कोरोना वायरस से जब पूरी दुनिया जूझ रही थी और सब लोग घरों में लॉकडाउन थे, तब बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद हजारों लोगों की मदद कर रहे थे. कोरोना काल में सोनू सूद मुसीबत में फंसे लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आए और उनकी मदद की. सोनू सूद ने हज़ारों प्रवासी मज़दूरों को उनके घरों तक पहुंचाने का नेक काम किया, जिससे आम जनता उनकी कायल हो गई. अब सोनू सूद अब किसान की मदद के लिए आगे आए हैं और उन्होंने मदद का ऐलान भी कर दिया. है.
सोनू सूद ने बेटियों से खेत जुतवा रहे किसान की मदद का ऐलान किया है
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक किसान और उसके परिवार का एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक किसान अपनी दो बेटियों को बैल की जगह रखकर उनसे खेत जुतवा रहा है. वीडियो देखकर साफ पता चल रहा है कि पैसे की तंगी के कारण ये परिवार बैल नहीं खरीद पा रहा होगा, इसीलिए मजबूरन बेटियों को बैल की जगह रखकर उनसे खेत जुतवाया जा रहा है. बता दें कि किसान का ये वीडियो आंध्र प्रदेश का है. इस वीडियो को देखकर किसी का भी दिल पसीज जाएगा. ऐसे में सोनू सूद की नज़र इस वीडियो पर पड़ी और उन्होंने वीडियो देखने के बाद तुरंत किसान के परिवार की मदद करने का फैसला किया. सोनू सूद ने इस वीडियो पर ट्वीट के जरिए प्रतिक्रिया दी है और किसान परिवार को दो बैल देने की बात कही है.
सोनू सूद ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘कल सुबह से दो बैल इसके खेत जोतेंगे. इन बच्चियों को पढ़ने दें. किसान हमारे देश का गौरव हैं, उनकी रक्षा करें.’
सोनू सूद का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोनू सूद के इस फैसले से उनके फैन्स बहुत खुश हैं और उनके ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
जैसा कि सोनू सूद ने प्रॉमिस किया था, उन्होंने अपना वादा पूरा किया और किसान के लिए ट्रैक्टर भिजवा दिया. सोनू सूद ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. सोनू ने अपने ट्वीट में कहा है, इस परिवार के लिए बैल की बजाय ट्रैक्टर सही है.
सोनू सूद ने एक और मदद ये भी की है
सोनू सूद ने हाल ही में माउंटेनमैन के नाम से पहचाने जाने वाले दशरथ मांझी के परिवार के लिए भी मदद का हाथ आगे बढ़ाया. इस मदद की शुरुआत ऐसे हुई. दरअसल ट्विटर पर एक फैन ने सोनू सूद को टैग करते हुए एक अखबार की कटिंग के साथ दशरथ मांझी के परिवार की मदद के लिए गुहार लगाई थी. सोनू सूद ने इस ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, ‘आज से तंगी ख़त्म. आज ही हो जाएगा भाई.’ सोनू का ये ट्वीट भी बहुत तेजी से वायरल हुआ. और हर किसी ने सोनू की तारीफ की.
बॉलीवुड और टॉलीवुड फिल्मों में विलेन का किरदार निभानेवाले सोनू सूद इस महामारी की मुसीबत में फंसे लोगों के लिए रियल हीरो बनकर उभरे हैं. बता दें कि पिछले के महीनों में सोनू सूद ने उत्तर प्रदेश, बिहार, असम, तमिलनाडु और देहरादून के लोगों को कभी बस, कभी ट्रेन, तो कभी फ्लाइट के ज़रिए उनके घरों तक पहुंचने में मदद की है. मुसीबत की इस घड़ी में वो ऐसे लोगों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं हैं.
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
* अनुराग बसु के निर्देशन में 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में काम करने का अनुभव…
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए तो जानी ही जाती…