बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (sonu sood) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को ये जानकारी दी है कि उन्होंने पहली बार जिस देश की यात्रा की थी, उसी देश ने उनको अपना ब्रांड एंबेसडर (Brand Ambassador) बना दिया है.
कोरोना काल में लोगों की मदद कर ‘मसीहा’ बने बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद के नाम एक और अचीवमेंट एड हुआ है. एक्टर को थाइलैंड सरकार की तरफ से सम्मान मिला है. सम्मान के तौर पर सोनू सूद को थाइलैंड टूरिज्म का ब्रांड एंबेसडर चुना गया है.
सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर खुद इसकी जानकारी दी है. एक्टर ने अखबार की कटिंग शेयर अपनी इस खुशी को फैंस के साथ शेयर किया है.एक्टर ने लिखा- थाईलैंड में पर्यटन के लिए ब्रांड एंबेसडर और सलाहकार के रूप में नियुक्त होने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं और इस सम्मान को विनम्रता से स्वीकार करता हूं.
सोनू ने आगे लिखा है- मेरा पहला इंटरनेशनल ट्रिप मेरे परिवार के साथ इस खूबसूरत देश में था.और अब मैं अपनी नई भूमिका को लेकर खासा एक्साइटेड हूं. खुश हूं कि मुझे इस देश के रोमांचकारी लोकेशन्स और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के बारे में सलाह देने का मौका मिला है.
पोस्ट के अंत में सोनू ने अपने सभी चाहनेवालों के प्रति आभार और धन्यवाद व्यक्त किया.
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो बता दें कि सोनू सूद जल्द ही एक्शन फिल्म ‘फतेह’ में नज़र आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ जैकलीन फर्नांडीज नजर आएंगी.
ये धड़कनें भी अजीब हैंकभी-कभी बेवजह धड़कती हैंसांस लेने के लिएदिल पूछता हैजब तुम नहीं…
राजेश मां की बातें सुन कर आश्चर्य एवं आक्रोश से कह उठा, "मां, कई वर्षो…
स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अपनी फिल्मों को लेकर कम और विवादों को लेकर ज्यादा सुर्खियों…
अभिनेत्री परिणीती चोप्राचं गेल्यावर्षी २४ सप्टेंबरला आम आदमी पक्षाचे खासदार राघव चड्ढा यांच्याबरोबर लग्न झालं.…
टेलिव्हिजनचा सर्वात लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चष्मा' हा बऱ्याच काळापासून सर्वांचा आवडता शो…
ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर' (Gadar) में सनी देओल (Sunny Deol) द्वारा निभाए गए तारा सिंह (Tara…