Entertainment

ओडिशा के जगन्नाथ मंदिर पहुंचे सनी देओल के ऑनस्क्रीन बेटे, भगवान की भक्ति में लीन नजर आए एक्टर उत्कर्ष शर्मा (Sunny Deol’s Onscreen Son Reached Jagannath Temple in Odisha, Actor Utkarsh Sharma Was Seen Engrossed in Devotion of God)

ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर’ (Gadar) में सनी देओल (Sunny Deol) द्वारा निभाए गए तारा सिंह (Tara Singh) के किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया था, जबकि उत्कर्ष शर्मा (Utkarsh Sharma) ने उनके बेटे जीते की भूमिका निभाई थी. इसमें कोई दो राय नहीं है कि उत्कर्ष शर्मा एक बेहतरीन एक्टर हैं, लेकिन इन दिनों वो भगवान की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं. दरअसल, भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए एक्टर ओडिशा के जगन्नाथ मंदिर पहुंचे, जहां से एक्टर की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं.

फिल्म ‘गदर’ के एक्टर और डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा जल्द ही फिल्म ‘वनवास’ में नजर आएंगे, जिसकी सफलता की कामना करते हुए एक्टर भगवान जगन्नाथ के दरबार पहुंचे. पुरी के जगन्नाथ मंदिर पहुंचने के बाद एक्टर ने भगवान जगन्नाथ से आशीर्वाद लिया. यह भी पढ़ें: ‘गदर’ में सनी देओल के बेटे जीते का रोल करने के लिए तैयार नहीं थे उत्कर्ष शर्मा, फिर ऐसे हुए राज़ी (Utkarsh Sharma was not ready to play Sunny Deol’s son Jeete in ‘Gadar’, Know How He Agreed)

एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कई पोस्ट भी शेयर किए हैं और उन्होंने इंस्टा स्टोरीज के जरिए भी जगन्नाथ मंदिर जाने की खुशी फैन्स के साथ शेयर की है. तस्वीरों में जहां मंदिर के बाहर एक्टर हाथ जोड़े हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं स्टोरी सेक्शन में उन्होंने ओडिशा की ओर उड़ान भरने की खुशी भी जाहिर की है. एक तस्वीर में एक्टर अपनी मां और बहन के साथ कैमरे के लिए पोज करते दिख रहे हैं.

एक्टर की तस्वीरों पर लोगों ने जमकर प्यार लुटाया है. एक यूजर ने लिखा है- ‘सर आप पुरी की यात्रा कर लिए, अच्छा है सर, जय जगन्नाथ.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- ‘उस समय गदर 2 ने गदर मचाया था, अब वनवास गदर मचाएगा’, जबकि तीसरे यूजर ने लिखा है- ‘ओडिशा में आपका स्वागत है…’

आपको बता दें कि उत्कर्ष शर्मा ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने फिल्मी करियर की शुरुआत सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ से की थी. फिल्म में उन्होंने सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे का किरदार निभाया था. इसके बाद उन्हें फिल्म ‘जीनियस’ में देखा गया, जिसका डायरेक्शन भी उनके पिता अनिल शर्मा ने ही किया था. यह भी पढ़ें: जवान हो गया है ‘गदर’ का छोटा सा बच्चा, उत्कर्ष शर्मा ने निभाया था सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे का किरदार (Little Boy of ‘Gadar’ Has Become Young, Utkarsh Sharma Played Role of Sunny Deol and Ameesha Patel’s Son)

बहरहाल, वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर जल्द ही फिल्म ‘वनवास’ में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ नाना पाटेकर भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म की शूटिंग वाराणसी के अलावा देश के कई हिस्सों में हुई है. फिल्म ‘वनवास’ का निर्देशन और लेखन भी उनके पिता अनिल शर्मा ने ही किया है. यह फिल्म 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

ग़ज़ल- तुम्हारे प्यार के होने की कहानी… (Poem- Tumhare Pyar Ke Hone Ki Kahani…)

ये धड़कनें भी अजीब हैंकभी-कभी बेवजह धड़कती हैंसांस लेने के लिएदिल पूछता हैजब तुम नहीं…

November 19, 2024

कहानी- मां की सीख (Short Story- Maa Ki Seekh)

राजेश मां की बातें सुन कर आश्चर्य एवं आक्रोश से कह उठा, "मां, कई वर्षो…

November 19, 2024

लेक आणि जावयाच्या पहिल्या लग्नाच्या वाढदिवसा निमित्ताने परिणीताची आई रीना चोप्रा यांनी भेट केलं स्वतः रेखाटलेलं सुंदर चित्र (Parineeti Chopra And Raghav Get Special Anniversary Gift From Her Mom Reena, And It’s ‘Hand-Painted’)

अभिनेत्री परिणीती चोप्राचं गेल्यावर्षी २४ सप्टेंबरला आम आदमी पक्षाचे खासदार राघव चड्ढा यांच्याबरोबर लग्न झालं.…

November 19, 2024

असित मोदीसोबतच्या भांडणांच्या चर्चांवर जेठालालने सोडलं मौन(Jethalal Dilip Joshi Holds Producer Asit Modi’s Collar In Massive Fight, Threatened Producer To Leave The Show, Now Jethalal Reveals The Truth)

टेलिव्हिजनचा सर्वात लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चष्मा' हा बऱ्याच काळापासून सर्वांचा आवडता शो…

November 19, 2024

जागतिक टेलिव्हिजन डेच्या निम्मिताने, मेघा धाडेने पत्रातून मानले टीव्हीचे आभार (Megha Dhade Write Letter for World Televsion Day)

जागतिक टेलिव्हिजन डेच्या निम्मिताने 'सावळ्याची जणू सावली' मालिकेत भैरवीची भूमिका गाजवत असेलेली अभिनेत्री मेघा धाडेने…

November 19, 2024
© Merisaheli