बॉलीवुड के शानदार कपल्स में से एक हैं सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) . लेकिन शादी से पहले सोनाक्षी का परिवार इस शादी के लिए तैयार नहीं था. दिए हाल ही में लेटेस्ट इंटरव्यू में सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी शादी के बारे में खुलासा किया.
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल जब शादी के बंधन (Wedding ) में बंधे थे तो सोनाक्षी का परिवार इस शादी से खुश नहीं था. मीडिया की रिपोर्ट्स में भी इस बात का दावा किया गया.
हाल ही में एक एंटरटेनमेंट चैनल को दिए एक इंटरव्यू में सोनाक्षी सिन्हा ने इस बात को स्वीकार किया कि जहीर संग उनके रिश्ते (Relationship) के बारे में उनके सभी दोस्तों और फैमिली (Friends And Family) को पता था. लेकिन जब शादी की बात आई तो सोनाक्षी को अपने पापा शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) के रिएक्शन को याद आ गए.
एक्ट्रेस ने बताया कि मेरे पापा इस बात को सुनकर बहुत खुश थे. उन्होंने कहा कि जब मियां बीवी राजी तो क्या करेगा काजी. वे जहीर से पहले भी कई बार मिल चुके हैं. वे जहीर से बहुत प्यार करते हैं.
जहीर संग शादी के बारे में मां पूनम सिन्हा का रिएक्शन पूछने पर एक्ट्रेस ने बताया – मेरी मां जहीर के बारे में पहले से जानती थीं. वे पहली इंसान थीं जिन के साथ मैंने अपने दिल की बात शेयर की थी. उन्होंने खुद लव मैरिज की थी, तो उन्हें पता था कि यह कैसे होगा.
सोनाक्षी और जहीर ने करीबन सात साल तक एक दूसरे को डेट किया, लेकिन कपल ने अपने रिलेशनशिप कभी भी पब्लिकली ऑफीशियल नहीं किया. लेकिन कपल ने अचानक अपनी शादी की खबर से सभी को चौंका दिया.
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…