Categories: FILMEntertainment

जहीर इकबाल के साथ प्रपोजल, रोका, मेहंदी और संगीत की अफवाहों पर सोनाक्षी सिन्हा ने ऐसे किया रिएक्ट, फनी अंदाज़ में बोली- ‘सब फिक्स कर लिया है तो…’ (Sonakshi Sinha reacts to ‘proposal, roka, mehendi, sangeet’ rumours with Zaheer Iqbal)

ज़हीर इकबाल (Zaheer Iqbal) के साथ शादी (Wedding News) की ख़बरों पर सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने अपना रिएक्शन दिया है. सोनाक्षी सिन्हा ने बड़े ही फनी अंदाज़  में शादी की ख़बरों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

कुछ दिन पहले ही सोनाक्षी सिन्हा को अपना 35वां जन्मदिन सेलेब्रेट किया था. इस अवसर पर उनके रूमर्ड बॉय फ्रेंड और एक्टर ज़हीर इक़बाल ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया था. साथ में लिखा, ”आई लव यू”. ज़हीर की इस पोस्ट ने उनकी और सोनाक्षी  सिन्हा की शादी की ख़बरों को हवा दे दीं.

सोशल मीडिया पर सोनाक्षी सिन्हा ने एक वीडियो  शेयर किया है. इस वीडियो में सोनाक्षी ने बड़े ही मज़ेदार अंदाज़ अपनी प्रतिक्रिया दी है. वीडियो के साथ सोनाक्षी ने कैप्शन लिखा, ”मीडिया टू मी: क्यों हाथ धो कर मेरी शादी करवाना चाहते हो?” सोनाक्षी ने यह भी लिखा, ”ले मिडिया:” वीडियो में सोनाक्षी शाहरुख़  खान का डायलॉग बोलते हुए दिखाई दे रही हैं, ”अच्छा लगता है  मुझे, बहुत  मज़ा आता है.”

 फनी तरीके बोलते हुए सोनाक्षी के एक्सप्रेशन बहुत ही क्यूट लग रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा, ”प्रपोजल, रोका, मेहंदी, संगीत – सब फिक्स  कर लिया है तो प्लीज मुझे बता दो?”

जैसे ही सोनाक्षी ने इस फनी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया उनके चाहने वाले और  बॉलीवुड के फ्रेंड्स ने अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया. उनके कमेंट बॉक्स में रूमर्ड बॉयफ्रेंड ज़हीर ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की हैं. कई लोगों ने इस फनी वीडियो को देखकर कमेंट सेक्शन में हंसने वाले इमोजी बनाए हैं.

सोनाक्षी के इस वीडियो को पोस्ट करने से कुछ दिन पहले उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड ज़हीर इक़बाल ने एक पोस्ट शेयर करते हुए  लिखा ” हैप्पी बर्थडे सोनाज़ज़ज़… थैंक यू मुझे न मारने के लिए. आई  लव यू!!!”

इससे पहले भी इस साल की शुरुआत  में ‘नोटबुक एक्टर इकबाल ज़हीर ने इंडियन टुडे को सोनाक्षी के साथ डेटिंग की ख़बरों के बारे में बात करते हुआ बताया था, ”अब तो बहुत वक्त बीत गया है. में केवल उनकी केयर ही नहीं करता, उनको पसंद भी करता हूं. आपको जो भी समझना हो, समझें। सोचते हो, सोचें. मेरे लिए ये बहुत अच्छा है. मेरा उसके साथ रहना आपको अच्छा  लगता है, अच्छा है.अगर आपको मेरा उसके साथ रहना परेशां करता है, तो मझे  माफ़ करें. इस बारे में सोचना बंद कर दें.”

और भी पढ़ें : इटली से बेबीमून मनाकर घर लौटे सोनम कपूर और आनंद आहूजा, शेयर किए वीडियो में पति संग बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखी एक्ट्रेस (Sonam Kapoor And Hubby Anand Ahuja Are ‘Back Home’ After Baby Moon In Italy, Actress Flaunts Her Baby Bump In video With Husband)

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli