Entertainment

#Friendship Day Special: स्त्री 2 स्टार श्रद्धा कपूर ने शेयर की अपने सबसे अच्छे दोस्त की क्यूट तस्वीरें, फैंस को बताया अपने बेस्ट फ्रेंड का नाम (Stree 2 Star Shraddha Kapoor Drops Cutesy PICS With Her ‘Sabse Acche Dost’)

आज इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे है. फ्रेंडशिप के इस स्पेशल मौके पर स्त्री 2 स्टार श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने बेस्ट फ्रेंड की क्यूट और एडोरेबल फोटोज शेयर की हैं.

सोशल मीडिया पर श्रद्धा कपूर की मौजूदगी फैंस का दिल चुरा लेती है. इसलिए तो श्रद्धा भी अपने चाहने वालों और प्रशंसकों को अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की अपडेट्स शेयर करती रहती हैं.

फ्रेंडशिप डे के सेलिब्रेशन के अवसर पर उनके फैंस और फॉलोवर्स ये जानने के लिए बेताब हैं कि स्त्री 2 फेम स्टार श्रद्धा कपूर का बेस्ट फ्रेंड कौन है.

श्रद्धा ने भी अपने फैंस के इतंजार को खत्म करते हुए सोशल मीडिया पर अपने सब से अच्छे दोस्त की झलकियां दिखाई हैं. श्रद्धा ने अपने एडोरेबल पेट शायलोह की फोटोज़ की सीरीज अपने इंस्टा एकाउंट पर शेयर की हैं. इन क्यूट ur मल्टी कैप्चर फोटोज वाली पोस्ट में श्रद्धा अपने पेट के साथ जोयफुल और डिलाइटफुल मोमेंट्स स्पेंड करती हुई दिखाई दे रही हैं.

इस तस्वीरोंको देखकर फैंस और फॉलोवर्स इस बात का अनुमान लगा सकते हैं कि स्त्री 2 एक्ट्रेस को भी अपने पेट डॉग की कंपनी बहुत पसंद है.

इस पोस्ट को शेयर करते हुए श्रद्धा ने अपने फैंस से ये सवाल पूछा है कि कौन कहता है कि सबसे अच्छा दोस्त इंसान ही होना चाहिए? बैकराउंड में दिवंगत सिंगर किशोर किशोर कुमार का क्लासिक सॉन्ग – तेरे जैसा यार कहां.. चल रहा है.

शेयर करने के चंद पलों में श्रद्धा कपूर की ये पोस्ट तेसिब्से वायरल होने लगी. कॉमेंट सेक्शन में कॉमेंट कर इन एडोरेबल तस्वीरों पर अपना लुटाने लगे.

एक ने लिखा है कि आज तो शायलोह डे हो गया. तो एक्ट्रेस ने फैंस के कॉमेंट का रिप्ले करते हुए लिखा है हर दिन शायलोह होता है. एक और फैंस ने लिखा है हां, कुछ जानवर भी होते हैं तो श्रद्धा ने जवाब देते भी लिखा जानवर>>>>इंसान .

एक और फैंस ने कॉमेंट करते हुए लिखा है कि डॉगी की पक्की दोस्ती = लाइफटाइम पक्की और सच्ची मस्ती.

एक्ट्रेस ने इस फैन को रिप्लाई करते हुए लिख है डॉगी की दोस्ती दुनिया की बेस्ट दोस्ती है.

.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

इन छोटे-छोटे हेल्थ सिग्नल्स को न करें इग्नोर (Don’t Ignore These Small Health Signals)

महिलाएं आमतौर पर अपनी हेल्थ की केयर नहीं करतीं. कई बार वो कुछ स्वास्थ्य समस्याओं…

November 23, 2024

‘शका लका बूम बूम’फेम संजू अडकला विवाहबंधनात, कोरिओग्राफर गर्लफ्रेंडशी केलं लग्न (Shaka Laka Boom Boom actor Kinshuk Vaidya ties the knot with girlfriend Diiksha Nagpal )

'शका लका बूम बूम' या लोकप्रिय टीव्ही शोचा संजू आठवतोय? संजूची भूमिका करून घराघरात प्रसिद्ध…

November 23, 2024

कहानी- बॉबी का निर्णय (Short Story- Bobby Ka Nirnay)

"कैसे हो बॉबी?" फोन विनोद का था. दोनों ओर के हालचाल का आदान-प्रदान होने के…

November 23, 2024
© Merisaheli