पिछले महीने सोनम कपूर ने ख़ास अंदाज़ में अपनी प्रेगनेंसी अनाउन्स की थी और उसके बाद एक्ट्रेस ने जो पहला पब्लिक अपीयरेंस दिया था वो भी काफ़ी ख़ास था. सोनम ने ब्लू पैंटसूट में इवेंट अटेंड किया था और वो काफ़ी स्टाइलिश लग रही थीं.
स्टाइल दीवा ने अब अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अब एक स्पेशल मैटरनिटी फोटोशूट कराया है और अपने इंस्टा पेज पर तस्वीरें शेयर की हैं. सोनम वाक़ई काफ़ी क्लासी लग रही हैं. उन्होंने वाइट साड़ी पहनी हुई है और गले में हार व ईयर रिंग्स भी काफ़ी खूबसूरत है. ऐसा लग रहा है जैसे वो किसी सल्तनत की रानी हैं.
सोनम कपूर का बैकड्रॉप भी कम क्लासी नहीं है, मद्धिम रोशनी व मोमबत्तियों और एंटीक पीसेस के बीच सोनम बेहद हसीन लग रही हैं. उनके बाल भी खुले हुए हैं और उन्होंने अपनी मां सुनीता कपूर को भी टैग किया है क्योंकि ये साड़ी उनकी मां की ही है. सोनम का मेकअप भी काफ़ी लाइट है और आंखें कजरारी हैं.
सेलेब्स और फैंस उनके इस शूट पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. वो कह रहे हैं ऐसा लग रहा है कि साक्षात कोई पेंटिंग सामने आ गई हो जैसे. सोनम की स्टाइलिंग उनकी बहन रिया कपूर ने की है. पिछले दिनों सोनम ने अपनी प्रेगनेंसी पर बात करते हुए कहा था कि कोई आपको ये माहिर बताता कि ये कितना मुश्किल है, सभी यही कहते हैं कि ये बेहद खूबसूरत है. ये अनुभव हमें और बेहतर बनाता है.
ऐश्वर्या रायने लेक आराध्याच्या तेराव्या वाढदिवसानिमित्त सोशल मीडियावर काही फोटो पोस्ट केले आहेत. परंतु या…
अहो, मी आता 75 वर्षांची झाले, कित्ती मोठ्ठा इव्हेन्ट आहे हा, शिवाय85 वर्षांचे तुम्ही… माझ्या…
To look and be at your best on your wedding day requires intensive and organized…
* डेंगू में खून में प्लेटलेट्स बहुत कम हो जाता है, बॉडी में प्लेटलेट्स को…
"… मैं नहीं कहती कि शोभा या रंजिता भाभी घर से बाहर मौज-मस्ती करने जाती…
बॉलीवूडमधील बेस्ट कपल रणवीर सिंह आणि दीपिका पादुकोण नेहमीच सोशल मीडियावर चर्चेत असतात. त्यांच्या कामाचे…