शाहरुख खान और गौरी खान की लाड़ली एक स्टारकिड होने की वजह से वैसे तो अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती हैं, लेकिन बीते काफी समय से वो अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. सुहाना जल्द ही जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ से एक्टिंग वर्ल्ड में डेब्यू करने जा रही हैं. ऐसे में फैन्स किंग खान की लाड़ली के बारे में ज्यादा से ज्यादा चीजें जानने को बेताब हैं. इस बीच हाल ही में सुहाना ने अपने रिलेशनशिप पर खुलकर बात करते हुए बताया है कि अगर उनके बॉयफ्रेंड ने उन्हें धोखा दिया तो वो क्या करेंगी?
आपको बता दें कि बीते कुछ समय से सुहाना खान का नाम सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा से जुड़ रहा है, जो ‘द आर्चीज’ से सुहाना खान के साथ बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. अब इन खबरों में कितनी सच्चाई है यह तो हम नहीं जानते हैं, लेकिन सुहाना ने हाल ही में बताया कि अगर उनके बॉयफ्रेंड ने उन्हें चीट किया तो उनका क्या एक्शन होगा? यह भी पढ़ें: जब स्किन कलर को लेकर ट्रोल करने वालों पर भड़की थीं सुहाना खान, स्टार किड ने ट्रोलर्स को दिया था यह जवाब (When got Angry on people who Trolled for Her Skin Colour, Star Kid Gave This Answer to Trollers)
सुहाना खान जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ में विरॉनिका का किरदार निभा रही हैं, उन्होंने अपने रील लाइफ कैरेक्टर और रियल लाइफ पर्सनैलिटी के बीच तुलना करते हुए बताया कि वो असल ज़िंदगी में विरॉनिका जैसी बिल्कुल भी नहीं हैं.
अपने किरदार और रिलेशनशिप को लेकर सुहाना ने कहा कि विरॉनिका के पास उन लड़कों की लिस्ट है जो उसके प्यार में पागल हैं और वो भी उनसे चैट करेगी, लेकिन असल ज़िंदगी में वो अपने किरदार से बिल्कुल अलग हैं.
सुहाना ने कहा कि मैं विरॉनिका जैसी नहीं हूं. अगर रियल लाइफ में मेरे साथ ऐसा होगा तो मैं उसे छोड़ दूंगीं. उन्होंने कहा कि उन्हें वन वुमन मैन पसंद हैं और वो रिलेशनशिप में लॉयल्टी पसंद करती हैं. ऐसे में अगर उन्होंने कभी अपने बॉयफ्रेंड को चीट करते हुए पकड़ लिया तो उसे हमेशा के लिए छोड़ देंगी. यह भी पढ़ें: नीसा देवगन से लेकर सुहाना खान तक, अक्सर ट्रोल्स के निशाने पर रहते हैं बॉलीवुड के ये फेमस स्टारकिड्स (From Nysa Devgan to Suhana Khan, These Famous Bollywood Starkids are often Targeted by Trolls)
गौरतलब है कि काफी समय से सुहाना खान और अगस्त्य नंदा के लिंकअप की खबरें सामने आ रही हैं. फिल्म में दोनों साथ नज़र आएंगे. उनके अलावा जान्हवी कपूर की छोटी बहन खुशी कपूर भी इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. आपको बता दें कि यह फिल्म 7 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होगी.
"पर किसके लिए सोमी? वह जो तुम्हें नहीं मिला, उसके लिए? पर क्या जो तुम्हें…
छोटे पर्दे की पॉपुलर एक्ट्रेस और एकता कपूर की नागिन निया शर्मा (Nia Sharma) किसी…
आहारात रोज फळांचा समावेश असावा असा सल्ला डॉक्टर नेहमीच देत असतात. प्रत्येक मोसमानुसार बाजारात वेगवेगळी…
मॉडेल आणि अभिनेता पारस छाबरा त्याच्या प्रोफेशनल लाईफपेक्षा त्याच्या लव्ह लाईफमुळे जास्त चर्चेत असतो. काही…
आपल्या सोशिक अभिनयानं चाहत्यांना रडवणारी अभिनेत्री अलका कुबल, बोल्ड ॲन्ड ब्युटिफुल सई ताम्हणकर आणि महाराष्ट्राची…
If clothes are your weakness and you can’t resist shopping, check out these valuable tips…