बॉलीवुड एक्ट्रेस और फैशनिस्टा सोनम कपूरने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट स्टनिंग फोटोज की सीरीज शेयर कीं है. इन कैंडिड फोटोज़ में उनके साथ उनके हस्बैंड आनंद आहूजा भी नज़र आ रहे है. हसबैंड संग डेट पर निकली सोनम कपूर की ये एडोरेबल फोटोज़ सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं.
शेयर की गईं इन तस्वीरों में सोनम मल्टीकलर की साड़ी पहने हुए बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
सोनम कपूर ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं. जिसमें वो मल्टीकलर की साड़ी में बहुत ही ज्यादा सुंदर लग रही हैं.
स्टनिंग तस्वीरों में बेहद खूबसूरत नज़र आईं सोनम ने कैप्शन में लिखा- मोस्ट डैपर डेट..मैंने एक परफेक्ट मैन से शादी की है..
हसबैंड संग डेट पर निकले पावर कपल तस्वीरों में कोजी होते हुए नज़र आए.
कैंडिड फोटोज की सीरीज में से कुछ फोटोज में सोनम कपूर अकेले पोज देते हुए भी नजर आईं.
रॉयल लुक वाली इन तस्वीरों में सोनम ने बोल्ड मेकअप और बालों में बन बनाकर अपने लुक को कम्पलीट किया है.
हल्की सी बूंदाबांदी शुरू हो गई. वह बूंदों की सरगम पर फिर गुनगुनाने लगी. उसका…
गणपति बप्पा का विसर्जन करने के बाद अब अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन…
मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) का नाम 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार है,…
मलायका अरोरावर दुःखाचा डोंगर कोसळला आहे. तिचे वडील अनिल अरोरा यांनी आज सकाळी त्यांच्या फ्लॅटच्या…
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उनके पापा अनिल अरोड़ा …
उस पेड़ पर कुछ पंछी उछल-कूद रहे थे. कभी वो इस डाली पर बैठते, तो…