टीवी की खूबसूरत नागिन तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) के दौरान तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा (Karan Kundrra) के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थीं और यहीं से दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत भी हुई थी. शो खत्म होने के बाद दोनों को अक्सर एक-दूसरे के साथ देखा जाने लगा. दोनों अक्सर एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का खुल्लम-खुल्ला इजहार भी करते हैं और एक-दूसरे के साथ वेकेशन भी एन्जॉय करते हैं. ऐसे में उनके चाहने वाले दोनों की शादी का बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं, लेकिन अब खबर आ रही है कि तेजस्वी और करण अगले साल शादी के बंधन में बंध सकते हैं. इसका खुलासा ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आ चुकीं मुनीषा खटवानी ने की है.
तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा किसी भी इवेंट में शिरकत करते हैं तो वो बतौर कपल ही नजर आते हैं, लेकिन शादी के सवाल पर अक्सर दोनों खामोश हो जाते हैं और कोई जवाब नहीं देते हैं, बावजूद इसके फैन्स यह जानने को बेताब रहते हैं कि आखिर दोनों शादी कब करेंगे? यह भी पढ़ें: पैप्स की मौजूदगी के बीच फटी जींस में शनि मंदिर पहुंची तेजस्वी प्रकाश, लोग हुए नाराज़, बोले- यहां तो ढंग के कपड़े पहनो, आस्था पर ध्यान दो, हर जगह मीडिया को बुलाना ज़रूरी है क्या? (Tejasswi Prakash Seeks Blessings At Shani Temple, Actress Gets Brutally Trolled For Wearing Ripped Jeans)
अब भले ही तेजस्वी और करण ने अपनी शादी के प्लान को लेकर किसी को कुछ नहीं बताया हो, लेकिन हाल ही में ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में नजर आईं मुनीषा खटवानी ने प्रिडिक्शन किया है कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. मुनीषा ने भविष्यवाणी की है कि अगले साल तक तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा शादी के बंधन में बंध सकते हैं.
आपको बता दें कि ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में नजर आ चुकीं मुनीषा खटवानी पेशे से एक टैरो कार्ड रीडर हैं, जिन्होंने हाल ही में यह प्रिडिक्शन किया है कि तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा अगले साल शादी के बंधन में बंध सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि दोनों की शादी की प्लानिंग भी शुरु हो चुकी है. अब यह प्रिडिक्शन कितना सच साबित होता है यह तो आने वाला समय ही बताएगा.
हालांकि शादी को लेकर फिलहाल न तो तेजस्वी प्रकाश ने कुछ कहा है और न ही करण कुंद्रा की तरफ से कोई स्टेटमेंट आया है. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही तेजस्वी और करण के ब्रेकअप की खबरों ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थी, लेकिन जल्द ही कपल ने अपनी वेकेशन की फोटोज को शेयर कर ब्रेकअप की अफवाहों पर विराम लगा दिया था. यह भी पढ़ें: करण कुंद्रा ने अपनी 9 साल छोटी गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश को सबके सामने कहा ‘आंटी’ तो यूज़र्स बोले ये एज-शेमिंग है, करण थोड़े मैनर्स सीख लो कि पब्लिक में अपने पार्टनर से कैसे बिहेव करना चाहिए! (‘Teju Please Call Him KK Uncle…’ Karan Kundrra Gets Brutally Trolled As He Calls Girlfriend Tejasswi Prakash ‘Aunty’ In Front Of Media)
गौरतलब है कि तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा का प्यार ‘बिग बॉस 15’ में चढ़ा था, लेकिन तभी लोगों को ऐसा लगा था कि शो को जीतने के लिए दोनों प्यार करने का नाटक कर रहे हैं. हालांकि बाद लोगों का यह भ्रम उस समय दूर हुआ, जब शो के खत्म होने के बाद भी दोनों के बीच प्यार वैसा ही बरकरार रहा. इतना ही नहीं गुजरते वक्त के साथ-साथ दोनों के बीच प्यार और बढ़ता ही जा रहा है.
हल्की सी बूंदाबांदी शुरू हो गई. वह बूंदों की सरगम पर फिर गुनगुनाने लगी. उसका…
गणपति बप्पा का विसर्जन करने के बाद अब अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन…
मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) का नाम 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार है,…
मलायका अरोरावर दुःखाचा डोंगर कोसळला आहे. तिचे वडील अनिल अरोरा यांनी आज सकाळी त्यांच्या फ्लॅटच्या…
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उनके पापा अनिल अरोड़ा …
उस पेड़ पर कुछ पंछी उछल-कूद रहे थे. कभी वो इस डाली पर बैठते, तो…