लघुकथा- सूखे पत्तों का महत्व (Short Story- Sukhe Patto Ka Mahtav)

शिष्यों की सहायता करने के लिए उसने एक बूढ़ी स्त्री का पता बताया, जो रोज़ जंगल में पत्ते बीनने जाया करती थी.
परन्तु काम वहां भी नहीं बना. वह वृद्धा पत्तों को अलग-अलग छांट कर उनसे औषधियां बनाया करती थी.

गुरुकुल में शिक्षा समाप्त होने पर तीन शिष्यों ने अपने गुरुजी से गुरुदक्षिणा बताने की विनती की. गुरु ने एक थैला भर सूखे पत्ते लाने को कहा. शिष्यों को लगा कि यह तो बहुत सरल काम है और वह जंगल की ओर चल दिए जहां हर ओर सूखे पत्ते बिखरे रहते हैं. पर उस समय वहां ज़मीन साफ़ थी. वह परेशान खड़े थे कि उन्हें वहां एक किसान आता दिखाई दिया. पूछने पर उसने बताया कि सुबह ही सब पत्तों को इकट्ठा कर उसने ईंधन के तौर पर प्रयोग कर लिया है.
तब वह तीनों पास के एक गांव में सूखे पत्तों की तलाश में पहुंचे. वहां भी सूखे पत्ते नहीं दिखे. इतने में एक व्यापारी मिला. उसने बताया कि उन सूखे पत्तों से दोने बनाकर वह बाज़ार में बेच आया है.


शिष्यों की सहायता करने के लिए उसने एक बूढ़ी स्त्री का पता बताया, जो रोज़ जंगल में पत्ते बीनने जाया करती थी.
परन्तु काम वहां भी नहीं बना. वह वृद्धा पत्तों को अलग-अलग छांट कर उनसे औषधियां बनाया करती थी.


यह भी पढ़ें: ज्ञानी होने का दावा (Gyani Hone Ka Dawa)

खाली हाथ और निराश- शिष्य गुरुजी के पास लौटे, तो गुरुजी ने पूछा, “ले आए सूखे पत्ते?”
“हमने तो सोचा था कि यह बहुत सरल काम है. नहीं जानते थे कि वह भी इतने उपयोगी होते हैं?” शिष्यों ने कहा.
गुरुजी ने कहा, “जब यह सर्वत्र सुलभ पत्ते भी व्यर्थ नहीं होते, तो हम कैसे किसी वस्तु या व्यक्ति को महत्वहीन मान उसका तिरस्कार कर सकते हैं?
इस सृष्टि में चींटी से लेकर हाथी तक और तलवार से लेकर सुई तक सब का अपना-अपना महत्व है.

उषा वधवा

अधिक शॉर्ट स्टोरीज के लिए यहाँ क्लिक करें – SHORT STORIES

Photo Courtesy: Freepik

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

अक्षम्य (Short Story: Ashamya)

अर्चना पाटील मी केला तो व्यभिचार, तर मग अर्जुनने नवरा म्हणून ज्या गोष्टी केल्या, त्या…

April 19, 2024

मराठीतील विक्रमी चित्रपट ‘माहेरची साडी’चे निर्माते विजय कोंडके यांचा ३४ वर्षानंतर नवा चित्रपट ‘लेक असावी तर अशी’ (‘Lek Asavi Tar Ashi’ Is New Film Of Producer- Director Vijay Kondke : His Comeback After 34 Years Of Blockbuster Film ‘Maherchi Sadi’)

मोठमोठ्या कलाकारांना एकत्र घेऊन चांगल्या दर्जाचा सिनेमा बनवणं हे निर्माता दिग्दर्शकांसाठी मोठं आव्हान असतं. काही…

April 18, 2024

‘मन धागा धागा जोडते नवा’ मालिकेत स्मिता तांबेची वकिलाच्या भूमिकेत एन्ट्री (Actress Smita Tambe Enters As A Lawyer In “Man Dhaga Dhaga Jodte Nava” Serial)

स्टार प्रवाहवरील ‘मन धागा धागा जोडते नवा’ मालिकेत सार्थक-आनंदीचं नातं अतिशय नाजूक वळणावर आहे. काही…

April 18, 2024
© Merisaheli