बीती रात मुंबई में हुए एक म्यूजिकल इवेंट के दौरान सोनू निगम के साथ हुई हाथापाई के बाद उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. मुंबई एयरपोर्ट से रवाना होने से पहले सिंगर ने बीएस इतना ही कहा कि सब ठीक है.
बॉलीवुड के मशहूर गायक सोनू निगम को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. मुंबई के चेम्बूर में हुई म्यूजिकल इवेंट के दौरान मशहूर गायक सोनू निगम के साथ हाथापाई की घटना सामने आई है.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ लोग सिंगर की अनुमति के बिना उनकी उनके साथ एक सेल्फी लेना चाहते थे।
एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए सोनू निगम से यहां पर मौजूद पैपराजियों ने उनसे उनका हालचाल पूछा तो सोनू निगम ने बस इतना कहा, “सब ठीक है”. इसके बाद सिंगर ने मुंबई से रवाना होने से पहले फ्लाइंग किस किए. जब सोनू निगम अपनी फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट गेट की तरफ जा रहे थे, तो उनके साथ एक बुजुर्ग व्यक्ति भी थे.
सोशल मीडिया पर पैपराजी अकाउंट द्वारा सोनू निगम का एक वीडियो शेयर किया गया है. अपने एयरपोर्ट लुक के दौरान सोनू कम्फर्टेबल स्वेटशर्ट और ट्रैक पैंट पहने हुए नज़र आए. पेपराजी द्वारा कल रात की हाथापाई की घटना के बारे में पूछने पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। सभी सवालों के जवाब में सोनी निगम ने बस इतना ही कहा- ”ऑल ओके”
जानकारी के लिए बता दें कि सोनू निगम म्यूजिकल इवेंट के लिए चेम्बूर गए थे. जहाँ इवेंट के बाद सोनू निगम स्टेज से नीचे उतर रहे थे. कुछ लोग उनके साथ सेल्फी लेना चाहते थे. लेकिन उनके बीच में हुई कहासुनी के बाद सोनू को धक्का दे दिया गया और उनकी टीम के सदस्य को सीढ़ियों से फेंक दिया गया. बाद में उन लोगों में से एक पर मामला दर्ज किया गया है, हालांकि इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. माना जा रहा है कि आरोपियों में से एक स्थानीय विधायक का बेटा है.
आपके अपनों की ज़िंदगी आपके लिए बहुत ख़ास है, इसलिए उनकी सेहत का ध्यान रखना…
कल के उज्वल भविष्य की बात कौन करें, आज वर्तमान भूखा-प्यासा, निरीह है. नींद में…
टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की पर्सनल लाइफ बहुत अच्छी नहीं…
किरण रावच्या 'लापता लेडीज' या चित्रपटाबाबत एक मोठी बातमी समोर येत आहे. 'लापता लेडीज' या…
प्रसिद्ध टीव्ही अभिनेत्री दलजीत कौरच्या वैयक्तिक आयुष्यात गेल्या अनेक महिन्यांपासून खूप गोंधळ सुरू आहे. तिचा…
किरण राव (Kiran Rao) की फिल्म 'लापता लेडीज' (Laapataa Ladies) को लेकर एक बड़ी न्यूज…