Categories: FILMEntertainment

सोनम कपूर की ज़िंदगी में आया कोई ‘स्पेशल’, एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर किया एलान (Some ‘Special’ Enters In Sonam Kapoor’s Life, The Actress Announced By Sharing The Photo)

बॉलीवुड की पॉप्युलर एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों और वीडियोज के जरिये फैंस को अपडेट करती रहती हैं. आजकल भले ही सोनम फिल्मों में ज्यादा एक्टिव नहीं रहती हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वो काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. सोनम अपने पापा अनिल कपूर (Anil Kapoor) की तरह ही इंडस्ट्री में काफी ज्यादा मशहूर हैं. साथ ही उन्होंने जब से आनंद आहुजा से शादी की है, तब से वो अपनी मैरिड लाइफ को पूरी तरह से इंजॉय कर रही हैं. अक्सर पति के साथ फोटोज पोस्ट करती हैं, जिसपर फैंस के जमकर रिएक्शन आते हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

पिछले कुछ समय से सोनम कपूर (Sonam Kapoor) को लेकर खबर आती रही है कि वो प्रेग्नेंट हैं, हालांकि इस खबर में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. इसी बीच अब एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है. उस खास तस्वीर के जरिये सोनम ने बताया है कि उनकी लाइफ में कोई खास आ गया है. सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने जब से ये पोस्ट किया है, तब से वो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. आप भी देखें एक्ट्रेस का वो पोसेट-

ये भी पढ़ें : बोल्ड अवतार से सोनम कपूर ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, खूबसूरती देख फिदा हुए फैंस (Sonam Kapoor Raises Internet’s Mercury With Bold Avatar, Fans Are Stunned To See Beauty)

सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए बताया है कि उनकी ज़िंदगी में कोई नया मेहमान आ गया है. सोनम ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “एक कोई खास है जिसने मेरी दुनिया में प्रवेश किया है और यह बहुत खूबसूरत एहसास है. मैं उससे आपका परिचय कराने के लिए और इंतज़ार नहीं कर सकती. जल्द ही उससे मिलने के लिए तैयार हो जाओ.”

ये भी पढ़ें : अविका गौर का सुपर बोल्ड अवतार हुआ वायरल, बिकिनी पहनकर रेत पर ली अंगराई (Avika Gaur’s Super Bold Avatar Went Viral, Wearing A Bikini, Took Angrai On The Sand)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

सोनम कपूर (Sonam Kapoor) के इस पोस्ट पर लोग लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. ज्यादातर लोगों को यही लग रहा है कि सोनम कपूर (Sonam Kapoor) प्रेग्नेंट हैं. लोग लगातार सोनम से इस बात को लेकर सवाल पर सवाल करने में लगे हैं. एक यूजर ने पूछते हुए लिखा है, “प्रेग्नेंट हैं क्या” तो वहीं किसी ने कमेंट करते हुए लिखा, “She Must Be Pregnant.” हालांकि खुद सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने अबतक इस बात का खुलासा नहीं किया है कि आखिर उनकी लाइफ में वो कौन आ गया है जो बहुत स्पेशल है.

ये भी पढ़ें : प्रेग्नेंसी के बाद वेट लॉस और खुद को फिट रखने के लिए ये खाती हैं करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan Eats This After Pregnancy To Lose Weight And Keep Herself Fit)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ फिल्म ‘सांवरिया’ से सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने अपने करियर की शुरुआत की थी. आखिरी बार वो फिल्म ‘द जोया फैक्टर’ में नज़र आई थीं. इसके अलावा सोनम ने ‘रांझणा’, ‘नीरजा’, ‘दिल्ली 6’ और ‘आई हेट लव स्टोरी’ जैसी हिट फिल्मों में काम कर लोगों के दिलों पर अपनी अलग छाप छोड़ी है. फिल्म ‘रांझणा’ में सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की दमदार एक्टिंग की बदौलत उन्हें जी सिने अवॉर्ड और फिल्मफेयर से भी सम्मानित किया जा चुका है.

Khushbu Singh

Recent Posts

डेंगू से बचाव के लिए चमत्कारी १७ घरेलू उपाय (17 Effective Home Remedies for Dengue)

* डेंगू में खून में प्लेटलेट्स बहुत कम हो जाता है, बॉडी में प्लेटलेट्स को…

November 20, 2024

कहानी- गृहिणी (Short Story- Grihinee)

"… मैं नहीं कहती कि शोभा या रंजिता भाभी घर से बाहर मौज-मस्ती करने जाती…

November 20, 2024

दीपिका पादुकोण आणि रणवीर सिंहने भाड्याने दिलं आपलं आलिशान घर, एका महिन्याचं भाडं ऐकून व्हाल थक्क (Ranveer Singh And Deepika Padukone Rental Apartment In Prabhadevi 3 Years For 7 Lakh Rupees Per Month)

बॉलीवूडमधील बेस्ट कपल रणवीर सिंह आणि दीपिका पादुकोण नेहमीच सोशल मीडियावर चर्चेत असतात. त्यांच्या कामाचे…

November 20, 2024

सिनेमे चालले नाहीतर बाथरूममध्ये जाऊन रडतो शाहरुख खान, स्वत:च दिली कबुली (‘I cry a lot in my bathroom’: Shah Rukh Khan’s heartbreaking confession about failure)

बॉलिवूडचा बादशाह शाहरुख खानला मिळालेले स्टारडम आणि प्रेम हे प्रत्येक अभिनेत्याचे स्वप्न असते. किंग खानचे…

November 20, 2024

प्रेमासाठी कायम तरसत राहिल्या झीनत अमान, ३ लग्न करुनही वैवाहिक आयुष्याचं सुख नाहीच ( Zeenat Aman Struggle Story For True Love)

एके काळच्या सर्वोत्कृष्ट अभिनेत्री झीनत अमान यांचा जन्म १९ नोव्हेंबर १९५१ रोजी मुंबईत झाला. अभिनेत्रीच्या…

November 20, 2024
© Merisaheli