Categories: FILMEntertainment

सोनू सूद अब किसान की मदद के लिए आगे आए, बेटियों से खेत जुतवा रहे किसान के लिए किया ये ऐलान (Sonu Sood Promises Tractor To Farmer Who Made His Daughters Plough Agriculture Fields)

कोरोना वायरस से जब पूरी दुनिया जूझ रही थी और सब लोग घरों में लॉकडाउन थे, तब बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद हजारों लोगों की मदद कर रहे थे. कोरोना काल में सोनू सूद मुसीबत में फंसे लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आए और उनकी मदद की. सोनू सूद ने हज़ारों प्रवासी मज़दूरों को उनके घरों तक पहुंचाने का नेक काम किया, जिससे आम जनता उनकी कायल हो गई. अब सोनू सूद अब किसान की मदद के लिए आगे आए हैं और उन्होंने मदद का ऐलान भी कर दिया. है.

सोनू सूद ने बेटियों से खेत जुतवा रहे किसान की मदद का ऐलान किया है
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक किसान और उसके परिवार का एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक किसान अपनी दो बेटियों को बैल की जगह रखकर उनसे खेत जुतवा रहा है. वीडियो देखकर साफ पता चल रहा है कि पैसे की तंगी के कारण ये परिवार बैल नहीं खरीद पा रहा होगा, इसीलिए मजबूरन बेटियों को बैल की जगह रखकर उनसे खेत जुतवाया जा रहा है. बता दें कि किसान का ये वीडियो आंध्र प्रदेश का है. इस वीडियो को देखकर किसी का भी दिल पसीज जाएगा. ऐसे में सोनू सूद की नज़र इस वीडियो पर पड़ी और उन्होंने वीडियो देखने के बाद तुरंत किसान के परिवार की मदद करने का फैसला किया. सोनू सूद ने इस वीडियो पर ट्वीट के जरिए प्रतिक्रिया दी है और किसान परिवार को दो बैल देने की बात कही है.

सोनू सूद ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘कल सुबह से दो बैल इसके खेत जोतेंगे. इन बच्चियों को पढ़ने दें. किसान हमारे देश का गौरव हैं, उनकी रक्षा करें.’
सोनू सूद का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोनू सूद के इस फैसले से उनके फैन्स बहुत खुश हैं और उनके ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: कंगना रनौत ने सुशांत सिंह राजपूत का वीडियो शेयर कर करीना कपूर पर ऐसे निशाना साधा (Kangana Ranaut Take An Indirect Dig At Kareena Kapoor)

जैसा कि सोनू सूद ने प्रॉमिस किया था, उन्होंने अपना वादा पूरा किया और किसान के लिए ट्रैक्टर भिजवा दिया. सोनू सूद ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. सोनू ने अपने ट्वीट में कहा है, इस परिवार के लिए बैल की बजाय ट्रैक्टर सही है.

सोनू सूद ने एक और मदद ये भी की है
सोनू सूद ने हाल ही में माउंटेनमैन के नाम से पहचाने जाने वाले दशरथ मांझी के परिवार के लिए भी मदद का हाथ आगे बढ़ाया. इस मदद की शुरुआत ऐसे हुई. दरअसल ट्विटर पर एक फैन ने सोनू सूद को टैग करते हुए एक अखबार की कटिंग के साथ दशरथ मांझी के परिवार की मदद के लिए गुहार लगाई थी. सोनू सूद ने इस ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, ‘आज से तंगी ख़त्म. आज ही हो जाएगा भाई.’ सोनू का ये ट्वीट भी बहुत तेजी से वायरल हुआ. और हर किसी ने सोनू की तारीफ की.

बॉलीवुड और टॉलीवुड फिल्मों में विलेन का किरदार निभानेवाले सोनू सूद इस महामारी की मुसीबत में फंसे लोगों के लिए रियल हीरो बनकर उभरे हैं. बता दें कि पिछले के महीनों में सोनू सूद ने उत्तर प्रदेश, बिहार, असम, तमिलनाडु और देहरादून के लोगों को कभी बस, कभी ट्रेन, तो कभी फ्लाइट के ज़रिए उनके घरों तक पहुंचने में मदद की है. मुसीबत की इस घड़ी में वो ऐसे लोगों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं हैं.

यह भी पढ़ें: सोनू सूद एक बार फिर बने मसीहा, किर्गिस्तान में फंसे स्टूडेंट्स के लिए कर रहे हैं चार्टर फ्लाइट्स का इंतज़ाम (Bollywood Actor Sonu Sood Arranges Charter Flights For Indian Students In Kyrgyzstan)

Kamla Badoni

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

सारा अली खान- मैं आलिया भट्ट को लेकर बहुत जलन महसूस करती थी… (Sara Ali Khan- Main Alia Bhatt ko lekar bahut jalan mahsus karti thi…)

* अनुराग बसु के निर्देशन में 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में काम करने का अनुभव…

July 2, 2025
© Merisaheli