Entertainment

ओडिशा के जगन्नाथ मंदिर पहुंचे सनी देओल के ऑनस्क्रीन बेटे, भगवान की भक्ति में लीन नजर आए एक्टर उत्कर्ष शर्मा (Sunny Deol’s Onscreen Son Reached Jagannath Temple in Odisha, Actor Utkarsh Sharma Was Seen Engrossed in Devotion of God)

ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर’ (Gadar) में सनी देओल (Sunny Deol) द्वारा निभाए गए तारा सिंह (Tara Singh) के किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया था, जबकि उत्कर्ष शर्मा (Utkarsh Sharma) ने उनके बेटे जीते की भूमिका निभाई थी. इसमें कोई दो राय नहीं है कि उत्कर्ष शर्मा एक बेहतरीन एक्टर हैं, लेकिन इन दिनों वो भगवान की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं. दरअसल, भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए एक्टर ओडिशा के जगन्नाथ मंदिर पहुंचे, जहां से एक्टर की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं.

फिल्म ‘गदर’ के एक्टर और डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा जल्द ही फिल्म ‘वनवास’ में नजर आएंगे, जिसकी सफलता की कामना करते हुए एक्टर भगवान जगन्नाथ के दरबार पहुंचे. पुरी के जगन्नाथ मंदिर पहुंचने के बाद एक्टर ने भगवान जगन्नाथ से आशीर्वाद लिया. यह भी पढ़ें: ‘गदर’ में सनी देओल के बेटे जीते का रोल करने के लिए तैयार नहीं थे उत्कर्ष शर्मा, फिर ऐसे हुए राज़ी (Utkarsh Sharma was not ready to play Sunny Deol’s son Jeete in ‘Gadar’, Know How He Agreed)

एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कई पोस्ट भी शेयर किए हैं और उन्होंने इंस्टा स्टोरीज के जरिए भी जगन्नाथ मंदिर जाने की खुशी फैन्स के साथ शेयर की है. तस्वीरों में जहां मंदिर के बाहर एक्टर हाथ जोड़े हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं स्टोरी सेक्शन में उन्होंने ओडिशा की ओर उड़ान भरने की खुशी भी जाहिर की है. एक तस्वीर में एक्टर अपनी मां और बहन के साथ कैमरे के लिए पोज करते दिख रहे हैं.

एक्टर की तस्वीरों पर लोगों ने जमकर प्यार लुटाया है. एक यूजर ने लिखा है- ‘सर आप पुरी की यात्रा कर लिए, अच्छा है सर, जय जगन्नाथ.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- ‘उस समय गदर 2 ने गदर मचाया था, अब वनवास गदर मचाएगा’, जबकि तीसरे यूजर ने लिखा है- ‘ओडिशा में आपका स्वागत है…’

आपको बता दें कि उत्कर्ष शर्मा ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने फिल्मी करियर की शुरुआत सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ से की थी. फिल्म में उन्होंने सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे का किरदार निभाया था. इसके बाद उन्हें फिल्म ‘जीनियस’ में देखा गया, जिसका डायरेक्शन भी उनके पिता अनिल शर्मा ने ही किया था. यह भी पढ़ें: जवान हो गया है ‘गदर’ का छोटा सा बच्चा, उत्कर्ष शर्मा ने निभाया था सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे का किरदार (Little Boy of ‘Gadar’ Has Become Young, Utkarsh Sharma Played Role of Sunny Deol and Ameesha Patel’s Son)

बहरहाल, वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर जल्द ही फिल्म ‘वनवास’ में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ नाना पाटेकर भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म की शूटिंग वाराणसी के अलावा देश के कई हिस्सों में हुई है. फिल्म ‘वनवास’ का निर्देशन और लेखन भी उनके पिता अनिल शर्मा ने ही किया है. यह फिल्म 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli