बॉलीवुड आइकॉन शाहरुख खान को हाल ही में स्विट्जरलैंड में हुए 77th लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में Pardo Alla Carriera’ लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. फिल्म फेस्टिवल में किंग खान द्वारा दी गई विनिंग स्पीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
बॉलीवुड के किंग खान को बीते शनिवार को स्विट्जरलैंड में हुए 77th लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में लाइफटाइम अचीवमेंट से नवाजा गया. इस फ़िल्म फेस्टिवल की तस्वीरें और विडियो ऑनलाइन वायरल हो रही हैं.
लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में शाहरूख खान ब्लैक शर्ट, जैकेट और ट्राउजर पहने हुए डैशिंग लग रहे थे. अवॉर्ड से सम्मानित होने के बाद शाहरुख खान ने विनिंग स्पीच भी दी.अपने चाहने वालों और प्रशंसकों के साथ हंसी मजाक और मस्ती भी की.
गर्म मौसम में पसीने से परेशान होने के बावजूद किंग खान ने लोकार्नो के मौसम की खूब तारीफ की. एक्टर ने लोकार्नो को खुबसूरत, कल्चरल और एक्सट्रेमली हॉट सिटी बताया. जहां पर इतने सारे लोग एकसाथ रहते हैं.
एक्टर ने अपने फैंस के साथ मस्ती करते हुए ये भी कहा कि ये तो मेरे इंडिया के घर जैसा है. फैंस चिल्ला कर आई लव यू शाहरुख बोल रहे थे, बदले भी शाहरुख ने भी उन पर पीना खूब प्यार लुटाया.
अपनी स्पीच के अंत में किंग खान ने सभी का दिल आभार व्यक्त करते हुए कि मैं अपनी तरफ से और इंडिया की तरफ से आप सभी का दिल से धन्यवाद करता हूं. नमस्कार और धन्यवाद. गॉड ब्लेस यू ऑल.
https://x.com/SRKUniverse/status/1822370979953467424?t=GlHZ53D7pgFGunvX_Fzuyw&s=19‘मेट्रो इन दिनों’ में सारा अली खान पहली बार आदित्य रॉय कपूर के साथ स्क्रीन…
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) जल्दी ही पैरेंट्स बनने वाले हैं.…
'अर्थ', 'कर्ज' आणि 'बसेरा' यांसारख्या दिग्गज चित्रपटांचा नायक राज किरण गेल्या अनेक वर्षांपासून बेपत्ता आहे.…
सई ताम्हणकरने अनेक हिंदी आणि मराठी चित्रपटांमध्ये काम केलं आहे. सध्या सई ताम्हणकर आगामी नवीन…
पीच जिसे आडू कहते हैं, सेहत के लिए बेहद फ़ायदेमंद है. इसमें फाइबर, मिनरल्स व…
बॉलीवूडचा भाईजान सलमान खानची गेल्या काही दिवसांपासून तब्येत ठीक नसून त्याच्यावर शस्त्रक्रिया करण्यात आली आहे.…