा अली खान की बेटी इनाया उनको किस्सी करती नज़र आ रही हैं.
ये तस्वीर जेह की पहली राखी की है, जिसमें बहन इनाया उन पर बेशुमार प्यार लुटाती दिख रही हैं. इस तस्वीर को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं और काफ़ी कमेंट्स भी कर रहे हैं. इस पिक्चर में सोहा ने कैप्शन दिया है पहली राखी!
लोग इस पिक्चर में जेह के प्यारे एक्सप्रेशन पर पूरी तरह फिदा हो गए.
इससे पहले सोहा ने तैमूर और इनाया की भी राखी की पिक्चर शेयर की थी जिसमें तैमूर पापा सैफ़ की गोद में बैठे थे और इनाया अपनी मम्मी सोहा की गोद में बैठ तैमूर को राखी बांधती दिख रही थीं. इसमें सोहा ने सारा और इब्राहिम को मिस करने की बात कैप्शन में उनको टैग करके लिखी थी.
दरअसल 22 अगस्त यानी राखी के दिन ही सैफ़-करीना मालदीव ट्रिप से लौटे, जिसके बाद दोनों भाइयों यानी तैमूर और जेह ने कज़िन इनाया से राखी बंधवाई.
सोहा ने तैमूर की पिक्चर पहले ही शेयर की और अब जेह की इतनी क्यूट पिक्चर शेयर की है जिसको लोग बेहद पसंद कर रहे हैं.
बता दें कि सैफ़ परिवार संग अपना 51वां जन्मदिन मालदीव में सेलिब्रेट करने गए थे, जिसके बाद वो रविवार को लौट आए!
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)
सनी देओल की बुलंद आवाज़ और एक्शन के दीवानों के लिए बेहतरीन तोहफ़ा है जाट…
- मेरी ज़िंदगी में महिलाओं की अहम् भूमिका रही है. मेरी नानी, मां-बहन, पत्नी, सास…
बॉलिवूड अभिनेत्री करीना कपूर खान हिचा एक व्हिडीओ सध्या सोशल मीडियावर तुफान व्हायरल होत आहे.…
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की पत्नी और फिल्म प्रोड्यूसर- राइटर ताहिरा कश्यप (Ayushmann Khurrana's wife…
पिछले कई सालों से कपूर सिस्टर्स (Kapoor Sisters) ने अपनी शानदार एक्टिंग से न सिर्फ…
सलमान खानचा 'सिकंदर' हा चित्रपट निर्मात्यांच्या आणि स्वतः भाईजानच्या अपेक्षांवर खरा उतरला नाही. चित्रपटाचा खर्च…