बॉलीवुड के शानदार कपल्स में से एक हैं सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) . लेकिन शादी से पहले सोनाक्षी का परिवार इस शादी के लिए तैयार नहीं था. दिए हाल ही में लेटेस्ट इंटरव्यू में सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी शादी के बारे में खुलासा किया.
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल जब शादी के बंधन (Wedding ) में बंधे थे तो सोनाक्षी का परिवार इस शादी से खुश नहीं था. मीडिया की रिपोर्ट्स में भी इस बात का दावा किया गया.
हाल ही में एक एंटरटेनमेंट चैनल को दिए एक इंटरव्यू में सोनाक्षी सिन्हा ने इस बात को स्वीकार किया कि जहीर संग उनके रिश्ते (Relationship) के बारे में उनके सभी दोस्तों और फैमिली (Friends And Family) को पता था. लेकिन जब शादी की बात आई तो सोनाक्षी को अपने पापा शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) के रिएक्शन को याद आ गए.
एक्ट्रेस ने बताया कि मेरे पापा इस बात को सुनकर बहुत खुश थे. उन्होंने कहा कि जब मियां बीवी राजी तो क्या करेगा काजी. वे जहीर से पहले भी कई बार मिल चुके हैं. वे जहीर से बहुत प्यार करते हैं.
जहीर संग शादी के बारे में मां पूनम सिन्हा का रिएक्शन पूछने पर एक्ट्रेस ने बताया – मेरी मां जहीर के बारे में पहले से जानती थीं. वे पहली इंसान थीं जिन के साथ मैंने अपने दिल की बात शेयर की थी. उन्होंने खुद लव मैरिज की थी, तो उन्हें पता था कि यह कैसे होगा.
सोनाक्षी और जहीर ने करीबन सात साल तक एक दूसरे को डेट किया, लेकिन कपल ने अपने रिलेशनशिप कभी भी पब्लिकली ऑफीशियल नहीं किया. लेकिन कपल ने अचानक अपनी शादी की खबर से सभी को चौंका दिया.
गायक राहुल वैद्य आणि टीव्ही अभिनेत्री दिशा परमार जेव्हापासून एका मुलीचे पालक झाले, तेव्हापासून त्यांचे…
बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी (Sridevi) की बड़ी लाड़ली जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) अपनी प्रोफेशनल…
अभिनेते सचिन पिळगांवकर, अशोक सराफ, स्वप्नील जोशी आणि अभिनेत्री सुप्रिया पिळगांवकर स्टारर ‘नवरा माझा नवसाचा…
भिनेता समीर खांडेकर दिग्दर्शित ‘देवाक काळजी १’ या वेबसिरीजला प्रेक्षकांचा प्रचंड प्रतिसाद मिळाला. त्यामुळे यंदाच्या…
सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार (Disha Parmar) जब से एक…
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान आज 21 सितंबर को 44वा साल की हो गई हैं.…