Entertainment

77th लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख खान को मिला ‘Pardo Alla Carriera’ लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, नमस्कार और धन्यवाद’ के साथ किंग खान ने खत्म की अपनी विनिंग स्पीच, एक्टर ने जीता फैंस का दिल (SRK Receives Lifetime Achievement Award At 77th Locarno Film Festival, Ends Winning Speech With ‘Namaskar And Dhanyawad’ )

बॉलीवुड आइकॉन शाहरुख खान को हाल ही में स्विट्जरलैंड में हुए 77th लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में Pardo Alla Carriera’ लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. फिल्म फेस्टिवल में किंग खान द्वारा दी गई विनिंग स्पीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

बॉलीवुड के किंग खान को बीते शनिवार को स्विट्जरलैंड में हुए 77th लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में लाइफटाइम अचीवमेंट से नवाजा गया. इस फ़िल्म फेस्टिवल की तस्वीरें और विडियो ऑनलाइन वायरल हो रही हैं.

लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में शाहरूख खान ब्लैक शर्ट, जैकेट और ट्राउजर पहने हुए डैशिंग लग रहे थे. अवॉर्ड से सम्मानित होने के बाद शाहरुख खान ने विनिंग स्पीच भी दी.अपने चाहने वालों और प्रशंसकों के साथ हंसी मजाक और मस्ती भी की.

गर्म मौसम में पसीने से परेशान होने के बावजूद किंग खान ने लोकार्नो के मौसम की खूब तारीफ की. एक्टर ने लोकार्नो को खुबसूरत, कल्चरल और एक्सट्रेमली हॉट सिटी बताया. जहां पर इतने सारे लोग एकसाथ रहते हैं.

एक्टर ने अपने फैंस के साथ मस्ती करते हुए ये भी कहा कि ये तो मेरे इंडिया के घर जैसा है. फैंस चिल्ला कर आई लव यू शाहरुख बोल रहे थे, बदले भी शाहरुख ने भी उन पर पीना खूब प्यार लुटाया.

अपनी स्पीच के अंत में किंग खान ने सभी का दिल आभार व्यक्त करते हुए कि मैं अपनी तरफ से और इंडिया की तरफ से आप सभी का दिल से धन्यवाद करता हूं. नमस्कार और धन्यवाद. गॉड ब्लेस यू ऑल.

https://x.com/SRKUniverse/status/1822370979953467424?t=GlHZ53D7pgFGunvX_Fzuyw&s=19

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025
© Merisaheli