सुहाना खान इन दिनों अपने पिता शाहरुख़ खान से भी ज़्यादा चर्चा में रहती हैं. इसकी एक वजह तो ये है कि वो हो चुकी…
सुहाना खान इन दिनों अपने पिता शाहरुख़ खान से भी ज़्यादा चर्चा में रहती हैं. इसकी एक वजह तो ये है कि वो हो चुकी हैं बेहद ग्लैमरस और वो हमेशा सोशल मीडिया के ज़रिए हमेशा रहती हैं फैंस से कनेक्टेड. उनकी इंस्टाग्राम पर फ़ैन फ़ॉलोइंग भी अच्छी ख़ासी है. सुहाना अपनी लेटेस्ट पिक्स भी शेयर करती रहती हैं और हाल ही में सुहाना ने एक मिरर सेल्फी पोस्ट की है जो ख़ास तौर से सुर्खियाँ बटोर रही है, यही वजह है कि ये तस्वीर हो चुकी है वायरल!
इस तस्वीर की ख़ासियत ये है कि इसमें सुहाना का बदला हुआ लुक नज़र आ रहा है जिसमें उनके मेकअप स्किल्स का बहुत बड़ा हाथ है. जी हां, इस तस्वीर में सुहाना का मेकअप स्किल साफ़ दिखाई दे रहा है और लोग उनके राइट मेकअप की तारीफ़ भी कर रहे हैं.
सुहाना ने न्यूड मेकअप किया है. उनका लिप कलर न्यूड है, उनकी स्किन ग्लो कर रही है, उन्होंने सीधी मांग निकालकर बालों को पीछे बांधा है, ईयर रिंग्स भी छोटी गोल्डन बाली है, कुल मिलाकर वाइट टॉप में उनका पूरा लुक ग्लैमरस होने के बावजूद काफ़ी सटल और क्लासी लग रहा है.
सुहाना की इन दिनों लगभग हर तस्वीर ही वायरल हो रही है, सुहाना हाल ही में परिवार के साथ कुछ समय बिताकर न्यूयॉर्क गई हैं अपनी फिल्म मेकिंग की पढ़ाई के लिए. शाहरुख़ खान ने भी पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि सुहाना एक्टिंग में करियर बनाएगी, लेकिन उससे पहले उसे 3-4 साल एक्टिंग सीखनी पड़ेगी! भले ही लोग ये महसूस करते हों कि मेरे बच्चे अब बड़े हो गए और उनको इंडस्ट्री में आना चाहिए लेकिन अभी ये सही वक़्त नहीं है. उसके लिए उनको पहले तैयारी करनी होगी.
बात सुहाना के दिन ब दिन ग्लैमरस होने की करें तो ये तस्वीरें गवाह हैं कि वो वाक़ई काफ़ी क्लासी हो गई हैं.
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)
‘डांस दीवाने 3’(Dance Deewane 3) के जज और बॉलीवुड के जाने माने कोरियोग्राफर तुषार कालिया…
विवाह के बाद पहला अवसर था, जब सुनील ने मुझसे ऐसा व्यवहार किया था. करवट…
टीवी की क्वीन एकता कपूर का लोकप्रिय शो 'नागिन 6' इन दिनों दर्शकों का भरपूर…
'बिग बॉस ओटीटी' फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) अक्सर अपने अजीबो-गरीब फैशन सेंस को लेकर…
सिंबा नागपाल (Simba Nagpal) आज एक पहचान बना चुके हैं और न सिर्फ़ अपने काम…
हर कोई जानता है कि हेमा मालिनी (Hema Malini) कितनी कृष्ण भक्त हैं. अक्सर मुंबई…