FILM

सुहाना खान ने अपने रिलेशनशिप को लेकर की बात, बताया- बॉयफ्रेंड ने दिया धोखा तो क्या करेंगी? (Suhana Khan talked about her Relationship, Told- What will She do if Her Boyfriend Cheats?)

शाहरुख खान और गौरी खान की लाड़ली एक स्टारकिड होने की वजह से वैसे तो अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती हैं, लेकिन बीते काफी समय से वो अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. सुहाना जल्द ही जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ से एक्टिंग वर्ल्ड में डेब्यू करने जा रही हैं. ऐसे में फैन्स किंग खान की लाड़ली के बारे में ज्यादा से ज्यादा चीजें जानने को बेताब हैं. इस बीच हाल ही में सुहाना ने अपने रिलेशनशिप पर खुलकर बात करते हुए बताया है कि अगर उनके बॉयफ्रेंड ने उन्हें धोखा दिया तो वो क्या करेंगी?

आपको बता दें कि बीते कुछ समय से सुहाना खान का नाम सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा से जुड़ रहा है, जो ‘द आर्चीज’ से सुहाना खान के साथ बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. अब इन खबरों में कितनी सच्चाई है यह तो हम नहीं जानते हैं, लेकिन सुहाना ने हाल ही में बताया कि अगर उनके बॉयफ्रेंड ने उन्हें चीट किया तो उनका क्या एक्शन होगा? यह भी पढ़ें: जब स्किन कलर को लेकर ट्रोल करने वालों पर भड़की थीं सुहाना खान, स्टार किड ने ट्रोलर्स को दिया था यह जवाब (When got Angry on people who Trolled for Her Skin Colour, Star Kid Gave This Answer to Trollers)

सुहाना खान जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ में विरॉनिका का किरदार निभा रही हैं, उन्होंने अपने रील लाइफ कैरेक्टर और रियल लाइफ पर्सनैलिटी के बीच तुलना करते हुए बताया कि वो असल ज़िंदगी में विरॉनिका जैसी बिल्कुल भी नहीं हैं.

अपने किरदार और रिलेशनशिप को लेकर सुहाना ने कहा कि विरॉनिका के पास उन लड़कों की लिस्ट है जो उसके प्यार में पागल हैं और वो भी उनसे चैट करेगी, लेकिन असल ज़िंदगी में वो अपने किरदार से बिल्कुल अलग हैं.

सुहाना ने कहा कि मैं विरॉनिका जैसी नहीं हूं. अगर रियल लाइफ में मेरे साथ ऐसा होगा तो मैं उसे छोड़ दूंगीं. उन्होंने कहा कि उन्हें वन वुमन मैन पसंद हैं और वो रिलेशनशिप में लॉयल्टी पसंद करती हैं. ऐसे में अगर उन्होंने कभी अपने बॉयफ्रेंड को चीट करते हुए पकड़ लिया तो उसे हमेशा के लिए छोड़ देंगी. यह भी पढ़ें: नीसा देवगन से लेकर सुहाना खान तक, अक्सर ट्रोल्स के निशाने पर रहते हैं बॉलीवुड के ये फेमस स्टारकिड्स (From Nysa Devgan to Suhana Khan, These Famous Bollywood Starkids are often Targeted by Trolls)

गौरतलब है कि काफी समय से सुहाना खान और अगस्त्य नंदा के लिंकअप की खबरें सामने आ रही हैं. फिल्म में दोनों साथ नज़र आएंगे. उनके अलावा जान्हवी कपूर की छोटी बहन खुशी कपूर भी इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. आपको बता दें कि यह फिल्म 7 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होगी.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कहानी- अपने-अपने दायरे (Short Story- Apne Apne Dayare)

पल भर के लिए अपने दुर्भाग्य पर ठगी-सी रह गई अंचला और अगले ही क्षण…

December 2, 2023

सुरेल गायिका ‘सुनिधि चौहान’ हिच्या ‘मन हे गुंतले’ गाण्याला प्रेक्षकांचा भरभरून प्रतिसाद! (Bollywood Singer Sunidhi Chauhan Recorded Chhapa Kata Marathi Movie Man He Guntale Song)

नुकताच आलेल्या "आटा पिटा" गाण्याने महाराष्ट्रात धुरळा उडवला होता. त्या गाण्याला आपले मधुर स्वर देणारी…

December 2, 2023

थ्री इडियट्समधील चतुरओमी वैद्य आता मराठी चित्रपटात आईच्या गावात मराठीत बोलद्वारे दिग्दर्शक व नायकाच्या भूमिकेत (3 Idiots’ Fame  ‘Chatur’ Omi Vaidya Makes His Debut As A Director With Marathi Film)

थ्री इडियट्स या ब्लॉकबस्टर बॉलीवूड चित्रपटातील चतुर रामलिंगम उर्फ सायलेन्सरची भूमिका साकारणाऱ्या ओमी वैद्यने प्रेक्षकांचे…

December 2, 2023

कंगना लढवणार लोकसभा निवडणूक? ‘आप’ कडूनही परिणीतीच्या नावाचा विचार सुरु (Will Kangana contest the Lok Sabha elections? ‘Aap’ is also thinking of Parineeti’s name)

बॉलिवूड क्वीन कंगना रणौत निवडणूकीत उतरणार असल्याची चर्चा सध्या सतत रंगत आहे. पण यावर आता…

December 2, 2023
© Merisaheli