Categories: FILMEntertainment

खूबसूरत सफ़ेद साड़ी पहन सोनम कपूर ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए कराया क्लासिक मैटरनिटी फोटोशूट, प्यारी तस्वीरें देख फैंस रह गए हैरान! (Sonam Kapoor Flaunts Her Baby Bump In Latest Photo Shoot, See Pictures)

पिछले महीने सोनम कपूर ने ख़ास अंदाज़ में अपनी प्रेगनेंसी अनाउन्स की थी और उसके बाद एक्ट्रेस ने जो पहला पब्लिक अपीयरेंस दिया था वो भी काफ़ी ख़ास था. सोनम ने ब्लू पैंटसूट में इवेंट अटेंड किया था और वो काफ़ी स्टाइलिश लग रही थीं.

स्टाइल दीवा ने अब अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अब एक स्पेशल मैटरनिटी फोटोशूट कराया है और अपने इंस्टा पेज पर तस्वीरें शेयर की हैं. सोनम वाक़ई काफ़ी क्लासी लग रही हैं. उन्होंने वाइट साड़ी पहनी हुई है और गले में हार व ईयर रिंग्स भी काफ़ी खूबसूरत है. ऐसा लग रहा है जैसे वो किसी सल्तनत की रानी हैं.

सोनम कपूर का बैकड्रॉप भी कम क्लासी नहीं है, मद्धिम रोशनी व मोमबत्तियों और एंटीक पीसेस के बीच सोनम बेहद हसीन लग रही हैं. उनके बाल भी खुले हुए हैं और उन्होंने अपनी मां सुनीता कपूर को भी टैग किया है क्योंकि ये साड़ी उनकी मां की ही है. सोनम का मेकअप भी काफ़ी लाइट है और आंखें कजरारी हैं.

सेलेब्स और फैंस उनके इस शूट पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. वो कह रहे हैं ऐसा लग रहा है कि साक्षात कोई पेंटिंग सामने आ गई हो जैसे. सोनम की स्टाइलिंग उनकी बहन रिया कपूर ने की है. पिछले दिनों सोनम ने अपनी प्रेगनेंसी पर बात करते हुए कहा था कि कोई आपको ये माहिर बताता कि ये कितना मुश्किल है, सभी यही कहते हैं कि ये बेहद खूबसूरत है. ये अनुभव हमें और बेहतर बनाता है.

Geeta Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli