‘अर्थ’, ‘कर्ज’ (Karz and Arth), ‘बसेरा’ जैसी बेहतरीन फिल्मों के हीरो राज किरण (Raj Kiran) पिछले कई सालों से लापता हैं. वो कहां हैं और किस हालत में हैं, किसी को कुछ पता नहीं. हालांकि 2011 में दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor)और एक्ट्रेस दीप्ति नवल (Dipti Naval) को न्यूज़ मिली कि राज किरण अटलांटा में किसी मेंटल हेल्थ इंस्टिट्यूट में एडमिट हैं. हालांकि बाद में ये खबर झूठी साबित हुई और राज किरण की गुमशुदगी (Where is Raj Kiran) एक मिस्ट्री ही बनी रही. वो बस कभीकभार बस लोगों की चर्चा का हिस्सा बने रहे.
अब एक बार फिर राज किरण न्यूज में आ गए हैं और इसकी वजह हैं सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस सोमी अली, जिन्होंने राज किरण (Somy Ali on Raj Kiran) को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो फिलहाल चर्चा का मुद्दा बन गया है. सोमी अली ने अपने पोस्ट में बताया है कि वो पिछले 20 सालों से राज किरण को खोजने में लगी हुई हैं, इसके लिए वो काफी पैसे खर्च कर चुकी हैं. इतना ही नहीं उन्हें कर्ज भी लेना पड़ा है.
सोमी अली ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने उनके फिल्मों की एक झलक शेयर की है. इस वीडियो के साथ उन्होंने एक लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा है. सोमी अली ने लिखा है, “फ्रेंड्स, अगर मुझे इनके बारे में कोई जानकारी देता है तो फाइनेंशियल रिवार्ड मिलेगा. कोई फ्रॉड या स्कैम नहीं. मैंने दिवंगत ऋषि कपूर से वादा किया था कि मैं राज किरण की तलाश करना कभी बंद नहीं करूंगी. मैंने उन्हें खोजने की कोशिश में 20 साल बिता दिए, मैं उन्हें ढूंढने कई अलग शहरों में गई और अपने पैसे खर्च किए. कई बार तो मुझे अपनी मां से उधार लेना पड़ा, इसलिए चिंटू जी की आत्मा को शांति मिले, मैं अपना वादा पूरा करूंगी. चिंटू जी और कई एक्ट्रेस ने उन्हें ढूंढने की कोशिश की, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली.”
सोमी अली ने आगे लिखा, “अगर आपमें से किसी को उनके ठिकाने के बारे में पता है तो कृपया मुझे मैसेज करें. ये सिर्फ इसलिए कि यह देखना है कि क्या वह ठीक हैं और क्या उन्हें किसी तरह की मदद की जरूरत तो नहीं मेरा दिल कभी झूठ नहीं बोलता. मैं केवल यह जानना चाहती हूं कि क्या वह ठीक हैं. हम सच में हमेशा से यही चाहते थे और अब मुझे अपना वादा पूरा करना है.”
पोस्ट में आगे सोमी अली ने राज किरण के बारे में छोटा सा नोट भी लिखा है. “राज किरण महतानी (जन्म 5 फरवरी 1949) एक्टर हैं जिन्हें बॉलीवुड में उनकी शानदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है. बॉम्बे में एक सिंधी परिवार में जन्मे राज किरण ने बी.आर. इशारा की फिल्म कागज़ की नाव (1975) से अपने करियर की शुरुआत की और 90 के दशक के मध्य तक 100 से अधिक फिल्मों में दिखाई दिए. बाद में वे अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गए. पहले पता चला कि वे संयुक्त राज्य अमेरिका में एकांतवास में रह रहे हैं, लेकिन 2011 की रिपोर्ट्स के अनुसार कि उनका कोई अता पता नहीं है.”
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…