Categories: FILMEntertainment

अब भारत के एथलीट्स की अगुवाई करेंगे सोनू सूद, बने ओलंपिक मूवमेंट के ब्रांड एम्बेसडर (Sonu Sood Will Now Lead The Athletes Of India, Become The Brand Ambassador Of The Olympic Movement)

भारत देश के रियल हीरो के तौर पर उभरे बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) अब भारत के एथलीट्स की अगुवाई करते नज़र आएंगे. सोनू के सानिध्य में एथलीट्स का मनोबल अब और ज्यादा बढ़ जाएगा. सोनू सूद (Sonu Sood) ने खुद ही इस बात का अनाउंसमेंट करते हुए कहा है कि, वो अब ओलंपिक विश्व शीतकालीन खेलों (Special Olympic World Winter Games)  में भारतीय टीम का हिस्सा बनने जा रहे हैं. 

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

सोनू सूद (Sonu Sood) अपने इस नए रोल को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. उन्होंने कहा कि, “आज का दिन बहुत ही ज्यादा खास है. मैं इस गेम का अहम हिस्सा बनकर बहुत ज्यादा खुश हूं. इसके लिए मैं अपने आप को काफी खुशनसीब मान रहा हूं.” ये भी पढ़ें : Bigg Boss OTT : न्यूड योगा करने के लिए मिला था ऑफर, एक्स कंटेस्टेंट विवेक मिश्रा ने किया कंफर्म (Bigg Boss OTT : Was Offered To Do Nude Yoga, Ex-Contestant Vivek Mishra Confirmed)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

अपने इस रियल लाइफ के इतने बड़े गौरवान्वित किरदार को पाने के बाद सोनू ने सभी स्पेशल एथलीट से खासतौर पर बातचीत की. उनके हर सवाल का सोनू ने बड़ी ही विनम्रता से जवाब दिया. बता दें कि यहां सोनू सूद (Sonu Sood) का रोल एक ब्रांड एम्बेसडर का होगा. वो देश की स्पेशल एथलीट टीम को लीड करेंगे, क्योंकि वर्ल्ड विंटर गेम्स में देश का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं सोनू सूद.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

सोनू सूद (Sonu Sood) ने कहा कि, “मैं खुद को बहुत खुशनसीब मानता हूं कि मैं अपनी टीम के साथ स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स का हिस्सा बनूंगा. मैं अपने एथलीटों का हौसला बढ़ाऊंगा ताकि वो अपना बेस्ट दे पाएं और हमेशा उनको सपोर्ट करता रहूंगा. उनके सपोर्ट को लेकर मेरी गूंज भारत तक आएगी.” ये भी पढ़ें : Raj Kundra Case : राज कुंद्रा की बढ़ी मुश्किल, एप से मिली 51 अश्लील फिल्में, शिल्पा शेट्टी पर भी गहराया शक (Raj Kundra Case: Raj Kundra’s Troubles Increased, 51 porn Movies Found From The App, Doubts Also Deepened On Shilpa Shetty)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जानकारी हो कि ये गेम्स हर दो साल में ऑर्गेनाइज किए जाते हैं. अब जो इसका अगला एडिशन होगा, वो जनवरी 22-28, 2022 को होगा. सोनू सूद (Sonu Sood) का इसमे स्वागत करते हुए चेयरपर्सन डॉक्टर मल्लिका ने कहा, “सोनू सूद ने स्पेशल ओलंपिक परिवार में शामिल होने के हमारे निमंत्रण को स्वीकार कर लिया, इसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करना चाहता हूं. भारते की मूवमेंट को एक अलग डायरेक्शन पर ले जाने में सोनू सूद का काफी महत्वपूर्ण योगदान होगा.” ये भी पढ़ें : तो इसलिए अब सोनू निगम नहीं करते सिंगिंग रियलिटी शो को जज, बोले-“मुझे कोई नहीं बताएगा कि मुझे कैसा बर्ताव करना है ” (So That’s Why Now Sonu Nigam Does Not Judge The Singing Reality Show, Said – “No One Will Tell Me How To Behave”)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

हाल ही में सोनू सूद ने अपना 48वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है. इस दौरान उन्हें हर किसी ने बधाई दी. उनके लिए जिस कदर लोगों के दिलों में प्यार और अपनापन है उसे कहने की जरूरत नहीं. उन्हें जन्मदिन की बधाई देने के लिए उनके घर पर चाहने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. सोनू ने अपने किसी भी चाहने वालों का दिल नहीं तोड़ा. हर किसी के तोहफे को उन्होंने सच्चे दिल से एक्सेप्ट किया. 

Meri Saheli Team

Recent Posts

10 Money Errors to Escape

In our bid to build our savings, we often end up making foolish mistakes. Raghvendra…

February 13, 2025

कहानी- इंद्रधनुष… (Short Story- Indradhanush…)

सुरभि को सहसा अपने कानों पर विश्वास नहीं हुआ. क्या दुनिया में ऐसा सुलझा हुआ…

February 12, 2025

सुबोध भावे आणि मानसी नाईक यांच्या ‘सकाळ तर होऊ द्या’ चित्रपटाची घोषणा! मध्यप्रदेशात शूटिंगला सुरुवात ( Subodh Bhave And Mansi Naik Starar Sakal Tar Hou De New Film Announcement )

मराठी चित्रपटसृष्टीचा विस्तार दिवसेंदिवस वाढत आहे. विषय, मांडणी आणि शीर्षक यामुळे मराठी चित्रपट जगभरातील प्रेक्षकांना…

February 12, 2025
© Merisaheli